WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के मूड में हैं तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त को WhatsApp में Blank Message Send कर सकते हैं. व्हाट्सप्प एक ऐसा सोशल मीडिया एप है जिसको सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे
whatsapp par blank message send kaise kare

इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए आये दिन इससे जुड़े टिप्स और ट्रिक्स सामने आते रहते हैं. व्हाट्सप्प की टीम भी अपने यूजर का इस एप में इनट्रस्ट बनाये रखने के लिए नए नए फीचर लांच करती रहती है. जैसे हालही में व्हाट्सप्प में स्टीकर का फीचर लांच किया गया है जिससे आप अपने फोटो का स्टीकर बना यूज़ अपने फ्रेंड को Send कर सकते हैं.

वैसे आज हम जिस Blank Message फीचर के बारे में बताने जा रहे है वह अभी तक व्हात्सप्प में लांच नहीं हुआ है ऐसे में आप अपने दोस्त को इस फीचर के जरिये चौंका सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि WhatsApp को साल 2009 में लांच किया गया था. इस एप को Jan Koum और Brian Acton नाम के दो दोस्तों ने मिलकर बनाया था दोनों साथ में नौकरी करते थे इस बीच इनको इस एप को बनाने का आईडिया आया. इनका यह आईडिया देखते ही देखते सक्सेसफुल हो गया है.

यह बहुत कम समय में काफी पॉपुलर हो गया था इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने WhatsApp को साल 2014 में खरीद लिया था. साल 2014 के बाद WhatsApp अब फेसबुक का हिस्सा बन गया है अब इसका ज्यादातर काम फेसबुक की टीम भी संभाल रही है.

बहुत से लोग जानना चाहते है कि इस एप का मालिक कौन है तो आपको बता दे कि पहले इस एप के मालिक Jan Koum और Brian Acton हुआ करते थे लेकिन फेसबुक से डील होने के बाद अब इस एप के मालिक फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग बन गए हैं. अब WhatsApp से जितना भी पैसा कमाया जा रहा है वह सभी फेसबुक के मालिक के पास जा रहा है.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

इस एप से जुड़ी कई ट्रिक्स हैं जो कई मौको पर बहुत काम आती हैं इस ट्रिक्स का इस्तेमाल यूजर अपने दोस्तों को सरप्राइज देने के लिए कर सकता है. आज हम जिस एप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम EmptyWhats है. इस एप को अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक ऐसा एप है जिसकी मदद से यूजर अपने किसी भी दोस्त को Blank Message Send कर सकता है.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

अगर आप WhatsApp यूज़ करते हैं तो आपको पता ही होगा कि फिलहाल इस एप में Blank Message भेजने का कोई फीचर मौजूद नहीं है. ऐसे में अगर आप किसी को खाली मैसेज भेजते हैं तो वह भी चौक जायेगा वह भी जानने की कोशिश करेगा कि आपने Blank यानी खाली मैसेज कैसे भेजा है.

EmptyWhats से WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

यह काफी कमाल का एप है इसे उपयोग करना काफी आसान है इस एप को कितना पसंद किया जा रहा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है प्लेस्टोर में इसको 4.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा इस एप का साइज़ लगभग 2 MB इसका मतलब यह आपके फोन के ज्यादा स्पेस नहीं लेगा. तो इसको कैसे उपयोग करना है चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं.

1. सबसे पहले इस EmptyWhats एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टाल कर ले.

2. इसका होमपेज आपको नीचे दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा आपको सबसे नीचे रेड कलर के आइकॉन पर क्लिक करना है.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

3. इस आइकॉन पर क्लिक करते ही तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

4. इन आइकॉन में से किसी एक पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp ओपन हो जायेगा.

5. अब आप जिस भी व्यक्ति को Blank Message Send करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

6. अब चैट बॉक्स में जाकर मैसेज Send कर दे इस चैट बॉक्स में आपको कुछ भी नहीं लिखना है.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

7. इसके बाद आपका खाली मैसेज सक्सेसफुली Send हो जायेगा.

WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp पर Blank Message कैसे भेजे इसका तरीका काफी आसान है सबसे पहले आपको EmptyWhats नाम की एप इंस्टाल करना होता है इस एप से आप किसी को भी खाली मैसेज भेज सकते हैं. इस एप का साइज़ भी बहुत कम है ऐसे में यह एप आपके फोन का ज्यादा स्पेस नहीं लेगा. इसको कैसे उपयोग करना है इसका तरीका आप इस पोस्ट में जान गए होंगे. तो इस तरह आप बड़ी आसानी से WhatsApp में Blank Message Send कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleपावर बैंक असली है या नकली कैसे पता करें
Next articleकॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here