WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं 10 सेकंड में

इस लेख में जानेंगे WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं जैसा कि हम सभी जानते हैं व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला मैसेंजर ऐप है जिसे फेसबुक कंट्रोल करता है। आज के समय शायद ही ऐसा कोई इंटरनेट यूजर होगा जो इसके बारे में न जानता होगा। चूँकि इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है ऐसे में ज्यादातर यूजर अपने दोस्त से चैट करने के लिए WhatsApp का ही उपयोग करते हैं। वैसे आज का टॉपिक Full Photo या दप लगाने के बारे में है अगर आप भी अपने व्हाट्सएप में अक्सर DP चेंज करते रहते हैं तो आपने इसके क्रॉप करने की समस्या अवश्य देखी होगी।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं

जब भी हम अपने मोबाइल के कैमरे से कोई फोटो क्लिक करते हैं तो वह अक्सर वर्टीकल मोड में होती है जबकि WhatsApp में प्रोफाइल फोटो स्क्वायर शेप को सपोर्ट करती है। ऐसे में अपनी पिक्चर को प्रोफाइल में लगाने से पहले उसे क्रॉप करना पड़ता है। जिससे इमेज का कुछ हिस्सा कट जाता है और हम चाहकर भी अपने प्रोफाइल में Full DP नहीं लगा पाते हैं। फिलहाल तो WhatsApp में आपको इसका फीचर नहीं मिलता है लेकिन अगर आप पूरी Photo लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अन्य एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं

यहाँ हम जिस ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम WhatsCrop है जिसे खासकर WhatsApp पर फुल डीपी लगाने के लिए बनाया गया है। यह ऐप आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेगा अगर आप इसे अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।

गूगल प्ले स्टोर में अब तक इसे 5 मिलियन से अधिक लोग इंस्टाल कर चुके हैं साथ ही यूजर द्वारा इसे 4.3 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। यदि आप भी अपने व्हाट्सएप में फुल दप लगाना चाहते हैं तो आपके लिए WhatsCrop नाम की यह ऐप उपयोगी साबित होगी तो इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं चलिए जानते हैं।

1. WhatsApp पर Full DP लगाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में whatscrop ऐप इंस्टाल करें।

2. जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसका होमपेज नीचे दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा आपको इसमें सबसे पहले अपना फोटो सेलेक्ट करना है इसके लिए इमेज के आइकॉन पर क्लिक करें।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं

3. इसके बाद आपके मोबाइल फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी आप जिस भी इमेज की Full DP लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करले।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं

4. अब आपको नीचे दिए गए क्रॉप के आइकॉन पर क्लिक करके Fit To Square पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपने फोटो को मनचाहा एडजस्ट कर सकते हैं।

5. इतना करते ही आपको सेंड के आइकॉन पर क्लिक करना है जिससे एक एड आयेगा जिसे क्लोज करने के बाद आपका फोटो फुल डीपी में बदल जायेगा और आपका WhatsApp ओपन हो जायेगा Done पर क्लिक करते ही सफलतापूर्वक आपका फुल इमेज प्रोफाइल में लग जायेगा।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं

इस तरह आप बहुत आसानी से अपने किसी भी पिक्चर को प्रोफाइल में फुल DP के तौर पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको whatscrop नाम की एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी जो आपको आसानी से फ्री में गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगी।

तो अब आप जान गए होंगे WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं जब भी आप डायरेक्ट किसी फोटो को व्हाट्सएप की प्रोफाइल में लगाते हैं तो आप क्रॉप करने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे इमेज का कुछ पार्ट कट जाता है लेकिन अगर आप whatscrop एप्लीकेशन से अपनी फोटो को स्क्वायर में फिट करके लगाते है तो आप बिना क्रॉप किये WhatsApp पर अपनी फुल डीपी लगा सकते हैं। और यह कितना आसान है आपको इस पोस्ट के जरिये पता चल गया होगा।

ये भी पढ़े –

Previous articleरेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है कारण जानिये
Next articleपरमाणु बम का आविष्कार किसने किया और कब किया था
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here