WhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye अगर आप भी व्हाट्सएप पर ब्लू टिक हटाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। वैसे वर्तमान समय की बात करे यह एप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला मैसेंजर एप बन गया है इसमें हर दिन करोड़ो मैसेज सेंड और रिसीव किये जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस एप को साल 2009 में लांच किया गया था इसने बहुत समय में अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने व्हाट्सएप को साल 2014 में खरीद लिया था इस तरह अब WhatsApp फेसबुक के अधीन है। इसमें अब जितने भी बड़े फैसले लिए जाते हैं वह फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग लेते हैं।
फेसबुक और WhatsApp के बीच यह डील 19 फरवरी 2014 को हुई थी जिसमें फेसबुक ने इस व्हाट्सएप के मालिक को लगभग 19.3 मिलियन US डॉलर दिए थे। उस समय यह संसार की सबसे बड़ी डील थी खैर आज का विषय Blue Tick को लेकर है जिसके बारे में हम आपको Whatsapp में Blue Tick को Disable कैसे करें विस्तार से बताएँगे।
व्हाट्सएप में काफी ऐसे फीचर हैं जो इसे बाकि सोशल एप से अलग बनाते हैं इसमें आप ब्लू टिक को भी अपने हिसाब से मॉडिफाइड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप पर ब्लू टिक कैसे छुपाए उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।
व्हाट्सएप में ब्लू टिक कैसे हटाएं
यह एप अपने यूजर का अनुभव और भी अच्छा करने के लिए आये दिन नए नए फीचर लांच करता रहता है. हालही में WhatsApp कंपनी ने स्टीकर का फीचर लांच किया है जिसकी मदद से आप अपने खुद के फोटो का स्टीकर बनाकर अपने फ्रेंड को सेंड कर सकते हैं।
यह फीचर लोगो को काफी पसंद आ रहा है कुछ समय पहले इस कंपनी ने Blue Tick फीचर पेश किया था जिसके तहत अगर आपके सेंड किये गए मैसेज को अगर आपका फ्रेंड पढ़ लेता है या फिर देख लेता है तो मैसेज के नीचे Blue Tick का आइकॉन नजर आता है।
वैसे तो यह फीचर काफी अच्छा है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे यूजर्स है जिनको यह फीचर पसंद नहीं आ रहा है कई लोग ऐसे होते हैं जो नहीं चाहते कि उनके पढ़े हुए मैसेज को कोई देखे। मतलब अगर कोई यूजर किसी मैसेज को पढ़कर जवाब नहीं देना चाहता है तो भी या Blue Tick आ जाता है।
ऐसे में कई लोग चाहते हैं कि उनका यह Blue Tick किसी को न दिखे लेकिन क्या आपको पता है आप इस ब्लू टिक को भी रिमूव कर सकते हैं। यहाँ हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं तो इस Blue Tick को हटाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है इसके बाद चैट वाले सेक्शन में जाना है जैसा इमेज में दिखाई दे रहा है यहाँ आपको राईट साइड थ्री डॉट का आइकॉन दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है
2. जैसे ही आप थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे आपको नीचे सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको सेटिंग पर क्लिक करना है आप इमेज में देख सकते हैं।
3. सेटिंग में जाने के बाद Account पर क्लिक करे यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे ऊपर Privacy पर क्लिक करना है।
4. Privacy पर क्लिक करते ही आपकी प्राइवेसी से जुड़ी सारी सेटिंग आ जाएँगी।
5. WhatsApp से Blue Tick को Hide करने के लिए आपको इस पेज को नीचे करना है यहाँ आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखेगा जो कि पहले से ऑन रहेगा इसे आपको ऑफ कर देना है।
इस सेटिंग ऑफ करने के बाद आपके मैसेज की Blue Tick किसी को दिखाई नहीं देगी इस तरह आप बड़ी आसानी से Blue Tick को छुपा सकते हैं इससे किसी को पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।
ये भी पढ़े
- व्हाट्सएप का मालिक कौन है यह किस देश का एप है
- भारत के सबसे अमीर राज्य कौन कौन से है
- Airtel, BSNL, Idea को Jio में Port कैसे करे
- Gas Subsidy कैसे चेक करे मिल रही है या नहीं
व्हाट्सएप में ब्लू टिक हटाने के नुकसान
हर सिक्के के दो पहलु होते हैं जैसे अगर आप अपने व्हाट्सएप में ब्लू टिक को हटा देते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं लेकिन अब आप भी नहीं जान पाएंगे दूसरे व्यक्ति ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं क्योंकि आपको भी दूसरे का ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp में Blue टिक Kaise Hataye यहाँ हमने आपको इमेज सहित बताया है जिससे आपको समझने में आसानी हुई होगी। उम्मीद करते हैं आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा यह सेटिंग उन लोगो के लिए काफी काम कि है जो चाहते है कि किसी को उनके मैसेज पढ़ने के बारे में पता न चले अगर आप भी चाहते है कि आपके फ्रेंड के मैसेज की Blue Tick फ्रेंड को न दिखे तो आपको यह सेटिंग ऑफ कर देना चाहिए।
इससे आपके फ्रेंड को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं एक तरफ जहां इस फीचर से बहुत लोगो को फायदा होता है वहीं दूसरी तरह कई लोगो को इससे दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर आपको भी इस फीचर से कोई दिक्कत आ रही है तो आप इसे बहुत आसानी से ऑफ भी कर सकते हैं तो इस तरह आप WhatsApp से Blue Tick हटा सकते हैं।
Hi, Thank You so much for such a great and informative article. I was Searching for this info and found it on your Website. Keep Up The Good Work