जानिए आखिर चायनीज प्रोडक्ट (मोबाइल) इतने सस्ते क्यों होते है

वैसे तो Chinese Products Cheaper होने की कई बजह है लेकिन हम आपको कुछ प्रमुख बजह बता रहे है l आज के समय Chinese Companies ने पूरी दुनिया के मार्केटो में अच्छी खासी जगह बना रखी है आपको हर देश में चाइना के प्रोडक्ट मिल जायेंगे l

अगर बात करे चाइना के मोबाइल की तो बाकी के देशो की बड़ी कंपनियों से बहुत सस्ते है l जैसे Chinese Mobile में आपको 3 GB RAM , Display 5.5 inches , 13 MP Primary Camera , 3000 mAh के साथ सिर्फ 9000 में मिलता है और samsung और sony  लगभग उसी Specification के साथ में आपको 20000 का मिलता है l

ऐसा नहीं है कि चाइना में सिर्फ सस्ते प्रोडक्ट बनते है चाइना में तीन तरह के प्रोडक्ट बनते है High Quality , Medium और Low Quality जिसको जैसा प्रोडक्ट चाहिए चाइना उसे वैसी ही कीमत में  प्रोडक्ट सप्लाई करता है l लेकिन चाइना के सस्ते प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकते है l तो चलिए जानते है l

चाइना के प्रोडक्ट सस्ते क्यों है

1. Cheap Labour –

ये चाइना के सस्ते प्रोडक्ट की मुख्य बजहो में से एक है l अगर किसी देश ( American Labour  ) में  7$- 8$ चार्ज लगता है तो चाइना में सिर्फ 5$लगता है l Cheap Labour की बजह से ज्यादातर कंपनी अपने फायदे के लिए चाइना का रुख करती है l

 2. Cheap Marketing –

बड़ी कंपनिया जब अपना कोई प्रोडक्ट लाँच करती है तो उसके पहले अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करती है l लेकिन Chinese Companies ऐसा बहुत कम करती है l इससे चायनीज कंपनियों को काफी बचत हो जाती है l जबकि बड़ी कंपनिया AD के खर्चे को जोड़ कर प्रोडक्ट बेचती है l जिससे उनके प्रोडक्ट काफी महंगे मिलते है l

3. Online Sales –

आपने कई शहरों में बड़ी कंपनियों के ऑफलाइन स्टोर और सर्विस सेंटर देखे होंगे लेकिन Chinese Companies के कोई सर्विस सेंटर नहीं होते है l ब्रांडेड कंपनीज अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन स्टोर पर भी बेचती है l इसके कारण डीलरो के कमीशन भी प्रोडक्ट की कीमत को बढ़ाते है जबकि Chinese अपने प्रोडक्ट को Online बेचती है l जिससे उनका डीलरो का कमीशन बच जाता है l

4. VAT Taxation System –

चाइना अपने देश से एक्सपोर्ट होने वाले सस्ते प्रोडक्ट पर Tax नहीं लगाता है  जबकि इम्पोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर Tax लगता है l तो Tax की बजह से भी चाइना के प्रोडक्ट सस्ते होते है l

5. Research –

बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को बहुत रिसर्च के बाद बनाती है और अपने प्रोडक्ट में Improvement करती रहती है l इस रिसर्च में कंपनियों का काफी खर्च हो जाता है l तो कंपनिया रिसर्च के खर्चे को भी प्रोडक्ट में शामिल करती है l जबकि Chinese companies रिसर्च में बहुत कम खर्च करती है l जिसके कारण वह अपने प्रोडक्ट को सस्ते में बेचते है l

6. Low Quality –

हम सभी को पता है कि चाइना के प्रोडक्ट Low Quality के होते है l अगर हम Chinese प्रोडक्ट की तुलना बड़ी कंपनीयों के प्रोडक्ट से करे तो दोनों में काफी अंतर होता है l और low quality की बजह से Chinese product ज्यादा समय भी नहीं चल पाते है l

अब आपको पता चल गया होगा कि Why Are Chinese Products Cheaper ? अगर आपका बजट कम है तो Chinese Mobile खरीद सकते है l लेकिन आपको इनकी क्वालिटी का भी ध्यान रखना पड़ेगा l

Previous articleइन्टरनेट की 5 सबसे अजीबो गरीब और रहस्यमयी वेबसाइट
Next articleफेसबुक के अनजाने रोचक तथ्य Facebook Facts in Hindi
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here