स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है कारण जानकर हैरान रह जायेंगे

स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है: आपने छोटे स्कूली बच्चो को पीले रंग की बस में जाते हुए देखा ही होगा लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है सफेद, लाल या नीला क्यों नहीं होता है. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने भी प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिए थे कि स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए.

स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है

अब आप भी जानना चाहते होंगे कि ऐसी कौन सी खास वजह है जो स्कूल की बस का रंग पीला ही रखने को कहती है तो चलिए जानते हैं.

Table of Contents

स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है

आपको बता दे सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया की स्कूल बसों का रंग पीला होता है. संयुक्त राज्य अमेरिका यानी USA का कानून कहता है कि फ्लेशिंग लाइट और सेफ्टी डिवाइस के साथ साथ स्कूल की बसों का रंग भी पीले रंग का ही होना चाहिए.

साल 1939 में डॉक्टर फ्रेंक ने अमेरिका की बसों के मानकों की स्थापना के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया था. इसमें USA की सभी बसों के लिए एक मानक पीला रंग भी शामिल था. इस रंग को नेशनल स्कूल बस क्रोम के नाम से जाना जाता था.

स्टॉप लाइट और स्पॉट लाइट लाल रंग के ही होते हैं कई लोगो का मानना है कि लाल रंग ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है जबकि वास्तव में पीला रंग अन्य रंगों की तुलना में ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है यहां तक कि अगर आप सीधा देख रहे हैं और कोई पीला ऑब्जेक्ट आपके सामने न होकर साइड में रखा हुआ है तो उस पीले ऑब्जेक्ट को आप आसानी से देख सकते हैं.

एक शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि पीले कलर को लाल कलर की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा बेहतर देख सकते हैं अँधेरे वातावरण में भी पीला रंग आसानी से देखा जा सकता है. वहीं कोहरे में भी पीले रंग को काफी जल्दी देखा जा सकता है.

भारत की स्कूल बसों की बात करे तो साल 2012 में उच्च न्यायालय ने स्कूल की बसों को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी थी जिनके अनुसार बसों के भीतर प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. बसों पर स्कूल का नाम और प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए.

स्कूल बस चालक का वेरिफिकेशन होना चाहिए इन सबके अलावा बसों की गति की निर्धारण करते हुए उसमें स्पीड गवर्नर होना चाहिए. अगर कोई स्कूल बस इन नियमों को फ़ॉलो नहीं करती है तो आप इसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है स्कूल बस का रंग पीला होने से स्कूल बस हादसों में भी गिरावट आयी है. इन्ही सब कारणों से स्कूल बस का रंग पीला निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़े –

Previous articleFiverr क्या है Fiverr से पैसे कैसे कमाए
Next articleट्रेन के डिब्बे के पीछे ‘X’ का निशान क्यों होता है जानिए कारण
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

8 COMMENTS

  1. sahi kha aapne lekin kahi school me bus ka rang pilaa to ho ta ha par aus suvida nahi hoti driver ke paas verifikesan nahi hota ha me bahut baar dhekha ha thanks for artical my number 637889610

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here