Wooplr क्या है in hindi इस Wooplr से पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने कभी न कभी इस वेबसाइट के बारे में जरुर सुना होगा अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है. अगर आप कोई ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो आप एक बार इस वेबसाइट पर भी कोशिश कर सकते हैं क्योंकि ये वेबसाइट ऑनलाइन सामान बेचने का बिजनेस करने का मौका दे रही है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
Wooplr क्या है
अब आप जानना चाहते होंगे कि Wooplr क्या है तो आपको बता दे कि Wooplr, Amazon Flipkart Snapdeal की तरह एक ऑनलाइन शोपिंग साईट है हालाकि ये वेबसाइट अभी Amazon, Flipkart Snapdeal के जैसी फेमस नहीं है लेकिन इसमें भी आप इन वेबसाइट की तरह ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते हैं. Wooplr ने एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया है जिसमे आप अगर आप अपना खुद का xyz.wooplr.com कुछ इस तरह का ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते है तो बना सकते हैं इसे आप एक तरह की Affiliate Marketing भी कह सकते हैं.
अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की Affiliate Marketing में कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता है जबकि इस वेबसाइट में आपको एक प्लेटफार्म मिलता है जिसमें आप अपने मनपसंद के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके बेच सकते हैं पर यहां पर बात ये आती है इसमें आप प्रोडक्ट को जल्दी नहीं बेच सकते हैं क्योंकि ये वेबसाइट नई है और इस पर बहुत कम लोगो को विश्वास है वहीं बात करे amazon और Flipkart की उनमे आप जल्दी प्रोडक्ट बेच सकते है क्योंकि इन वेबसाइटों के बारे में हर कोई जानता है और लोगो को इनपर भरोसा है.
इस वेबसाइट में आप अपना Sub Domain को सेलेक्ट करके खुद की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बना सकते है अगर आपने इस पर अकाउंट बना लिया तो आपकी वेबसाइट का नाम xyz.wooplr.com कुछ इस तरह का रहेगा तो इस तरह की वेबसाइट बनाकर आप इससे इनकम कर सकते है.
Wooplr से पैसे कैसे कमाए
Wooplr क्या है ये तो आप जान गए होंगे अब आपको बताते है कि Wooplr से पैसे कमाना आसान है या नहीं फिलहाल की स्थिति देखे तो Wooplr से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है क्योंकि अभी ये वेबसाइट नई है और इसे अपनी अलग पहचान बनाने में काफी समय लगेगा. अगर आप इसका लिंक शेयर करके इसमें कुछ विजिटर ले आते हैं तो इसमें आपको कुछ ही रूपये मिलते हैं.
हालाकि Wooplr धीरे धीरे खबरों में आ रही है लोग जानने लगे हैं कि Wooplr क्या है फिलहाल तो इसमें न के बराबर इनकम होती है लेकिन हो सकता आने वाले समय आप इससे अच्छी खासी इनकम होने लग जाए. अगर आपके पास फेसबुक या इन्स्टाग्राम पेज है जिसमें 2 से 3 लाख फॉलोवर्स है तो आप आसानी से इससे इनकम कर सकते हैं क्योंकि ये वेबसाइट प्रोडक्ट को देखने पर भी पैसे देती है. आप इस वेबसाइट पर एक बार कोशिश करके देख सकते हैं क्योंकि ये फ्री वेबसाइट है.
ये भी पढ़े –
- सबसे अच्छा कैमरा वाला टॉप 6 मोबाइल फोन
- Voter List में अपना नाम कैसे देखे मोबाइल से
- विश्व में सबसे पहले सूरज कहा निकलता है यहां जानिए
अब आप जान गए होंगे कि Wooplr क्या है in hindi इस Wooplr से पैसे कैसे कमाए आपको पता चल गया होगा कि ये अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की तरह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है. Wooplr आपको xyz.wooplr.com के रूप में अपना अलग प्लेटफ़ॉर्म बनाकर देती है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने प्रोडक्ट बेच सकते है और आसानी से कुछ रूपये कमा सकते हैं.