वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 2019 टॉप 10 बल्लेबाज की लिस्ट

इस पोस्ट में हम आपको वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 2019 किसके है इसकी टॉप 10 बल्लेबाज की लिस्ट बताने जा रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि ICC का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अपने अंतिम चरण में है। इस विश्व कप में कई खिलाड़ी उभरकर आये हैं और इन्होने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने का सपना हर प्लेयर का होता है लेकिन ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी होते है जो अपने सपनों को पूरा कर पाते है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन अभी भी पहले स्थान पर सचिन ने विश्वकप में कुल 6 सेंचुरी लगाई है हालाकि इन 6 सेंचुरी को लगाने के लिए सचिन ने कई विश्व कप खेले है।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 2019

जब भी क्रिकेट में ज्यादा रन या शतक की बात होती है तो सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है क्योंकि इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सेंचुरी बनाई है लेकिन अब सचिन क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। ऐसे में बहुत से क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते है कि आखिर सचिन के इन बड़े रिकॉर्ड को कौनसा खिलाड़ी तोड़ पायेगा। हालाकि यह मुस्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन के शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुँच चुके है अब देखते है आखिर विराट सचिन के इन रिकॉर्ड को कब तोड़ पाते है।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 2019

यदि किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार शतक लगाने की बात करे तो यह रिकॉर्ड श्री लंका के विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा के नाम था। जिन्होंने साल 2015 के विश्वकप में 4 शतक लगाये थे लेकिन अब इस सूची में भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। रोहित शर्मा ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में कौन टॉप पर है और इस सूची में शामिल है यह आप नीचे दी गयी इमेज में देख सकते हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 2019

इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर है जो कि 2019 के इस टूर्नामेंट में 5 शतक लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के लिए यह विश्वकप काफी सफल साबित हुआ है क्योंकि इसके शुरुआत से ही रोहित शर्मा ने रन बनाये है। शतकों का रिकॉर्ड बनाने के अलावा इस टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

जहां तक बात करे टीमों के प्रदर्शन की तो ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और टीम इंडिया के लिए यह वर्ल्ड कप काफी अच्छा साबित हुआ है क्योंकि इन चारों टीमों ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। मैच जीतने के साथ यह अंकतालिका में टॉप पर काबिज हैं। माना जा रहा है कि इन चारों टीमों में से कोई एक इस बार की विश्व कप विजेता बन सकती है।

तो अब आप जान गए होंगे कि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 2019 लगाने वाला बल्लेबाज कौन है ऊपर बताई गयी इमेज के जरिये आप टॉप 10 बल्लेबाज की लिस्ट देख सकते हैं। इस इमेज को समय समय पर अपडेट किया जायेगा। इस लिस्ट में बांग्लादेश के खिलाड़ी साकिब अल हसन का नाम चौकाने वाला है क्योंकि इनको अब तक मध्यम गति से रन बनाने वाले आलराउंडर प्लेयर के तौर पर देखा जाता था। लेकिन इस विश्व कप में साकिब का नाम टॉप रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा और भी खिलाड़ी हैं जो इस वर्ल्ड कप में उभरकर सामने आये है।

ये भी पढ़े –

Previous articleAirtel idea Jio को फ्री में रिचार्ज कैसे करे
Next articleAirtel, Jio, Vodafone, BSNL, Idea सिम में लोन कैसे ले
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here