टॉप 5 दुनिया के सबसे ज्यादा RAM वाले मोबाइल आजकल लगभग सभी मोबाइल कंपनियां मोबाइल के फीचर को और भी बढ़ाने में लगी हुई है सभी मोबाइल कंपनियां मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए एक से बढ़कर एक मोबाइल लांच कर रही हैं ऐसा नहीं है कि मोबाइल की कंपनियां सिर्फ सस्ते ग्राहक की तरफ देखते हुए सस्ते मोबाइल लांच कर रही है बल्कि महंगे मोबाइल के शौकीन ग्राहकों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा फीचर वाले मोबाइल लांच किये जा रहे हैं.
फिलहाल की बात करे तो अब मार्केट में 8GB RAM तक के मोबाइल आ गए हैं और जिनके साथ कैमरे की क्वालिटी भी काफी अच्छी दी जा रही है. इन मोबाइल में पावरफुल RAM के साथ पावरफुल प्रोसेसर भी मिल रहा है जो मोबाइल को बिल्कुल भी हैंग नहीं होने देता है. आज हम आपको ऐसे ही मोबाइल की लिस्ट बताने जा रहे है जिनमे काफी अच्छी RAM के साथ काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं.
दुनिया के सबसे ज्यादा RAM वाले मोबाइल
1. OnePlus 5T कीमत 37,999 रूपये
स्पेसिफिकेशन
- Android v7.1.1 (Nougat)
- 2.45 GHz Octa Core
- 8 GB RAM
- 128 GB Storage
- 6.01″ (15.27 cm) Display
- 3300 mAh Battery
- 16 MP Rear Camera
- 16 MP Front Camera
- Dual SIM
- Quick Charging
2. Asus Zenfone AR ZS571KL कीमत 49,999 रूपये
स्पेसिफिकेशन
- Android v7.0 (Nougat)
- 2.35 GHz Quad Core
- 8 GB RAM
- 128 GB Storage
- 5.7″ (14.48 cm) Display
- 3300 mAh Battery
- 23 MP Rear Camera
- 8 MP Front Camera
- VoLTE, Dual SIM
- Quick Charging
3. Nubia Z17 अनुमानित कीमत 39,990 रूपये
स्पेसिफिकेशन
- Android v7.1.1 (Nougat)
- 2.45 GHz Octa Core
- 8 GB RAM
- 128 GB Storage
- 5.5″ (13.97 cm) Display
- 3200 mAh Battery
- 12 MP Rear Camera
- 16 MP Front Camera
- Dual SIM
- Quick Charging
4. Razer Phone अनुमानित कीमत 45,190 रूपये
स्पेसिफिकेशन
- Android v7.1.1 (Nougat)
- 2.45 GHz Octa Core
- 8 GB RAM
- 64 GB Storage
- 5.7″ (14.48 cm) Display
- 4000 mAh Battery
- 12 MP Rear Camera
- 8 MP Front Camera
- Single SIM
- Quick Charging
5. Archos Diamond Omega अनुमानित कीमत 35,999 रूपये
स्पेसिफिकेशन
- Android v7.1 (Nougat)
- 2.45 GHz Octa Core
- 8 GB RAM
- 128 GB Storage
- 5.73″ (14.55 cm) Display
- 3100 mAh Battery
- 23 MP Rear Camera
- 5 MP Front Camera
- Dual SIM
- Quick Charging
तो ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा RAM वाले मोबाइल (world highest ram mobile phone).
ये भी पढ़े –
- इन्टरनेट पर ये 5 काम अपराध हैं जाना पड़ सकता है जेल
- Whatsapp वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
- Satellite क्या है कैसे काम करते हैं पूरी जानकारी