इटली की वाहन विनिर्माता कंपनी पिआजियो इस तरह के तीन स्कूटर बनाये थे लेकिन दो का कोई अस्तित्व नहीं बचा है यह पिआजिओ की जीरो सीरीज का स्कूटर है जिसमें 60 प्रोटोटाइप हैं। हाथ से बनाए गए इस स्कूटर को 1953 में बनी आड्री हेपबर्न की फिल्म रोमन हॉलीडे में दिखाया गया था। स्कूटर को 1946 में हाथ से बनाया गया था और अभी भी चालू हालत में है।
आपको बता दे की दूसरे विश्वयुद्ध से पहले पिआजियो मुख्य तौर पर लड़ाकू विमान बनाता था, लेकिन युद्ध की समाप्ति के बाद कंपनी को हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद पिआजियो के मैनेजमेंट ने अपना प्रॉडक्शन चालू रखा और स्कूटरों का निर्माण शुरू कर दिया।
साल 1946 के बाद से पिआजियो, वेस्पा स्कूटर बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना-पहचाना नाम बन गया। साल 1953 में आड्री हेपबर्न की फिल्म रोमन हॉलीडे प्रदर्शित हुई। लेकिन अब दुनिया के सबसे पुराने वेस्पा की नीलामी की जा रही है। विशेषग्य की माने तो इस स्कूटर के 3,00,000 यूरो (लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये) में नीलाम होने की संभावना है।
Very nice post
Wow nice post
Bahut hi acchhi Article Provide karai aapne Sir, Thanks
Exact and Currect Information Thank you