यूट्यूब का मालिक कौन है भारत में YouTube कब आया था

YouTube Ka Malik Kaun Hai: हम यूट्यूब का इस्तेमाल दिन रात करते हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि यूट्यूब का ओनर कौन है आपको बता दें कि यूट्यूब इंटरनेट का सबसे बड़ा वीडियो वॉचिंग प्लेटफार्म है और आज हम इसी प्लेटफॉर्म के मालिक के बारे में बात करने वाले हैं। यूट्यूब एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है जिस पर आप दूसरों के द्वारा अपलोड की गई वीडियोस देखते हैं इसके साथ-साथ आप यूट्यूब पर अपनी वीडियोस भी अपलोड कर सकते हैं।

पूरी दुनिया में करोड़ों लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखने का आनंद उठाते हैं, शुरुआत में यूट्यूब को बनाने का यही मकसद था कि व्यक्ति अपनी किसी भी वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर कर पाए लेकिन ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि यूट्यूब कमाई का इतना बड़ा स्रोत बन जाएगा।

ऐसे में आपको अवश्य जानना चाहिए यूट्यूब किस देश की कंपनी है Google के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक Youtube पर ही आता है, और आपको तो पता ही है जहां पर ट्रैफिक होता है, लोग वहीं पर अपने बिजनेस का प्रचार करते हैं, यही कारण है कि जो वीडियो लोगों का ध्यान अपनी और ज्यादा खींचती है, उस वीडियो के जरिए ज्यादा पैसों की कमाई होती है।

यूट्यूब का मालिक कौन है

तो चलिए जानते हैं YouTube Ka Founder Kaun Hai यह भी गूगल की तरह सर्च इंजन है जिसमें में आपको सर्च करने पर उसके रिलेटेड वीडियो मिलते हैं वीडियो किसी आर्टिकल की तुलना में ज्यादा आकर्षित होते हैं इसलिए अब काफी लोग आर्टिकल पढ़ने की बजाय वीडियो देखना पसंद करते हैं और इसी वजह से यूट्यूब काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।

यूट्यूब का मालिक कौन है

यूट्यूब का मालिक Google है YouTube गूगल की एक Company है या हम इसे Google की एक Subsidiary Company भी कह सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि यूट्यूब को गूगल ने नहीं बनाया था बल्कि इसे Paypal के तीन कर्मचारियों स्टीव चैन, जावेद करीम और चाड हर्ले ने बनाया था।

Paypal के इन तीन कर्मचारियों ने यूट्यूब को फरवरी 2005 में बनाया था लेकिन बाद में गूगल ने नवंबर 2006 में यूट्यूब को 1.65 billion US$ में खरीद लिया था। अमेरिका के लोगों द्वारा जब यूट्यूब को सन 2005 में बनाया गया था, तब यह केवल अमेरिका में ही चलता था लेकिन समय के साथ साथ जैसे-जैसे यूट्यूब ने ग्रो किया वैसे वैसे यह दुनिया के बाकी देशों में लॉन्च होता चला गया भारत में यूट्यूब को सन 2008 में लॉन्च किया गया था।

साल 2019 में YouTube का Revenue 15 बिलियन डॉलर का था और साल 2020 में यूट्यूब को एलेक्सा रैंकिंग में दूसरा रैंक मिला था। वर्तमान समय में यूट्यूब का मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में स्थित है यूट्यूब के Advisor Chad Hurley हैं और यूट्यूब के CEO Susan Wojcicki (सुसान वोजसिकी) हैं।

यूट्यूब का संस्थापक कौन है

यूट्यूब के संस्थापक स्टीव चैन, जावेद करीम और चाड हर्ले है यूट्यूब कंपनी की शुरुआत स्टीव चैन, जावेद करीम और चाड हर्ले ने फरवरी 2005 में की थी ये तीनों Paypal कंपनी में काम किया करते थे। यह बात है सन 2004 की यह तीनों एक दिन फ्रांसिस्को की एक डिनर पार्टी में गए थे वहां उन्होंने देखा कि लोग अपने फोन में वीडियो बना रहे थे लेकिन उनके पास वीडियो शेयर करने का कोई आसान तरीका नही था।

यूट्यूब का मालिक कौन है

जब वे घर आए तब उन्होंने एक ऐसा पेज बनाने के बारे में सोचा जहां वीडियो को देखा जा सके और आसानी से वीडियो को शेयर भी किया जा सके फिर क्या था तीनों लग गए काम पर कड़ी मेहनत और सूझ बूझ से उन्होंने सन 2005 में यूट्यूब को बनाकर तैयार कर दिया।

Paypal में काम करने से पहले चाड हर्ले ने डिजाइन में अपनी ग्रेजुएशन इंडियाना यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया से कंप्लीट की थी स्टीव चैन और जावेद करीम ने अपनी पढ़ाई अरबाना-शैंपेन के इलीनॉइस विद्यालय में एक साथ पूरी की थी इन तीनों ने साथ मिलकर यूट्यूब को बनाया था।

इसमें Sequoia Capital ने 11.5 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था और Artis Capital Management ने 8 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था बाद में YouTube को Officially 15 दिसंबर 2005 को लॉन्च किया गया, जब यूट्यूब लॉन्च हुआ तो इसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाने लगा और बाद में यूट्यूब को बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गूगल ने इसे खरीद लिया था।

यूट्यूब के सीईओ कौन है

वर्तमान में यूट्यूब की सीईओ सुसान डायने वोज्स्की (Susan Diane Wojcicki) हैं जो एक पोलिश-अमेरिकन नागरिक हैं सुसान डायने वोज्स्की ने साल 2014 में YouTube के CEO पद का कार्यभार संभाला था।

सुसान डायने वोज्स्की गूगल की स्थापना के साथ से ही कंपनी के लिए काम कर रही हैं साल 1999 में सुसान डायने वोज्स्की को गूगल में मार्केटिंग मैनेजर बनाया गया था इनका जन्म 5 जुलाई 1968 को अमेरिका के केलिफोर्निया में हुआ था।

यूट्यूब किस देश की कंपनी है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब अमेरिका देश की कंपनी है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हमें सभी प्रकार के वीडियोस देखने को मिलते हैं हम वीडियो देखने के साथ साथ खुद भी अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

इस कंपनी की शुरुआत Paypal के तीन कर्मचारियों स्टीव चैन, जावेद करीम और चाड हर्ले ने सन 2005 में की थी बाद में इस कंपनी को नवंबर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकन डॉलर में खरीद लिया था। YouTube का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में स्थित है।

यूट्यूब भारत में कब आया था

भारत में YouTube को Google द्वारा 7 मई 2008 को लॉन्च किया गया था भारत में यूट्यूब को लॉन्च करने में कई निर्माताओं का हाथ है जैसे कि बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, UTV, जूम चैनल सकीना आर्सीवाला, राजश्री समूह की अध्यक्ष, यूट्यूब की अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधक और भारत में लॉन्च होते ही यूट्यूब को बहुत लोकप्रियता मिली थी।

भारत में यूट्यूब का मालिक कौन है

भारत में भी यूट्यूब का मालिक गूगल कंपनी है दरअसल यूट्यूब की कुछ कार्यप्रणाली देशों के हिसाब से अलग अलग है लेकिन इसका पूरा निर्देशन गूगल ही करता है और यह अमेरिका से होता है हालाकि देशों के हिसाब से आपको यूट्यूब के अलग अलग हेड देखने को मिलेंगे इंडिया में यूट्यूब के हेड सत्या राघवन हैं।

YouTube Success Story in Hindi

  • यूट्यूब ने हाल ही के समय में बहुत लोकप्रियता हासिल की है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है जिओ (Jio), जिओ के आने के बाद भारत में इंटरनेट सेवा सस्ती हो गई, जिसके बाद से यूट्यूब को अधिक use किया जाने लगा।
  • यह एक फ्री सेवा है इस प्लेटफार्म पर हम फ्री वीडियोस देख सकते हैं।
  • इसको use करना काफी आसान है यूट्यूब पर अपने मनोरंजन के लिए आपको अनुभवी इंटरनेट यूजर होने की आवश्यकता नहीं है आप जिस भी वीडियो को देखना चाहते हैं आपको बस उसे सर्च करना है और देखना है।
  • यूट्यूब पर हमें सभी श्रेणियों में वीडियो देखने को मिल जाते हैं जैसे कि कॉमेडी, संगीत, नृत्य, Knowledge, मनोरंजन, खेल आदि।
  • भारत में T-series, Set India, Zee Tv, Colors Tv, जैसी कंपनियों के लाखों में सब्सक्राइबर हैं इसके वजह से इन कंपनियों के वीडियोस पर बहुत अधिक views आते हैं इनके यूट्यूब चैनल भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय हैं।

YouTube Facts in Hindi

  1. YouTube की शुरुआत 14 फरवरी 2005 यानी Valentine’s Day के दिन हुई थी, माना जाता है कि पहले यह एक डेटिंग वेबसाइट थी लेकिन आज के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग साइट बन चुकी है।
  2. यूट्यूब पर सबसे पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 रात 8:27 पर हुई थी यह वीडियो यूट्यूब के को-फाउंडर ‘जावेद करीम’ ने अपने ही चैनल ‘जावेद’ पर की थी, यह वीडियो 19 सेकंड की थी। जिसका शीर्षक’Me At The Zoo था इस वीडियो को जावेद के दोस्त याकोव सैन डिएगो नाम के एक चिड़ियाघर में शूट किया था जिसमें जावेद हाथियों के सामने खड़े हुए थे।
  3. गूगल ने जब यूट्यूब को सन 2006 में एक अरब 65 करोड़ डॉलर में खरीदा था तब यह उस समय की सबसे बड़ी ऑनलाइन दिल थी।
  4. भारत के मुंबई समेत दुनिया के 10 शहरों में यूट्यूब स्पेस (Youtube Space) नाम की एक ऐसी जगह है जहां 10000 से भी अधिक सब्सक्राइबर्स जाकर अपनी वीडियोस बना सकते हैं इस जगह ग्रीन स्क्रीन (green screen) से लेकर साउंड स्टेज (sound stage) जैसी कई प्रकार की सुविधाएं हैं।
  5. Youtube की सीईओ (CEO) सुसान वोजसिकी (Susan Wojcicki) हैं यह वही महिला हैं जिन्होंने सन् 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को गूगल बनाने के लिए गैराज किराए पर दिया था।
  6. YouTube की सेवाएं 3 देशों ईरान, चीन और उत्तर कोरिया में बैन (ban) हैं।
  7. यूट्यूब पर Despacito गाने को 7.7 billion से भी अधिक बार देखा जा चुका है।

ये भी पढ़े

FAQs – यूट्यूब कहां की कंपनी है

यूट्यूब का सबसे बड़ा चैनल कौन सा है?

यूट्यूब का सबसे बड़ा चैनल टी सीरीज है जो भारत की म्यूजिक कंपनी का चैनल है वर्तमान में टी सीरीज के 231 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

भारत में कितने लोग यूट्यूब यूज करते हैं?

एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में YouTube के 26.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और जो लगातार बढ़ रहे हैं इंडिया में अधिकतर यूजर्स हिंदी भाषा का कंटेंट देखना पसंद करते हैं।

YouTube की स्थापना कब हुई थी?

यूट्यूब की स्थापना साल 2005 में अमेरिका में हुई थी।

भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

भारत में गौरव चौधरी यूट्यूब सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं वैसे तो इनके कई यूट्यूब चैनल हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें Technical Guruji के नाम से जानते हैं चुकीं इनका चैनल टेक केटेगरी में आता है और काफी लोकप्रिय चैनल है ऐसे में यूट्यूब इन्हें सबसे ज्यादा पैसे देता है यह हर महीने 1 से 2 करोड़ रुपये कमाते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक चैनल बनाना होगा उसमें वीडियो अपलोड करना होगा जब आपके वीडियो में विज्ञापन चलने लग जायेंगे तो आपको पैसे मिलने लग जायेंगे।

निष्कर्ष

तो कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने बात की कि YouTube का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है इसी के साथ साथ मैंने आपको बताया कि यूट्यूब कंपनी की शुरुआत कैसे हुई। आशा करेंगे आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई जानकारी आपको समझ आ गई होगी।

अगर आपको यूट्यूब बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम तुरंत रिप्लाई देकर आपके प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleभारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है 2023 की नई रिपोर्ट
Next articleदुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है Duniya Ki 10 Sabse Unchi Imarat
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here