क्या आपको पता है YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है इंडिया में अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इसकी टॉप 10 लिस्ट 2021 के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको दुनिया के मोस्ट Subscribe वाला चैनल के बारे में भी पता चल जायेगा. इससे पहले आपको बता दे कि YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिसमें हर दिन लाखों वीडियो अपलोड किये जाते है और इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें कोई भी वीडियो अपलोड कर सकता है इसके लिए आपको सिर्फ एक जीमेल आईडी की जरुरत पड़ती है. यही वजह कि YouTube आये दिन लाखों लोग जुड़ रहे हैं वहीं इसके यूजर की बात करे तो इसके करीब 1.5 बिलियन यूजर हैं जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म बनाता है.
इस साईट को जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले ने बनाया था साथ ही इसको 14 फरवरी 2005 को लांच किया गया था. ये तीनो दोस्त पहले Paypal में एक साथ नौकरी करते थे. भले ही YouTube को अब ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है लेकिन इस साईट को ऑनलाइन डेट करने के लिए बनाया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि YouTube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने साल 2006 में 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में खरीदा था. उस समय यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील में से एक थी. अब बहुत से लोग YouTube को एक करियर के रूप में देख रहे हैं क्योंकि इसमें वीडियो अपलोड करने से पैसे भी मिलते हैं. इस साईट में किसी भी डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होनी चाहिए जो बहुत आसानी से बन जाती है.
YouTube में लाखों ऐसे क्रिएटर है जो हर महीने के लाखों करोड़ो रूपये कमा रहे हैं ऐसे में यह साईट एक ऑनलाइन बिजनेस के रूप में भी उभर रहा है. हालाकि शुरुआत में इस साईट को इतनी कामयाबी नहीं मिली थी लेकिन जब इस साईट को गूगल ने खरीद कर अपने सिस्टम में जोड़ लिया तब से इसके Subscriber बढ़ते ही गए हैं. आज के समय इस साईट में आपको हर टॉपिक पर वीडियो देखने को मिल जायेंगे अब यह साईट एक पॉपुलर साईट बन गयी है और इसका सारा क्रेडिट इसको बनाने वाले तीनों दोस्तों और गूगल की टीम को जाता है.
फिलहाल YouTube में सबसे ज्यादा Subscriber चैनल बने रहने के लिए दो चैनल पर आगे बढ़ने की होड़ सी लगी हुई है इसमें पहला नाम Pewdiepie का आता है जो काफी सालों से YouTube पर राज कर रहा था जबकि दूसरा चैनल इंडिया से आता है जिसका नाम T-Series है. इन दोनों चैनल के 100 मिलियन Subscriber पूरे हो चुके हैं. लेकिन T-series जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में T-Series नंबर 1 चैनल बन जायेगा. और वर्तमान में टी सीरीज नंबर 1 चैनल बन गया है. तो मोस्ट Subscribed YouTube चैनल की टॉप 10 लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है
1. टी-सीरीज 150 मिलियन सब्सक्राइबर इसमें हिंदी पंजाबी म्यूजिक अपलोड किये जाते है
2. प्युडीपाई 106 मिलियन सब्सक्राइबर और यह एक गेमर और कॉमेडी चैनल है.
3. Cocomelon – Nursery Rhymes 91 मिलियन सब्सक्राइबर यह एजुकेशन से सम्बंधित चैनल है.
4. सेट इंडिया 80 मिलियन सब्सक्राइबर इस चैनल पर हिंदी शो अपलोड किये जाते हैं.
5. 5 मिनिट क्राफ्ट 67 मिलियन सब्सक्राइबर यह हाउ टू केटेगरी पर आधारित चैनल है.
6. WWE 64 मिलियन सब्सक्राइबर इस चैनल पर WWE के वीडियो अपलोड होते हैं.
7. किड्स डायना शो 61 मिलियन सब्सक्राइबर यह एक एंटरटेनमेंट चैनल है.
8. जी म्यूजिक कंपनी 60 मिलियन सब्सक्राइबर इसमें हिंदी म्यूजिक वीडियो अपलोड किये जाते हैं.
9. कैनाल कोंडजिल्ला 59 मिलयन सब्सक्राइबर इसमें भी म्यूजिक वीडियो अपलोड होते है.
10. लाइक नस्तया 59 मिलियन सब्सक्राइबर ये भी एक एंटरटेनमेंट चैनल है.
ये भी पढ़े –
- भारत में सबसे पहले ट्रेन कब और कहां चली थी
- Airtel, BSNL, Idea को Jio में Port कैसे करे
- टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते है यहां जानिए
तो अब आप जान गए होंगे कि YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है ऊपर आपको टॉप 10 मोस्ट Subscribed YouTube चैनल की लिस्ट बताई गयी है. इससे आपका काफी जनरल नॉलेज बढ़ा होगा. बात करे भारत के चैनल की तो जिओ की आने की वजह से इनमे काफी तरक्की हुई है. इस लिस्ट में इंडिया के दो चैनल T-Series और SET India शामिल है. टी-सीरीज की तरह सेट इंडिया भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. काफी समय से टी-सीरीज और प्युडीपाई में एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई थी. जिसमे टी-सीरीज काफी आगे निकल गया है. लगभग सभी Youtube चैनल के Subscriber की संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसे में हम इस लिस्ट को भी समय समय पर अपडेट करते रहेंगे.
India ka Best YouTube channel
T-Series
Bahut hi badiya jankari share kare ho bhai
MS channel per like share subscribe kuchh nahin a Raha kripya karke se like V se sab kuchh hai
very useful post sir