YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में 2023

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में 2023: इस साईट में आपको हर तरह के वीडियो मिल जाते है इसलिए कुछ वीडियो को आप डाउनलोड भी करना चाहते होंगे जिन्हें आप बाद में ऑफलाइन अपने दोस्तों को दिखा सके। जब आप ऑनलाइन YouTube वीडियो देखते है तो डाटा खर्च होता है किसी भी वीडियो को दोबारा देखा जाए तो दोबारा से इन्टरनेट डाटा खर्च भी होगा ऐसे में आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां हर रोज करोड़ो वीडियो सर्च किये जाते है वहीं गूगल दुनिया का नंबर एक सर्च इंजन है वैसे आपको पता ही होगा कि यूट्यूब गूगल ही एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने साल 2007 में खरीद लिया था तब से यूट्यूब गूगल से जुड़ गया और दुनिया का नंबर 1 ऑनलाइन वीडियो साईट बना हुआ है। अगर आप इन्टरनेट चलाते है तो आप YouTube भी चलाते होंगे क्योंकि यहाँ आपको हर तरह का वीडियो मिल जाता है।

ऐसे में आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप भी देख सकते हैं आज के समय YouTube एक बिजनेस के रूप में भी उभर रहा है भारत की तो आज बहुत सारे लोग बेरोजगार होने के कारण भी यूट्यूब की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। ये एक ऐसी ऑनलाइन वीडियो साईट है जहां आपको वीडियो अपलोड करने के पैसे मिलते है और इसी के चलते यूट्यूब लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

तो चलिए जानते हैं YouTube Se Video Kaise Download Kare Gallery Me आज हम आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे हैं इस तरीके को आप गूगल के क्रोम ब्राउज़र में यूज़ कर सकते है।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो इन स्टेप को फॉलो करे सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है यहाँ आपको YouTube सर्च करके इसकी वेबसाइट को ओपन करना है इसके बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो को प्ले करें।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

जब आपका वीडियो चलने लगेगा तो आप वीडियो के ऊपर देखेंगे तो कुछ इस तरह का URL दिखाई देगा हर वीडियो एक अलग यूआरएल होता है इस यूआरएल से आप उस वीडियो कही भी ऑनलाइन चला सकते है।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको WWW. से आगे SS जोड़ देना है और इसी SS वाले यूआरएल पर क्लिक करना है इसके बाद यहाँ पर savefrom.net नाम की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

इस वेबसाइट में आप अपने YouTube वीडियो को डाउनलोड कर सकते है यहाँ आप वीडियो की क्वालिटी के हिसाब से भी वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाता है।

YouTube Se Video Download Karne Wala App

अगर आप मोबाइल में YouTube के वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आप दूसरे स्टेप फॉलो करना है हालाकि YouTube में भी वीडियो सेव करने का ऑफिसियल ऑप्शन मौजूद है लेकिन उससे आप सभी वीडियो सेव नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा वह आपके द्वारा डाउनलोड किये गए वीडियो एप्प में ही मौजूद रहते है वह आपके मोबाइल फोन की गैलरी में सेव नहीं होते है ऐसे में आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप बेस्ट रहेगा तो मोबाइल के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है

1. सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र पर जाए और वहां Snaptube Download सर्च करें इसके रिजल्ट में कई वेबसाइट आयेंगी आपको किसी भी वेबसाइट से Snaptube App Download कर लेना है फिर उसे अपने फोन में इंस्टाल करके ओपन करले।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

2. अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे अपने YouTube एप्प में प्ले करे वीडियो प्ले होने के बाद नीचे आपको शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

3. इसके बाद नए पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे Download With Snaptube पर क्लिक करना है।

YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

4. यहाँ आपको Mp3 ऑडियो फाइल और वीडियो फॉर्मेट के अलग अलग क्वालिटी में ऑप्शन मिलेंगे आप अपनी मर्जी से किसी भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्मेट पर क्लिक करने के बाद आपको गाने का नाम लिखना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जायेगा।

निष्कर्ष

तो अब आप YouTube वीडियो डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जान गए होंगे कंप्यूटर में इस तरीके को लगभग सभी लोग यूज़ करते है क्योंकि यहाँ आपको किसी भी अलग सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं पढ़ती है यहाँ सिर्फ आपको URL में SS लिखकर सर्च कर देना है जो वेबसाइट ओपन होगी वहां से आप वीडियो को लो क्वालिटी से लेकर हाई क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं मोबाइल यूजर के लिए Snaptube नाम की एप्प डाउनलोड करनी होती है तो उम्मीद है आपको YouTube से वीडियो डाउनलोड की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

ये भी पढ़े

Previous articleभारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है 2023 में
Next articleसोने की कीमत कितनी है 2023 आज और अभी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

21 COMMENTS

  1. Me you tube kese chalagu mere phone me nhi h kyo ki windo phone h isliye to btao kese downllod kre plzzzz sir

  2. Bhai Aap bhut achha samjhate ho. Bhai aap bhut talented bhai mera to yahi kahna hai ki aap apni life ke sabhi dreams ko pura karo parents ka nam roshan karo or bhut mehnat karo Dil se Dua Bhai Aapke liye.

  3. Great Article iss post ne meri baut madat ki tank you sir Or kya aap video Instagram or facebook ke bare me bata sakte o . . . Waiting for respond sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here