आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन किसके हैं ऑरेंज कैप बल्लेबाजों की सूची

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन किसके हैं: हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल के सीजन की शुरुआत काफी धूमधाम से हुई है और अब तक के सफर में वह सभी देखने को मिला है जिसके लिए आईपीएल पूरी दुनिया में मशहूर है। इस बार के सीजन में कई ऐसे नए खिलाड़ी उभरे हैं जिन्होंने मैच की कुछ अंतिम गेंदों में पूरे मैच का रुख बदल कर रख दिया है।

तो ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि IPL Me Sabse Jyada Run Kiske Hai 2023 आईपीएल के पूरे सीजन में आपको किसी न किसी खिलाड़ी के सिर पर आपको ऑरेंज कैप देखने को मिलेगा। यह ऑरेंज कैप मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को हाईलाइट करता है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन किसके हैं

जब सीजन खत्म हो जाता है तो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप की उपलब्धता के साथ विशेष पुरुष्कार से भी नवाजा जाता है। आईपीएल इतिहास में सबसे पहला ऑरेंज कैप शॉन मार्श (2008) ने जीता था जबकि पिछले सीजन में यह ऑरेंज कैप जोस बटलर ने 863 रन बनाकर जीता था।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन किसके हैं

IPLT20 की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन Faf Du Plessis ने बनाये हैं तो चलिए जानते हैं।

रैंकखिलाड़ीरनमैचसर्वाधिक स्कोर
1फाफ डू प्लेसिस466984
2यशस्वी जैसवाल4289124
3डेवोन कांवे414992*
4विराट कोहली364982*
5रुतुराज गायकवाड़354992
6शुबमन गिल339967
7डेविड वार्नर308965
8केल मेयर्स297973
9वेंकटेश अय्यर2969104
10जोस बटलर289979

आईपीएल 2023 में अभी शुरुआत के कुछ मैच ही हुए हैं और हर बार की तरह इनमें अधिकतर मैच कांटे की टक्कर के हुए हैं। इस लिस्ट में पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर भी शामिल हैं अब देखना दिलचस्प रहेगा कि सीजन के अंत तक ऑरेंज कैप का विजेता कौन बनता है।

आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप किसके पास है

IPL 2023 में फिलहाल ऑरेंज कैप Faf Du Plessis के पास है जो साउथ अफ्रीका के जाने माने बल्लेबाज हैं इस आईपीएल सीजन में ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे हैं। Faf Du Plessis अब तक 9 मैच खेल चुके हैं जिनमें इन्होंने सबसे ज्यादा 466 रन बनाये हैं।

Faf Du Plessis अब तक 28 छक्के और 35 चौके लगा चुके हैं इसमें इनके 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं जबकि अब तक इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर किसका है

यदि किसी खिलाड़ी की बात करें तो आईपीएल में फिलहाल सबसे ज्यादा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज Faf Du Plessis का है जिन्होंने 9 मैच में 466 रन बनाये हैं इसके अलावा IPL 2023 में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद 228 रन का हैं।

ऑरेंज कैप कौन से खिलाड़ी के पास है

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तब से हर सीजन में कोई न कोई नया खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतता रहा है तो चलिए आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची देख लेते हैं।

खिलाड़ीरनसालटीम
शॉन मार्श6162008किंग्स इलेवन पंजाब
मैथ्यू हेडेन5722009चेन्नई सुपर किंग्स
सचिन तेंदुलकर6182010मुंबई इंडियन्स
क्रिस गेल6082011रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
क्रिस गेल7332012रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
माइकल हसी7332013चेन्नई सुपर किंग्स
रॉबिन उथप्पा7332014कोलकाता नाइट राइडर्स
डेविड वॉर्नर5622015सनराइजर्स हैदराबाद
विराट कोहली9732016रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
डेविड वॉर्नर6412017सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन7352018सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर6922019सनराइजर्स हैदराबाद
केएल राहुल6702020पंजाब किंग्स
रुतुराज गायकवाड़6352021चेन्नई सुपर किंग्स
जोस बटलर8632022राजस्थान रॉयल्स

FAQs – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके हैं 2023

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये हैं 6844 रन के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम कौन सी है?

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अब तक के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है साल 2013 में इन्होंने 20 ओवर में 263 रन बनाये थे यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी है?

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है जिसने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है इस दौरान इन्हें 231 मैचों में 129 जीत और 98 हार मिली है।

आईपीएल में सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन सा है?

विराट कोहली न सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा 6844 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी विराट कोहली हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन किसके हैं फिलहाल इस सूची में फाफ डू प्लेसिस सबसे आगे हैं लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं ऐसे में इस सीजन में अंत तक सबसे ज्यादा रन कौन सा खिलाड़ी बनाता है यह देखना दिलचस्प रहेगा।

आईपीएल सीजन में हर दिन मैच होते हैं ऐसे में अगर आज कोई खिलाड़ी टॉप पर है तो कल कोई और उसकी जगह ले सकता है इससे रिकॉर्ड और अंकतालिका में भी परिवर्तन होता रहता है। इस लिस्ट को हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको भी सही जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़े

Previous articleप्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें 2023 में ऑनलाइन मोबाइल से
Next articleIPL से पैसे कैसे कमाए 2023 में लाखों कमाने का पूरा प्लान
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here