आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं पर्पल कैप गेंदबाजों की सूची

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं: हर बार की तरह इस बार का आईपीएल सीजन भी काफी रोमांचक नजर आ रहा है। जहाँ एक तरफ बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी की दम पर मैच का रुख बदल रहे हैं वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी मैच पलटने का दम रख रहे हैं।

तो ऐसे में आपको जानना चाहिए IPL 2023 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Khiladi Kaun Hai आईपीएल में वैसे तो मैच के खत्म हो जाने के बाद खिलाड़ियों को विशेष टाइटल से सम्मानित किया जाता है लेकिन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप यह ऐसे दो टाइटल हैं जो आपको पूरे सीजन में देखने को मिलेंगे।

दरअसल मैच के दौरान ऑरेंज कैप वह खिलाड़ी पहनता है जो मौजूदा समय में चल रहे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर मौजूद है। उसी तरह पर्पल कैप मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज खिलाड़ी को मिलता है और जब भी वह मैदान में मौजूद होता है उसे पर्पल कैप पहनना होता है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं

जब सीजन समाप्त हो जाता है सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप की उपाधि और पुरुष्कार से सम्मानित किया जाता है। आईपीएल के शुरुआत से ही इन विशेष पुरुष्कारों को दिया जा रहा है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं

रैंकखिलाड़ीमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
1मोहम्मद शमी (GT)91711/4
2तुषार देशपांडे (CSK)91745/3
3मोहम्मद सिराज (RCB)91521/4
4राशिद खान (GT)91531/3
5अर्शदीप सिंह (PBKS)91529/4
6रविचंद्रन अश्विन (RR)91323/2
7पियूष चावला (MI)81322/3
8रविन्द्र जडेजा (CSK)91320/3
9वरुण चक्रवर्ति (KKR)91320/3
10रवि बिश्नोई (LSG)91228/3

लिस्ट में आप देख सकते हैं मोहम्मद शमी 9 मैच में 17 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं वहीं इस बार के आईपीएल सीजन में इनका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

आईपीएल में पर्पल कैप किसके पास है

सालखिलाड़ीटीममैचविकेट
2022युज़ुवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स1727
2021हर्शल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1532
2020कगिसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स1730
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स1726
2018एंड्रू टायकिंग्स इलेवन पंजाब1424
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद1426
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद1723
2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स1726
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स1623
2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स1832
2012मोर्ने मोर्केलदिल्ली डेयरडेविल्स1625
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस1628
2010प्रज्ञान ओझाडेक्कन चार्जर्स1621
2009आरपी सिंहडेक्कन चार्जर्स1623
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स1122

पिछले सीजन में पर्पल कैप के विजेता युज़ुवेंद्र चहल थे जिन्होंने 17 मैच में 27 विकेट लिए थे। जब साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब पहली बार पर्पल कैप सोहेल तनवीर को मिला था जिन्होंने 11 मैच में 22 विकेट लिए थे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं

आईपीएल में सबसे ज्यादा 183 विकेट वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने 161 मैच खेले हैं। अब तक के आईपीएल करियर में ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है तो चलिए आपको अब तक के आईपीएल सीजन के पर्पल कैप होल्डर खिलाड़ियों की सूची बताते हैं।

रैंकखिलाड़ीमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
1ड्वेन ब्रावो1611834/22
2युज़ुवेंद्र चहल1361775/40
3लसिथ मलिंगा1221705/13
4अमित मिश्रा1561695/17
5रविचंद्रन अश्विन1891634/34
6पियूष चावला1691624/17
7सुनील नरेन1531585/19
8भुवनेश्वर कुमार1481555/19
9हरभजन सिंह1451505/18
10जसप्रीत बुमराह1201455/10

FAQs –

आईपीएल 2023 में पर्पल कैप कौन जीतेगा?

आईपीएल में फिलहाल पर्पल कैप मोहम्मद शमी के पास है चूँकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ऐसे में यह बताना मुस्किल है।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं?

IPL 2023 में सबसे ज्यादा 17 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं पर्पल कैप सूची में ये पहले स्थान पर बने हुए हैं।

6 गेंदों में 6 विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा अभी तक किसी ने नहीं किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए एलेड कैरी ने यह कारनामा 2022 में किया।

पर्पल कैप किसके पास है?

आईपीएल 2023 में फिलहाल पर्पल कैप मोहम्मद शमी के पास है जिन्होंने 9 मैच में 17 विकेट लिए हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं मौजूदा समय में इस सूची में मोहम्मद शमी पहले स्थान पर बने हुए हैं लेकिन हमने आपको पहले भी कहा है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं ऐसे में सीजन के अंत तक कोई भी खिलाड़ी इनकी जगह ले सकता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आईपीएल में हर दिन मैच होते हैं जिसमें हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की सूची में भी परिवर्तन होता रहेगा जिसे हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे।

ये भी पढ़े

Previous articleIPL से पैसे कैसे कमाए 2023 में लाखों कमाने का पूरा प्लान
Next articleYouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाएं 2023 का नया तरीका
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here