आज जानेंगे मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे सेट करे स्मार्टफोन को स्मार्ट इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह स्मार्ट वर्क करता है। इससे कई ऐसे काम किये जा सकते हैं जो पहले केवल कल्पना मात्र थे। यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने कभी न कभी अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगाने के बारे में जरुर सोचा होगा। आप भी जानना चाहते होंगे कि वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये अभी तक आप अपने फोन में केवल MP3 रिंगटोन लगाते थे। इसके साथ ही मोबाइल में मौजूद गानों को रिंगटोन के तौर पर इस्तेमाल करते थे लेकिन इस पोस्ट में हम आपको ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से वीडियो में रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
रिंगटोन की जगह वीडियो लगाना काफी मजेदार साबित हो सकता है क्योंकि जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो आपका मनपंसद वीडियो चलेगा। इस ट्रिक के इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं। वैसे बहुत से यूजर जानना चाहते है कि Jio Phone में वीडियो रिंगटोन कैसे सेट कर सकते हैं तो आपको बता दे फिलहाल जिओ फोन में ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप वीडियो रिंगटोन लगा सके। जहां तक एंड्राइड फोन की बात करे यहाँ वीडियो रिंगटोन लगाने वाला ऐप्स मौजूद है लेकिन जिओ मोबाइल में अभी ऐसा कोई ऐप मौजूद नहीं है।
वीडियो रिंगटोन कैसे सेट करे
एंड्राइड एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आपको हर तरह के ऐप्स देखने को मिलते हैं। अगर आप ऑडियो की जगह वीडियो रिंगटोन लगाना चाहते है तो एंड्राइड प्लेटफार्म में ये भी संभव है। प्लेस्टोर में कई सारे ऐप्स उपलब्ध है जिनकी मदद से बहुत आसानी से वीडियो की रिंगटोन लगा सकते हैं। यहाँ हम आपको ऐसे ही दो ऐप Video Caller ID और Vyng App से रिंगटोन सेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
Video Caller ID से आप अपने कांटेक्ट में मौजूद नंबर पर वीडियो लगा सकते है जबकि आपके फोन में मौजूद कांटेक्ट से आपको फोन आएगा तो आपके द्वारा सेट की गयी रिंगटोन बजेगी। वहीं Vyng App से रिंगटोन सेट करने पर अनजान नंबर से कॉल आने पर भी वीडियो रिंगटोन बजेगी। तो सबसे पहले Video Caller ID का तरीका जानते हैं।
1. सबसे पहले इस ऐप को यहाँ से इंस्टाल करे इसे ओपन करने पर यह कुछ परमिशन मांगेगा आपको एक एक करके सभी Allow कर देना है जिससे यह ऐप अच्छे से काम करे।
2. परमिशन देने के बाद इसके होमपेज में दिए प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करे।
3. अब आपको कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करना है जिनपर आप वीडियो रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।
4. इसके बाद आपको राईट साइड में सबसे ऊपर प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है।
5. इससे आपके मोबाइल फोन में मौजूद वीडियो आपके स्क्रीन पर आ जायेंगे आप जिस भी वीडियो को रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
6. वीडियो पर क्लिक करते ही वह वीडियो आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए कांटेक्ट की रिंगटोन में सेट हो जायेगा। जब उस कांटेक्ट से कॉल आएगा आपके फोन में वीडियो चलने लग जायेगा। इस तरह आप महज कुछ मिनिट के अन्दर अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिंगटोन लगा सकते हैं।
Vyng App
Video Caller ID से आप सिर्फ मोबाइल में मौजूद कांटेक्ट पर वीडियो रिंगटोन लगा सकते है। यदि आप चाहते है कि अनजान नंबर से कॉल आने पर भी वीडियो रिंगटोन बजे तो आपके लिए Vyng App सही रहेगा। यह काफी लोकप्रिय ऐप है जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास वीडियो रिंगटोन नहीं है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस एप में आपको पहले से ही कई वीडियो रिंगटोन मिल जाएँगी तो इसे कैसे यूज करना है चलिए जानते हैं।
1. सबसे पहले इस ऐप को यहाँ क्लिक करके इंस्टाल करे। जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह कुछ परमिशन मांगेगा आपको सभी परमिशन Allow कर देना है।
2. इसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा तो इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करे इसके बाद Use SMS पर क्लिक करे। इससे आपके फोन में 6 अंक का एक OTP आएगा जिसे कन्फर्म करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा आप चाहे तो अकाउंट में सोशल मीडिया साईट की सहायता भी ले सकते हैं।
3. इसके होमपेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जहां से आप अपने गैलरी में मौजूद किसी वीडियो को रिंगटोन बना सकते हैं। अगर आपके पास वीडियो नहीं है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस एप में आपको पहले से ही कई वीडियो रिंगटोन मिल जाएँगी जिन्हें आप सेट कर सकते हैं।
इस तरह आप बहुत आसानी से Video Caller ID और Vyng App से रिंगटोन सेट कर सकते हैं। अब आप जानना चाहते होंगे कि इन दोनों में आपके लिए कौनसा ऐप सही रहेगा तो बता दे कि Vyng App सबसे अच्छा है क्योंकि इसे यूज करना काफी आसान है। हालाकि इसमें आपको मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया के जरिये अकाउंट बनाना होगा लेकिन अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें वीडियो रिंगटोन लगाने के कई सारे फीचर मिलते हैं। इसमें आप नए से नए गाने की भी रिंगटोन बना सकते हैं।
ये भी पढ़े –
- गैस सिलिंडर का रंग लाल ही क्यों होता है कारण जानिए
- वर्तमान समय में भारत में कुल कितने राज्य हैं नाम जानिए
- किसी भी सिम को फ्री में रिचार्ज कैसे करे
तो अब आप मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे सेट करे इसके बारे में जान गए होंगे। बता दे कि दोनों ऐप्स काफी लोकप्रिय है इन दोनों ऐप को यूज करना काफी आसान है। अगर आप अपने एंड्राइड फोन में वीडियो की रिंगटोन लगाना चाहते है तो एक बार इन दोनों ऐप्स को ट्राय करके अवश्य देखे। Jio Phone यूजर को बता दे कि फिलहाल आपके मोबाइल में ऐसी कोई सुविधा मौजूद नहीं है जिससे आप रिंगटोन पर वीडियो सेट कर सके अगर भविष्य में ऐसी कोई ट्रिक आती है तो हम इसके बारे में जरुर बताएँगे।