टॉप 5 सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

टॉप 5 सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन आज का जमाना टेक्नोलॉजी का जहां आपको एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है बात करे बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की तो इनमें गेम खेलना और वीडियो देखना सुविधाजनक होता है इसके अलावा बड़ी स्क्रीन होने के कई सारे फायदे हैं जिन्हें आप स्मार्टफोन खरीदने के बाद जान सकते हैं. बहुत से लोग होते हैं जिन्हें ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन पसंद होता है कई लोगो को अच्छा कैमरा वाला फोन पसंद होता है जबकि बहुत से ऐसे यूजर हैं जिन्हें बिग स्क्रीन का स्मार्टफोन पसंद होता है. आज के यूजर को फुल डिस्प्ले और नोच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आ रहे हैं ऐसे में कंपनी भी बड़ी से बड़ी फुल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लांच कर रही हैं. हालाकि इन बड़े डिस्प्ले वाले फोन को पॉकेट में रखने पर थोड़ी दिक्कत आती है लेकिन अब कपड़ो में भी पॉकेट बड़े आने लगे है जिनमे बड़े स्मार्टफोन को आसानी से रखा जा सकता है.

सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

टॉप 5 सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

बड़े स्क्रीन के मोबाइल का एक ही नुकसान होता है और वो यह है कि बड़ी स्क्रीन बैटरी की खपत जल्दी करती है. ऐसे में इन स्मार्टफोन की बैटरी कम चलती है. वैसे अब मोबाइल के बैटरी पर भी ध्यान दिया जा रहा है अब आपको 5000 mAh की बैटरी तक के सस्ते स्मार्टफोन देखने को मिल जाते हैं. किसी भी मोबाइल में बैटरी का भी काफी योगदान होता है क्योंकि अगर बैटरी ख़त्म हो जाती है तो मोबाइल किसी काम का नहीं होता है. ऐसे में बड़ी स्क्रीन के साथ पॉवरफुल बैटरी होना भी आवश्यक है. यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बड़ी स्क्रीन होने के साथ अच्छा बैटरी बैकअप है. अगर आपको भी बड़े डिस्प्ले के मोबाइल की तलाश है तो आपको नीचे गए स्मार्टफोन पसंद आ सकते हैं.

1. Xiaomi Redmi Note 5

सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

  • 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display
  • 3 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 12MP Rear Camera, 5MP Front Camera
  • Android Nougat 7.1.2
  • 4000 Li Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon 625 Processor
  • Price 10,995 rupee

2. OPPO F5 Youth

सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

  • 15.24 cm (6 inch) Full HD+ Display
  • 3 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 256 GB
  • 13MP Rear Camera, 16MP Front Camera
  • Android Nougat 7.1.2
  • 3200 Battery
  • MT6763T Processor
  • Price 14,990 rupee

3. Xiaomi Mi Max 2

सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

  • 16.36 cm (6.44 inch) Full HD Display
  • 4 GB RAM, 64 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 12MP Rear Camera, 5MP Front Camera
  • 5300 Li-Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon 625 Octa Core 2 Ghz Processor
  • Android 7.1.1 with MiUi 8
  • Price 15,999 rupee

4. Gionee A1 Plus

सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

  • 15.24 cm (6.0 inch) Full HD Display
  • 4 GB RAM, 64 GB ROM, Expandable Upto 256 GB
  • 13MP + 5MP, 20MP Front Camera
  • Android Nougat 7.0
  • 4550 Battery
  • Helio P25 MT 6757CD Processor
  • Price 10,796 rupee

5. Redmi Note 5 Pro

सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन

  • 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display
  • 4 GB RAM, 64 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 12MP + 5MP, 20MP Front Camera
  • Android Nougat 7.1.2
  • 4000 Li Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon 636 Processor
  • Price 13,999 rupee

तो अब आप टॉप 5 सबसे बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहाँ हमने आपको ऐसे स्मार्टफोन बताये हैं जिनका बड़ा डिस्प्ले होने के साथ बैटरी बैकअप भी अच्छा है ये काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है जिनको मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इन मोबाइल के फीचर के ठीक नीचे इनकी प्राइस भी बताई गयी है ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से किसी भी फोन को पसंद कर खरीद सकते है. आज के समय लोगो को बड़ी स्क्रीन के मोबाइल ज्यादा पसंद आ रहे हैं ऐसे में कंपनियां भी बिग स्क्रीन के स्मार्टफोन लांच कर रही है जिस तरह से टेक्नोलॉजी में विकास हो रहा है आने वाले समय में हमें इनसे भी अच्छे फोन देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleWhatsApp Status Video कैसे Download करे आसान तरीका
Next articleGoogle Plus Account Delete कैसे करे आसान तरीका
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here