दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर 2023 न्यू रिपोर्ट

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर 2023: आपने अक्सर भारत के न्यूज़ अखबार में प्रदूषित देश के बारे में जरुर सुना होगा। हालही में दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि इसके के लिए ओड इवन का नियम लाना पड़ा था ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। अगर आप भी जानना चाहते है कि विश्व के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर और देश कौन सा है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

इस पोस्ट में आपको टॉप 10 प्रदूषित देश के बारे में भी जानकारी मिलेगी। जैसा कि हम सभी जानते है किसी देश में प्रदूषण कई प्रकार से नुकसान पहुंचाता है इससे लोग जानलेवा बीमारी का शिकार तो होते ही है साथ ही विश्व में देश की छवि भी बिगड़ती है।

आपको बता दे कि हर साल दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की रिपोर्ट जारी होती है जिसमें बताया जाता है कि आखिर कौनसे देश प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। विश्व के प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर आता है। इसके अलावा वर्ल्ड के 25 सबसे पोलुटेड सिटी में भारत के 9 शहर है।

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि देश में प्रदूषण कितना ज्यादा है। किसी शहर को पोलुशन करने में सबसे ज्यादा योगदान व्हीकल, फैक्ट्री और कारखाने का होता है वर्तमान समय में ज्यादातर वाहन पेट्रोल डीजल से चलते है जिनसे सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। इसी को देखते हुए अब बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लाये जा रहे है जिससे प्रदूषण कम हो सकता है।

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

जैसा कि हमने आपको बताया कि दुनिया के 25 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में 9 भारत के ही है। वही पूरे विश्व की सिटी को देखे तो सऊदी अरब का दम्माम सबसे प्रदूषित शहर बनकर सामने आया है। 2023 में दम्माम की औसत वायु गुणवत्ता 124.11 रही है इसके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के शहर लाहोर का नाम आता है और फिर बांग्लादेश का ढाका सिटी है चलिए आपको इनकी टॉप 10 लिस्ट बताते हैं।

शहरPM 2.5 (μg/m³) 2023
दम्माम, सऊदी अरब124.11
लाहोर, पाकिस्तान111.63
ढाका, बांग्लादेश84.73
दिल्ली, भारत84.39
मुजफ्फरनगर, भारत81.35
बगदाद, ईराक77.62
गाज़ियाबाद, भारत74.72
पटना, भारत67.20
हापुर, भारत67.02
पेशावर, पाकिस्तान66.15

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित देश

विश्व के कई देश वायु प्रदूषण का सामना कर रहे हैं ऐसे में प्रदूषित देश की यह रिपोर्ट काफी अहम साबित हो जाती है। वर्तमान रिपोर्ट को देखे तो बांग्लादेश विश्व का सबसे पोलुटेड कंट्री है जहां की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब है। इसके बाद दूसरे स्थान पर चाड, तीसरे स्थान पर पाकिस्तान, चौथे नंबर पर तजाकिस्तान और पांचवे पर हमारा भारत है।

देशPM 2.5 (μg/m³) 2023
बांग्लादेश76.9
चाड75.9
पाकिस्तान66.8
तजाकिस्तान59.4
भारत58.1
ओमान53.9
किर्गिज़स्तान50.8
बहरीन49.8
ईराक49.7
नेपाल46.0

यह रिपोर्ट कैसे तैयार की जाती है

यह रिपोर्ट ग्लोबल एयर क्वॉलिटी इन्फोर्मेशन कंपनी IQAIR के वैज्ञानिकों द्वारा ग्राउंड मॉनिटरिंग स्टेशन के जरिए मिले पीएम 2.5 (μg/m³) के डेटा के आधार पर तैयार की जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने समयपूर्व हुई 70 लाख लोगों की मौत में से अधिकतर की वजह वायु प्रदूषण बताया है।

इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में प्रत्येक साल 15 साल से कम उम्र के लगभग 6 लाख बच्चों की मौत केवल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के कारण होती है।

PM 2.5 हानिकारक क्यों है

पीएम 2.5 के अंतर्गत सल्फेट, नाइट्रेट तथा ब्लैक कार्बन जैसे प्रदूषक कण शामिल होते हैं जो आमतौर पर वाहनों से निकलने वाले धुंए से उत्पन्न होते है। पीएम 2.5 को विशेष रूप से हानिकारक माना जाता है क्योंकि वे फेफड़ों और हृदय प्रणाली की गहराई में प्रवेश करने हेतु काफी छोटे होते हैं। इस तरह के कण आसानी से पहुंचकर के फेफड़ों तथा हृदय की परेशानियों को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है इस पोस्ट में आपको भारत के पोलुटेड जगहों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। आने वाले समय में प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिल सकती है क्योंकि प्रदूषण करने वाले डीजल पेट्रोल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले वाहन लाये जा रहे है।

इनकी मदद से प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सकता है इसके अलावा देश की सरकार को भी प्रदूषण से सम्बंधित कड़े नियम बनाने चाहिए।

ये भी पढ़े

Previous articleBanned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें 2023 में
Next articleभारत में कितने राज्य हैं उनके नाम और राजधानी 2023 India Me Kitne State Hain
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here