आज हम आपको Sim का PUK Code कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी जानना चाहते है कि Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Tata Docomo, Uninor, Aircel की लॉक सिम को PUK Code की सहायता से कैसे खोले या निकाले तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. बहुत से लोग जानना चाहते है कि PUK कोड क्या होता है तो आपको बता दे कि इसकी फुलफॉर्म Personal Unblocking Key होती है एक एक प्रकार की Key होती है जो सिम का दुरूपयोग होने से बचाती है. कुछ लोग अपने नंबर में पुक कोड लगाकर लगते है जिससे उस नंबर का प्रयोग उनके अलावा कोई भी दूसरा न कर पाए लेकिन कई बार लोग पुक कोड भूल जाते हैं ऐसे स्थिति में अगर सिम में बार बार गलत कोड डालते हैं तो Sim Block हो जाती है जिसके बाद उसका प्रयोग कोई भी नहीं कर पाता है.
Sim का PUK Code कैसे पता करे
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कुछ लोग Sim की सिक्यूरिटी की वजह से सिम में पुक कोड लगाकर रखते है लेकिन कई बार ऐसा होता है लोग कोड भूल जाते हैं और नंबर को चालू करने के लिए बार बार गलत कोड का प्रयोग करते हैं अगर कोड मैच नहीं होता है तो सिम ब्लॉक हो जाती है. अगर आप भी अपनी Sim का PUK Code भूल गए हैं और आपकी सिम बंद हो गयी है तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी भी सिम का PUK Code पता कर सकते हैं.
जब भी आप नया Sim खरीदते हैं तो इसके साथ एक पैक मिलता है जिसपर आपका मोबाइल नंबर और कोड लिखा होता है हालाकि पुराने सिम कार्ड के पैक के साथ ही यह कोड लिखा आता था लेकिन अब नए पैक में आपको सिर्फ नंबर ही दिखाई देता है. अगर आपके पास पुरानी Sim का पैक है तो आप उसमे देख सकते है. यह तरीका ज्यादातर स्थिति में काम नहीं करता है क्योंकि लोग Sim खरीदने के बाद उसके साथ आये पैक को फेंक देते है. ऐसे puk code जानने का एक तरीका बचता है और वो कस्टमर केयर का है. आप जिस भी नंबर का पुक कोड जानना चाहते है आपको उसी कम्पनी की दूसरी सिम से कस्टमर केयर को कॉल करना है. आप कॉल करके कस्टमर केयर से अपनी सिम का PUK Code जान सकते हैं और Sim को अनब्लॉक कर सकते हैं. यहाँ हम आपको भारत में मौजूद लगभग सभी कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर बताने जा रहे हैं जिनपर कॉल करके आप अपनी सिम से संबंधित जानकारी ले सकते है.
Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करे
- सबसे पहले अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करे.
- अब आपको यहां कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
- आप किस सिम का कोड जानना चाहते है वह सारी बात कस्टमर केयर को बताये.
- यहाँ सिम को Unlock करने के लिए आपसे डिटेल मांगी जाएगी.
- डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जायेगा.
Jio Sim का PUK Code कैसे पता करे
- सबसे पहले इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करना है.
- कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने.
- अब आपको जिस भी सिम का कोड जानना चाहते है उसका नंबर कस्टमर केयर अधिकारी को बताये.
- इसके साथ इससे जुड़ी सारी जानकारी कस्टमर केयर को बताना है.
- जानकारी कन्फर्म होने के बाद आपको कोड दिया जायेगा. जिसको एंटर करने के बाद अपनी Sim को अनब्लॉक कर सकते हैं.
Idea Sim का PUK Code कैसे पता करे
- सबसे पहले आईडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करे.
- यहां अब आपको कई ऑप्शन दिए जायेंगे आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
- इसके बाद आप जिस भी सिम का PUK Code जानना चाहते हैं सारी बात कस्टमर को बताये.
- Sim आपका ही है इस बात को कन्फर्म करने के लिए कस्टमर आपसे नंबर की डिटेल मांगेगा.
- अगर आपके द्वारा बताई गयी जानकारी सिम में रजिस्टर जानकारी से मैच होती है तो कस्टमर आपको PUK Code प्रोवाइड कर देगा.
Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करे
- इस कंपनी की सिम के लिए सबसे पहले आप 111 या 198 पर कॉल करे.
- अब कस्टमर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करे.
- इसके बाद आपको सिम से जुड़ी जानकारी और कोड जानने का कारण बताना है.
- अगर आपकी बताई गयी जानकारी मैच होती है तो आपको PUK Code प्रोवाइड कर दिया जायेगा.
Reliance Sim का PUK Code कैसे पता करे
- इसके लिए आपको रिलायंस के कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करना है.
- अब कॉल पर बताई गयी बातों को फॉलो करते हुए अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.
- यहाँ आपको सिम का कोड जानने का कारण कस्टमर केयर अधिकारी को बताना है.
- अधिकारी आपसे सिम की डिटेल मांगेगा उसे सारी जानकारी वेरीफाई करे.
- जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपके Sim का कोड प्रोवाइड कर दिया जायेगा.
BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करे
- इसके लिए सबसे पहले आपको 1503 या 198 पर कॉल करना है.
- अब अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.
- अधिकारी को कॉल करने का कारण बताना है.
- इसके बाद अधिकारी आपसे Sim की डिटेल मांगेगा आपको डिटेल वेरीफाई करवाना है.
- डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपका बीएसएनएल सिम का कोड बता दिया जायेगा.
Tata Docomo Sim का PUK Code कैसे पता करे
- इसके लिए सबसे पहले 198 या टोल फ्री नंबर 1860 266 5555 पर कॉल करना है.
- इसके बाद आपको कस्टमर से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
- ऊपर बताई गयी स्टेप की तरह आपको डिटेल वेरीफाई करवाना है.
- जानकारी कन्फर्म होने के बाद आपका कोड बता दिया जायेगा.
Uninor Sim का PUK Code कैसे पता करे
- इसका कस्टमर केयर नंबर भी 121 और 198 है.
- आपको 121 या 198 पर कॉल करना है.
- यहाँ कई ऑप्शन बताये जायेंगे आपको अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
- अब अपने कोड जानने का कारण बताने के साथ इसकी डिटेल बताना है.
- जानकारी वेरीफाई होने के बाद कोड प्रोवाइड कर दिया जायेगा.
Aircel Sim का PUK Code कैसे पता करे
- इस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 है.
- आप 121 या 198 में से किसी एक नंबर पर कॉल करे.
- अब आपको कई ऑप्शन बताये जायेंगे आप कस्टमर केयर अधिकारी वाला ऑप्शन चुने.
- यहाँ आपको अधिकारी से को इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा करनी है.
- डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको PUK Code का पता चल जायेगा.
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिना तैयारी के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल कर देते है ऐसे लोगो को बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है. तैयारी से मतलब है आपको कॉल करने से पहले एक कागज और पेन साथ में रखना चाहिए जिससे कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा बताये गए पुक कोड को लिखने में आसानी हो सके.
तो अब आप जान गए होंगे कि Sim का PUK Code कैसे पता करे यहाँ हमने आपको भारत में मौजूद सभी टेलिकॉम कंपनी जैसे Airtel, Jio, Idea, Vodafone, Bsnl, Tata Docomo, Uninor, Aircel आदि के कस्टमर केयर नंबर साझा किये हैं. भारत में लोग अलग अलग कंपनी की सिम यूज़ करते हैं इसलिए सभी सिम का तरीका हमने अलग अलग बताया है हालाकि सभी तरीकों में आपको एक जैसी ही स्टेप फॉलो करनी होती है. ऊपर बताये गए तरीका से आप किसी भी Sim का PUK Code जान सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- भारत में सबसे पहले ट्रेन कब और कहां चली थी
- WhatsApp Crash कैसे करे 1 मिनिट में
- LCD और LED में क्या अंतर है टॉप 10 अंतर जाने
SIM lock ho gaya hai Core
Naresh bhoi Aadhar number.64548271303
Airtel puk code
Sir mere ko Tata docomo sim ka PUK CODE chahiye but mere pas dusra sim tatadocomo ka nhi he.to kese PUK CODE lenge.
Hmari sim puk ke Karan rejected ho gai hye kyese is SIM ko restart kre
Vodafone puk code
Mera number PUK ho gaya uska number de
Mire SIM card kho gya hai kirpa Kar ki SIM no. 999710855 block Kare ..gan Kare de
Mire sim card kho gya hai kirpa kar ki sim no 800027295 block kare gan.. be
mire sim puk code hoge mobile nambir 748817820 block
Nice information
Mera sim block ho gya h mere ko puk code chahiye 963168970
Namaskar sar aap se anurodh hai ki aap ke number kaise bataen humko chahie
Puk code ke bare me apne bahut achha post likha hai.
936810341
Basnl puk code
Thanks
Mere sim ko puk code chahiye
Please help
BSNL SIM mein PUK code message ka jawab nahin a Raha kripya lockdown aage tak chalega mere sim kaise PUK code khulega sim ke bagair adhuri jindagi kripya PUK code message ko chalu chalu Karen recharge bhi chalu hai aapka
Sir meri sim me puk code lag gya h mob no 946062447 bsnl ki sim no 899159903151422003 please send me
Mera save UK block ho gaya hai SIM number 997325251
Sagar
Sir meri sim bhi lock ho gai hai Maine customer service bat ki customer dob mang rahi hai paruntu Maine aadhar card se sim liya hai aadhar me to sirf year hi Diya gya hai me Janam tithi konsi dalu Mujhe PTA nahi hai
Sim band hai chalu Krna hai
Mera Sim puk blocked ho gayi hai dobara chalu karna hai ko Mo.747032378
sim pack me Kaha likha hota hai puk code
please provide us
सिम ब्लॉक हो गई है
My name is shofan nath
My number his puk lock
Plz unblock solution
Thank you so much for giving such a knowledgeable information.
Mera ek BSNL number per PO ke code lag gaya hai