ज्यादातर युवाओं का सपना बड़े होकर डॉक्टर या इंजिनियर बनने का होता है लेकिन कुछ युवा ऐसे भी होते जो कुछ अलग करना चाहते हैं जी कुछ युवा सीआईडी ऑफिसर भी बनना चाहते हैं. अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको इसकी तैयारी बहुत जल्द शुरू कर देना चाहिए. एक सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास तेज दिमाज, मजबूत शरीर, किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत होनी चाहिए. तो आज हम आपको सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बने इसके बारे में बताने जा रहे हैं. आपने बचपन में एक सीआईडी नाम का सीरियल जरुर देखा होगा जिसमे गुप्त रूप से ऑफिसर किसी अपहरण, हत्या, या चोरी के मामले को सुलझाते है आपको भी ऑफिसर बनने के बाद कुछ उसी तरीके से मामलों को सुलझाना होगा.
CID ऑफिसर बन जाना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी आपको बता दे कि सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) की फुलफॉर्म Criminal Investigation Department होती है यानी ये एजेंसी भारत सरकार के अधीन काम करते हुए गुप्त तरीके से क्रिमिनल मामलों को सुलझाती है ऐसा नहीं है कि CID पुलिस से अलग है बल्कि ये एजेंसी पुलिस का एक गुप्त रूप है. जो मामले ज्यादा संवेदनशील होते है उन मामलों को पुलिस की जगह CID एजेंसी सुलझाती है तो CID ऑफिसर बनने के लिए कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए चलिए जानते हैं.
सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बने
CID ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा
सबसे पहले आयु सीमा की बात करते हैं तो जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 27 साल रखी गयी है. OBC केटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 साल रखी गयी है. वहीं SC और ST केटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 27 साल रखी गयी है. ST और SC को बाकि की नौकरी की तरह इसमें भी 5 साल की छूट दी गयी है.
CID ऑफिसर बनने के लिए एजुकेशनल योग्यता
एक cid ऑफिसर बनने के लिए कम से कम आपको 12 वी कक्षा पास करना जरुरी है इसके अलावा आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए. अगर उम्मीदवार इसमें किसी हाई पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. आपको बता दे कि सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) की नौकरी के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
CID ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार कितनी बार प्रयास कर सकता है
हर सरकारी नौकरी की तरह इसमें भी 4 से 7 बार तक प्रयास किया जा सकता है जनरल केटेगरी के उम्मीदवार इसमें पास होने के लिए 4 बार प्रयास कर सकते हैं. OBC केटेगरी के उम्मीदवार 7 बार प्रयास कर सकते हैं वहीं ST और SC केटेगरी के उम्मीदवार इसमें कई बार प्रयास कर सकते हैं यानी इस केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई लिमिट नहीं हैं.
CID ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया
एक CID ऑफिसर बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा, शारीरिक टेस्ट और इंटरव्यू की चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है. सबसे पहले सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) के उम्मीदवारों एक लिखित परीक्षा देनी होती है इसके बाद उम्मीदवार का शारीरिक टेस्ट किया जाता है अगर उम्मीदवार इन दोनों में पास हो जाता है तो उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में मिले अंक के आधार पर उम्मीदवार एक CID ऑफिसर बनता है.
अब आप जानना चाहते होंगे कि इनकी परीक्षा कहाँ होती है और इसके लिए अप्लाई कैसे किया जाता है तो आपको बता दे कि सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) की परीक्षा UPSC और SSC द्वारा हर साल कराई जाती है तो आप इनकी वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसकी परीक्षा दो भागों में होती है पहली परीक्षा में 200 अंको का पेपर होता है जिसमें आपको 2 घंटे का समय मिलता है वहीं दूसरा पेपर 400 अंको का होता है जिसके लिए पूरे 4 घंटे का समय दिया जाता है. अगर आप इन परीक्षा और शारीरिक टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसके बाद आप एक CID ऑफिसर बनते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बनते हैं इसके लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है अगर इनकी सेलरी की बात करे तो इसमें एक नार्मल CID ऑफिसर को 25 से 40 हजार की सेलरी मिलती है.
जय जय हो।।। जयश्रीराधेकृष्ण
(1) inka selection tino test ke adhar par hota hai selection ho jane ke baad sidha job mil jata hai ?
(2) upsc exam kab appy karna hota ?
aur kha paper hota hai ?
हाइट क्या होनी चाहिए भाई और सीआईडी ब्यूरो कहां कहां है
Bhai taiyaree kar rhe ho kya
Dear sir kindly request
Inter diesel
Sir CID ke liye second paper me English ki baat ki gai hai kya hum waha English ki jagah hindi le sakte hai
Agar koi answer ho to batana please
I am waiting of your answer
Please contact me 957124344
Sir CID ke liye second paper me English ki baat ki gai hai kya hum Waha English Ki jahaha hindi le sakte hai Agar koi answer ho to batana please i am waiting of your answer please contact me 967210292
Sir , You have given very useful good information .
बहुत अच्छा से आपने समझाया है सर धन्यवाद
Sir, mere chashme ka no -3 hai to me cid ke liye apliy kar sakati hu ya nahi?
I want to be a indian I love india
Please my repuest sir mai Cid banana chahti hu aur aur apki help rahegi thoda to ham ban sakte h sir mai iske baare me aapsd kuch jankari chahenge pleasd
Vadana ji aap Mera article pad Sakti ho
CID officer kaise bane
Kuldeepsagar.com par jakar
Sir mera name bavlu he muje c.i.d. Join karni he
आपने अच्छे से समझाया कि सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बनते हैं? धन्यवाद
THANK YOU
Good morning sir CID मे दोड कितनी होती है
मुझे भी सीआईडी दया की तरह ऑफिसर बनना है