Gmail का Password कैसे Change करे मोबाइल से

आज हम आपको Gmail Ka Password Kaise Change Kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आप भी किसी कारण से Google का Password बदलना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. बात करे जीमेल की तो यह दुनिया की सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाली Email ID है. आपको बता दे कि यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे साल 2004 में लांच किया गया था हालाकि जब इसको बनाया गया था तब इसे गूगल के अधिकारी ही यूज़ करते थे. लेकिन बाद में इसे सभी के लिए लांच कर दिया गया था जिसके बाद से यह काफी पॉपुलर ईमेल आईडी बन गया है हालाकि इसको टक्कर देने के लिए Yahoo Mail और Outlook जैसी कई बड़ी कंपनियां काम कर रही है लेकिन अभी सबसे ज्यादा यूजर्स जीमेल के ही है.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

वैसे देखा जाए तो समय समय पर पासवर्ड बदलते रहना चाहिए क्योंकि इससे काफी हद तक आपके अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता है. इंटरनेट में कई जगह आपको Gmail ID की जरुरत पड़ती है. जैसे Google Play store में या किसी वेबसाइट में अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करने की भी आवश्यकता पड़ जाती है.

कई बार लोग अपने अकाउंट को लॉगआउट करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से उनके अकाउंट के हैक होने का खतरा बना रहता है. अगर गलती से आपका पासवर्ड किसी के हाथ लग गया तो आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है. ऐसे में आपको अपने Gmail का Password change करते रहना चाहिए.

जीमेल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आपके पर्सनल और काफी जरुरी जानकारी होती है अगर यह जानकारी किसी हैकर के हाथ लग जाए तो आप समझ सकते हैं वह इसका किस तरह से गलत फायदा उठा सकता है. यदि आप अपना पासवर्ड बदलते रहते हैं तो किसी भी हैकर के लिए आपका Google Account हैक करना आसान नहीं होता है.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

जैसा कि हमने आपको बताया कि आपको समय समय पर अपना Password बदलते रहना चाहिए लेकिन यहाँ सवाल उठता है कि आखिर Google Ke Gmail Account Ka Password Kaise Badle ? अगर आप किसी स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो इसका तरीका काफी सिंपल है आप महज कुछ मिनिट के अन्दर Password Change कर सकते हैं. तो ये सब कैसे करना है चलिए स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका से जानते हैं.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाल Gmail एप को ओपन करे.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

2. इसके बाद मेनू में जाकर सबसे नीचे सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

3. अगर आपके Gmail में एक से अधिक आईडी हैं तो यहाँ आपको उन सभी के नाम दिखाई देंगे. आप जिस भी आईडी का Password बदलना चाहते है उस पर क्लिक करे.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

4. इसके बाद सबसे पहले ऑप्शन My Account पर क्लिक करे.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

5. यहाँ एक नया पेज ओपन होगा जिसे आपको साइड स्लाइड करके Security के ऑप्शन पर जाना है. इस Security के ऑप्शन के नीचे आपको Password का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

6. Password पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी Gmail ID का पुराना पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा. तो पासवर्ड लिखने के बाद Next पर क्लिक करे.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

7. इसके बाद आपको नए पेज में अपना नया Password लिखना है नए पासवर्ड को दोनों जगह लिखकर कन्फर्म करे. अब Change Password पर क्लिक करे.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare

अब एक मैसेज शो होगा जिसमे लिखा होगा कि आपका पासवर्ड सक्सेसफुली बदल दिया गया है. तो इस इस तरह आप बहुत आसानी से अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.

Gmail Ka Password Kaise Change Kare तो अब आप जान गए होंगे. यहाँ हमने आपको काफी आसान तरीका बताया है इसमें आपको किसी ब्राउज़र में जाने की जरुरत नहीं है आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल Gmail एप से ही अपना पासवर्ड बदल सकते हैं. यहाँ बताई गयी स्टेप को फॉलो करके आप Google के Play store का Password भी चेंज कर सकते हैं. ऊपर आपको इमेज सहित बताया गया है जिससे कि आपको जल्दी समझ में आ सके.

Previous articleFacebook WhatsApp में उल्टा Text कैसे लिखे
Next articleअपने मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

12 COMMENTS

  1. It’s really a pleasant for me to visit this site, it contents valuable information, your writing style is witty ,keep it up guys

  2. धन्यवाद मित्र👏आपके समझाने का तरीका और मुख्य विषय पर केंद्रित चित्रों करीने से लगाते हुए समझाने का तरीका मुझे गूगल की पोस्टों से भी ज्यादा पसंद आया।पुनः धन्यवाद मित्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here