जब हम को कुछ सर्च करना होता है तो हम सीधे google पर सर्च करते है लेकिन क्या आपको पता है google में कुछ ऐसे google Tricks और Secret है जिन्हें टाइप करने के बाद काफी कुछ निकाल सकते है. जिस google से हम search करते है उसमे कुछ गेम भी है जिनको हम आसानी से play कर सकते है इनको किसी भी तरह से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है. बस गूगल में आपको गेम का नाम टाइप करना पड़ता है.
क्या आपने कभी google को पानी में डूबते हुए देखा है या फिर किसी गिटार को बजाते देखा है. शायद नहीं देखा होगा क्योंकि ये Tricks बहुत कम लोगो को पता है. लेकिन इन tricks के मजे लेने के लिए आपको google chrome में कुछ Setting करना पड़ेगा तो चलिए जानते है
Google Tricks की सेटिंग कैसे करे
सबसे पहले आपको google Chrome browser में जाना है. इसके बाद सर्च बॉक्स में google.com लिखकर सर्च करना है. सर्च करने के बाद नीचे दिया इमेज ओपन होगा.
जब ये पेज ओपन हो जाए तो आपको नीचे सेटिंग पर जाना है. इसके बाद Search Setting पर क्लिक करना है. और फिर Never Show Instant Result पर राईट क्लिक करना है. अब पेज को नीचे करके save कर दे. इससे होता ये है कि जब हम सर्च करते है तो रिजल्ट नहीं आते है सिर्फ google के tricks शो होते है. यदि हम इसे इनेबल नहीं करेंगे तो google search में रिजल्ट show होंगे और इसमें google tricks show नहीं होंगी.
अब सेटिंग सेव करने के बाद google page में बापस आये और यहाँ सर्च बॉक्स में tricks के नाम लिखे. नाम लिखने के बाद I’am feeling lucky पर क्लिक करे. इसके बाद tricks आपके सामने होंगी. एक बात ध्यान में रखना है यहाँ आपको सिर्फ I’am feeling lucky पर ही क्लिक करना है.
Google Tricks के नाम
1. Play Break Out on Google
यह एक गेम है जिसे आपने कभी अपने बचपन में खेला होगा. इस गेम को आप प्ले कर सकते है.
2. Epic Google
इस ट्रिक में google का साइज़ धीरे धीरे बढने लगता है.
3. El Google
इसमें आपको google उल्टा दिखाई देगा.
4. Google Guitar
यदि आप गिटार बजाना चाहते है सर्च बॉक्स में google guitar लिखिए नीचे दी गयी इमेज की तरह गिटार आ जायेगा. जिसे आप बजा भी सकते है.
5. Google Gravity
इसमें google नीचे गिर जाता है.
6. Google Snake
यह एक गेम है जिसे आपने पहले नोकिया मोबाइल में खेला होगा.
7. Google in 1980
इसमें आपको 1980 का google दिखेगा l जब google की शुरुआत हुई थी.
8. Google Underwater
इसमें आप google को पानी में हुए तैरते देखेंगे.
9. Google Sphere
इसमें आपको google के चारो ओर उसके ऑप्शन घूमते हुए दिखाई देंगे.
10. Google Packman
तो ये थे google tricks जिनसे आप अपने दोस्तों को surprised कर सकते है. इन tricks के आलावा और भी tricks है जब आप सर्च करोगे तो और भी tricks show होंगी.
ये भी पड़े
- पैसे कैसे बनते हैं और पैसे कहा छापे जाते है
- क्रिकेट के 10 intereting नियम जिनको आप नहीं जानते होंगे
- जानिए फेसबुक को आपसे कितने पैसे मिलते है
Nice article bhai
bahut majedar tricks tha, ese hi likhte rahe
Thanks
it’s amazing secreat about google. i like it. thanks.
Thanks to share this information
Bahut badhiya tricks hai
back link lena please-
website name- Google Sid Talk
मजेदार और रोचक जानकारी दी, अपने
Nice post sir, kaafi achhi jankari mili.
nice sir apke sabhi post bahut hi acche hai very nice