टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है तो आप टेस्ट मैच के मशहूर गेंदबाज के बारे में भी जानना चाहते होंगे. इससे पहले आपको बता दे कि क्रिकेट मैच में जितना योगदान बल्लेबाजों का होता है उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी होता है. अगर किसी टीम में अच्छे गेंदबाज है तो उस टीम को हराना काफी मुस्किल होता है. बात करे क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट की तो इसमें गेंदबाजों का विकेट लेना काफी जरुरी होता है. हालाकि बहुत से लोग बल्लेबाजों को पसंद करते हैं लेकिन गेंदबाज के प्रेमियों की भी कमी नहीं है. बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है.
जब से क्रिकेट का जन्म हुआ है तब से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं हालाकि आज के समय क्रिकेट में दो नए फॉर्मेट ODI और T20 जोड़ दिए गए हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन बहुत से लोग टेस्ट को ही असली क्रिकेट मानते हैं क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को विकेट में टिकने की प्रेक्टिस और गेंदबाजों के विकेट लेने का जुनून होता है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाये है. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मैच खेले हैं इस दौरान इन्होने 329 इनिंग्स में 15921 रन बनाये है. सचिन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1989 में और अंतिम टेस्ट साल 2013 में खेला था.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
इस सूची में पहले स्थान पर श्री लंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. इन्होने अपना टेस्ट करियर साल 1992 में शुरू किया था वहीं अंतिम टेस्ट साल 2010 में खेला था. इस दौरान इन्होने कुल 133 मैच खेले हैं जिसकी 230 पारियों में 800 विकेट लिए हैं. इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 51 रन देकर 9 विकेट लेना रहा है. मुरलीधरन एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 22 बार कर चुके हैं.
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न हैं. शेन वॉर्न ने भी साल 1992 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. वहीं साल 2007 में अंतिम टेस्ट मैच खेला था. इन्होने अपने करियर में कुल 145 मैच खेले हैं जिसकी 273 पारियों में 708 विकेट लिये हैं. ये अपने टेस्ट करियर में एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 10 बार कर चुके हैं. शेन वॉर्न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है.
तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जो टीम इंडिया के कोच भी बन चुके हैं. इन्होने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1990 में की थी जबकि अंतिम टेस्ट मैच साल 2008 में खेला था. अनिल कुंबले ने अपने करियर में कुल 132 मैच खेले हैं जिसकी 236 पारियों में 619 विकेट लिए हैं. इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट लेना रहा है. वहीं एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 8 बार कर चुके हैं. यहाँ हमने आपको इमेज पर टॉप 20 की लिस्ट बताई है जिसमें आप बोलिंग से जुड़े सारे रिकॉर्ड देख सकते हैं. वैसे आपको बता दे इंडिया के पूर्व बॉलर अनिल कुंबले एकलौते ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी की लिस्ट
ये भी पढ़े –
- भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहर 2019
- iPhone इतना महंगा क्यों है 4 मुख्य वजह जानिए
- WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे