आज हम आपको Vodafone, Airtel, BSNL, Idea को Jio में Port कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप अपने मौजूदा Sim Card ऑपरेटर से खुश नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर को किसी दूसरी कम्पनी पर Port करवा सकते हैं अगर आप कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. जब से भारत में नई टेलिकॉम कंपनी Jio आई तब से बहुत से यूजर अपने पुराने Sim ऑपरेटर से जिओ में शिफ्ट होना चाहते हैं क्योंकि Jio काफी सस्ते दाम में कॉल और इंटरनेट प्रोवाइड करवा रहा है. ऐसे में जब जिओ लांच हुआ था तब करोड़ो की संख्या में अन्य यूजर जिओ पर शिफ्ट हो गए थे अभी भी कुछ लोग बचे है जो पुराने Sim ऑपरेटर के सेवा इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जिस तरह जिओ नए नए ऑफ़र लांच कर रहा है इससे बचे हुए यूजर भी जिओ की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. Jio न केवल सस्ता इन्टरनेट प्रोवाइड कर रहा है बल्कि इसमें आपको हाई स्पीड इन्टरनेट भी मिलता है. हम सभी जानते है कि आज का जमाना इंटरनेट का है लोगो को कुछ भी चाहिए होता है वह सबसे पहले इंटरनेट पर ही सर्च करते हैं ऐसे Jio को इंटरनेट की वजह से भी काफी पॉपुलैरिटी मिली है.
Airtel, BSNL, Idea को Jio में Port कैसे करे
जब Jio नए नए ऑफर के साथ इतना सस्ता इन्टरनेट प्रोवाइड करवा रहा है तो कई लोग भारत की पुरानी टेलिकॉम कम्पनी जैसे Vodafone, Airtel, BSNL, Idea को Jio में Port करने का विचार बना रहे हैं. अगर आप कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MNP का सहारा लेना पड़ेगा. इसकी फुल फॉर्म Mobile Number Portability है जिसका उपयोग किसी भी मोबाइल नंबर को Port करने के लिए क्या जाता है यह काफी पुरानी सर्विस है और इसका उपयोग काफी सालों से किया जा रहा है. इसकी सहायता से आप अपने पुराने नंबर को बदले बिना नए Sim ऑपरेटर पर यूज़ कर सकते हैं. हालाकि इस सेवा की कुछ शर्ते हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद ही आप MNP का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप अपने नंबर को Port कराना चाहते हैं तो आपका नंबर कम से कम तीन महीने पुराना होना चाहिए. अगर आपके पास नया Sim है तो आपको उसे कम से कम 3 महीने यूज़ करना पड़ेगा. इस समय अवधि को पूरा करने के बाद ही आप किसी दूसरी कम्पनी के लिए जा सकते हैं.
दूसरी शर्त यह है कि आपके मौजूदा मोबाइल नंबर में बैलेंस होना चाहिए क्योंकि MNP सर्विस को यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी को एक SMS भेजना होता है. इस SMS को भेजने का कुछ रूपये का चार्ज लगता है इस SMS से एक कोड मिलता है जो MNP के लिए काफी जरुरी होता है.
अगर आपके पास Vodafone Airtel, BSNL, Idea का तीन महीने पुराना नंबर है जिसमे कुछ बैलेंस भी है तो आप बहुत आसानी से नंबर Port कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है.
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है एक नया मैसेज टाइप करना है जिसमें आपको Port और मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर सेंड कर देना है. उदाहरण के तौर पर PORT 9876543210 इसे 1900 पर भेज देना है.
2. अब कुछ समय के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें एक UPC कोड लिखा होगा नंबर Port करने के लिए यह कोड काफी जरुरी होता है इसलिए इस कोड को याद करके रखे या फिर इसे एक कागज पर लिखकर रख ले.
3. अब कोड आ जाने के बाद आपको अपने नजदीकी Jio स्टोर पर जाना है वहां आपको बताना है कि मुझे Sim Port कराना है इसके बाद वह आपको एक फॉर्म देंगे जो कि MNP सर्विस का फॉर्म होगा इसमें आपको अपना UPC कोड लिखना है. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र देना होगा. कई केस में लोगो को फॉर्म भरने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि स्टोर वाले लोग ही यह काम कर देते हैं.
4. आपका आधार कार्ड और फॉर्म लेने के बाद आपको एक नई Sim Card दिया जायेगा. जब नई सिम चालू हो जाती है तो पुरानी सिम आटोमेटिक बंद हो जाती है. सिम को एक्टिवेट होने में 7 दिन तक का समय लग सकता है. तो इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी भी Sim को Port कर सकते हैं.
Sim को Port करने के फायदे
1. अगर आपको पुरानी कंपनी की Sim में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है जैसे नेटवर्क न मिलना तो इसका समाधान आप सिम को नई कंपनी में Port करके निकाल सकते हैं.
2. जब आप मैसेज भेजते है तो कंपनी की तरफ से एक कॉल आ सकता है जिसमें पूछा जा सकता है कि आप किस वजह से नंबर Port कराना चाहते है. अगर आपको डाटा पैक की प्राइस को लेकर समस्या है तो आप उन्हें बता सकते है इसके बदले वह आपको अच्छे ऑफर देने की कोशिश करेंगे इस तरह आप कंपनी से अच्छे ऑफर पा सकते हैं.
3. जब आपका नंबर नई Sim पर एक्टिवेट हो जायेगा तो यहाँ आपको कई नए ऑफर मिलेंगे बात करे Jio की तो इसमें आपको नये नये ऑफर मिलते रहते हैं. Jio में Port करने के बाद आप सस्ते इन्टरनेट का फायदा उठा सकते हैं.
Sim को Port करने के नुकसान
1. जब आपका Sim Port हो जायेगा तो पुरानी सिम में मौजूद डाटा पैक या बैलेंस फ़ालतू चला जायेगा आप उसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं. नई सिम में आपको फिर से रिचार्ज करवाना होगा.
2. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि किसी भी नंबर को 3 महीने के बाद ही MNP कराया जा सकता है इसलिए आपको अपने नंबर को सोच समझकर ही MNP कराना चाहिए क्योंकि एक बार Sim Port होने के बाद आपको उसे कम से कम तीन महीने तक यूज़ करना होगा.
तो अब आप जान गए होंगे कि BSNL Idea, Airtel, Vodafone को Jio में Port कैसे करे यहाँ हमने आपको काफी आसान तरीका बताया है उम्मीद करते हैं आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा. इस पूरी प्रक्रिया को MNP के नाम से जाना जाता है जिसके तहत किसी भी नंबर को Port किया जा सकता है यह सरकार के द्वारा चलाई गयी काफी अच्छी सर्विस है अगर ग्राहक को अपने Sim ऑपरेटर से कोई परेशानी आ रही है तो वह अपने नंबर को किसी दूसरे ऑपरेटर से चेंज कर सकता है. बहुत से लोग जिओ की तरफ आकर्षित हो रहे हैं इसलिए यहाँ हमने आपको जिओ का तरीका बताया है. इस तरीके का इस्तेमाल आप किसी भी कंपनी के लिए कर सकते हैं. इससे आप बड़े आसानी से BSNL Idea, Airtel, Vodafone को Jio में Port कर सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- Aeroplane का माइलेज कितना होता है जानकर हैरान रह जायेंगे
- Vigo Video से Video Download कैसे करे
- Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे
Sir mujhe Airtel se jio me port karna hai
आप पोस्ट में दिए स्टेप को फॉलो करे
Sir msg nhi send ho raha h bsnl to airtel krwana h
Sir port karane ke baad first recharge km se km kitne ka hoga jio mai
airtel
Age 16 par jio me ho jayega
Sir mujhe bhi karana hai port voda ko jio me port to call karke solution bata sakte hai number hai 997100560
आप पोस्ट में बताये स्टेप फ़ॉलो करिए
Jio network sabse jiyada istrong hai
Thanks
I need This Help
Idea me Jio ke data 735908879
Airtel sim
Idea
Jio
Sir mera sim airtel ka hai mene hal hime usko 4 convert kiya hai to kya vo jio me port ho jayga
Sir Meri kar do jio me
Aircel
Sir aapne yek cheej nai btai ki end Sub me kul kitna kharcha aayega maanlo mujhe Airtel se jio me port karani h to mera kharcha kitna aayega totel kharcha port se lekar Activate tak kitna kharcha aayega plzzzzzz jarur bataye mujhe intjaaar hoga aapke reply ka
ये बिलकुल फ्री होता है
Symport Corona simple Carolina simple
Plz sir bad kar dijiye
Thanks for sharing
Sir yha 100 rupees lg the hai Airtel se jio krne me
Sir plz hme bataye kitna lgta h
638653152 plz call me
पोर्ट करवाने में पैसे नहीं लगते लेकिन आप जिस नई जिम को ले रहे हैं उसके शुरूआती प्लान के मुताबिक आपको पैसे देने होंगे
Airtel sa jio ma port karna ka 100 rules lia ha
Airtel ka sim jio Mein post Karana hai
Airtel ka sim Jio me convert krwana hai Qki airtel pe jb kisi ka calls aata ya jata h tb Net off ho jata h🙂🙂 jb tk ki call cut na ho😔😔😔 Airtel me VoLte service nhi hai
किसी भी सिम कार्ड पोर्ट करने पर 99रुपये का mnp रीचार्ज करवानी जरूर है बाद आपके प्लान के लिए
Thank you help me lage raho