चलिए हम आपको आज BlackBerry का सबसे सस्ता मोबाइल फोन बताते हैं ब्लैकबेरी कम्पनी अपने मंहगे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और आये दिन महंगे स्मार्टफोन लांच करती रहती है. आपको बता दे कि यह एक कैनेडियन कंपनी है जिसकी स्थापना आज से 19 साल पहले 19 जनवरी 1999 को की गयी थी. यह आईफोन की तरह काफी फेमस कंपनी है हालाकि इस समय दोनों कंपनी की तुलना करे तो लोग ब्लैकबेरी से ज्यादा आईफोन को पसंद कर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह इसके फीचर है iPhone में आपको ब्लैकबेरी से ज्यादा फीचर मिलते हैं. यही कारण है कि ब्लैकबेरी iPhone को टक्कर नहीं दे पा रहा है.
इस कंपनी का आईफोन की तरह अपना अलग ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिसके एप स्टोर में दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एंड्राइड और iOS की तुलना में काफी कम एप मिलते हैं हालाकि काफी समय बाद इस कंपनी से भी गूगल से हाथ मिला लिया है और कई एंड्राइड फोन पेश किये हैं. यहां हम आपको दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पहला BlackBerry ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जबकि दूसरा एक एंड्राइड स्मार्टफोन है.
BlackBerry का सबसे सस्ता मोबाइल
यदि आप ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम का स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपको काफी सस्ते स्मार्टफोन मिल जायेंगे इन्ही में से एक मोबाइल का नाम BlackBerry Leap है जिसकी मार्केट में कीमत 7,999 रूपये है यह स्मार्टफोन आपको फ्लिप्कार्ट में नहीं मिलेगा अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे आप Amazon.in से खरीद सकते हैं. चुकीं यह BlackBerry OS के साथ आता है इस कारण आप इसमें एंड्राइड की तरह कस्टमाइज नहीं कर सकते है इसके अलावा इसमें आपको बहुत कम एप्स देखने को मिलेंगे. तो चलिए अब आपको इसके स्पेसिफिकेशन बताते हैं.
- इसमें 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गयी है.
- यह 2 GB रैम के साथ है साथ ही इसमें 16 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की सहायता से बढ़ाकर 128 GB तक कर सकते हैं.
- इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- फोन की स्पीड के लिए इसमें 1.5GHz MSM 8960 क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है.
- यह फोन BlackBerry 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
- इसमें 2800mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है.
- यह मोबाइल GSM, HSPA, 4G LTE आदि नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
BlackBerry का सबसे सस्ता मोबाइल फोन एंड्राइड सपोर्ट
यदि आप एंड्राइड के चाहने वाले हैं तो ब्लैकबेरी आपको यहां भी निराश नहीं करता क्योंकि ब्लैकबेरी ने अब मार्केट में अपने एंड्राइड स्मार्टफोन भी पेश किये हैं यहाँ हम जिस एंड्राइड फोन की बात कर रहे हैं उसका नाम BlackBerry Evolve है जिसकी मार्केट में प्राइस 24,990 रूपये है. इस स्मार्टफोन में आपको ब्लैकबेरी के फेमस ब्रांड के साथ एंड्राइड मिलता है जिसे आप अपनी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं चलिए अब इसके फीचर के बारे में जान लेते हैं.
- इसमें 5.99 इंच यानी लगभग 6 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है.
- यह फोन 4 BG रैम के साथ आता है.
- इसमें आपको 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे कार्ड की सहायता से बढ़ाकर 256 GB तक किया जा सकता है.
- इस फोन में 13-13 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं साथ सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है.
- प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 1.8GHz कोर्टेक्स A53 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है.
- यह फोन एंड्राइड के ओरियो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
- इसमें 4000mAh की लिथियम पोलिमर बैटरी मिलती है.
- ये स्मार्टफोन 4G, 3G, 2G आदि नेटवर्क सपोर्ट करता है.
तो अब आप BlackBerry का सबसे सस्ता मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहाँ हमने आपको दो सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताया है जिसमे पहला ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जबकि दूसरा आपको एंड्राइड के साथ मिलता है. ये दोनों स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन शॉपिंग साईट Amazon में मिल जायेंगे इसके अलावा इन्हें आप ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- समुद्र का पानी खारा क्यों होता है असली वजह जाने
- Login और Sign In में अंतर क्या है
- Debit Card के फायदे और नुकसान जानिए
Mobile number activate