Bollywood Song कैसे Download करे FREE – Song Download करने की वेबसाइट

Bollywood song कैसे download करे और song download करने की वेबसाइट क्या आप बॉलीवुड के हिंदी सोंग डाउनलोडिंग करना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोंग डाउनलोड करने के मामले में काफी पोपुलर हैं. इन्टरनेट में इस समय गाना डाउनलोड करने की दो तरह की वेबसाइट मौजूद है पहली वो वेबसाइट हैं जो कुछ रूपये का मंथली चार्ज करने के बाद गाना डाउनलोड करने का मौका देती है जबकि दूसरी वह वेबसाइट है जो आपको फ्री में गाना उपलब्ध करवाती हैं. अब आप जानना चाहते होंगे कि फ्री गाना उपलब्ध कराने में इन वेबसाइट का क्या फायदा होता है तो आपको बता दे ऐसी वेबसाइट विज्ञापन के जरिये पैसे कमाती हैं. फ्री गाने वाली वेबसाइट में कई तरह के विज्ञापन लगे होते हैं और इनसे ही फ्री वेबसाइट की कमाई होती है.

Bollywood Song कैसे Download करे और Song Download करने की वेबसाइट

आज हम आपको ऐसी ही पोपुलर फ्री और पेड वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप फ्री में और कुछ रूपये देकर गाना डाउनलोड कर सकते हैं हो सकता है इनमे से कुछ वेबसाइट के बारे में आपको पहले से पता होगा लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जिनका आपको पता नहीं होगा. अगर आप भी बॉलीवुड के लेटेस्ट गाने डाउनलोड करने के शौकीन हैं तो इन वेबसाइट में आपको लेटेस्ट से लेकर पुराने हिंदी सोंग मिल जाते हैं.

Bollywood song कैसे download करे

जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि कुछ वेबसाइट बिल्कुल फ्री हैं लेकिन फ्री होने के साथ इनपर आपको विज्ञापन भी देखने को मिल सकते हैं ऐसे में इन विज्ञापन के कारण आपको latest song download करने में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है. अगर आप पहली बार सोंग डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है लेकिन एक बार गाना डाउनलोडिंग हो जाने के बाद आप दूसरी बार बहुत आसानी से डाउनलोडिंग कर सकते हैं. क्योंकि पहली बार में आपको song download करने का तरीका पता चल जायेगा.

FREE वाली लगभग सभी वेबसाइट में डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है. जबकि पेड वेबसाइट में गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन तभी मिलता है जब आप सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं हालाकि ऐसी पेड वेबसाइट में आप फ्री में ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं. तो चलिए इन sites के बारे में जानते हैं.

Song download करने की वेबसाइट

1. Pagalworld

Bollywood Song कैसे Download करे और Song Download करने की वेबसाइट

गाना डाउनलोड करने के लिए यह सबसे पोपुलर free वेबसाइट है शायद आप भी इस वेबसाइट के बारे में जानते होंगे इसमें आपको लेटेस्ट बॉलीवुड सोंग के अलावा पंजाबी सोंग भी मिल जायेंगे. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी गानों को केटेगरी में डिवाइड किया गया है इस वजह से आपको गाना ढूढने में आसानी होती है. इसके अलावा आप इस वेबसाइट में गाने को ऑनलाइन प्ले कर सुन सकते हैं.

2. Songsmp3

Bollywood Song कैसे Download करे और Song Download करने की वेबसाइट

गाने डाउनलोड करने के लिए यह नया साइट है जिसका शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन इसमें भी आपको काफी अच्छा सोंग कलेक्शन देखने को मिल जाता है. इस साइट में भी बॉलीवुड के अलावा पंजाबी और रीमिक्स सोंग भी देखने को मिल जाते हैं. इसमें भी सबसे ऊपर सोंग सर्च करने का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप इस वेबसाइट में मौजूद किसी भी गाने को सर्च कर सकते हैं.

3. JioSaavn

Bollywood Song कैसे Download करे और Song Download करने की वेबसाइट

अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी न कभी इस वेबसाइट के बारे में जरुर सुना होगा क्योंकि यह काफी पोपुलर और पुरानी वेबसाइट है. इस वेबसाइट का सोंग कलेक्शन भी काफी शानदार है सबको केटेगरी के हिसाब से बांटा गया है जिससे किसी भी गाने को आसानी खोजा जा सकता है. इसके साथ ही इसमें आप गाने को नाम से भी सर्च करके ढूढ़ सकते हैं. इसमें आपको बॉलीवुड के अलावा पंजाबी, इंग्लिश, गजलें और पाकिस्तानी सोंग भी मिल जाते हैं. पहले यह saavn एक अलग वेबसाइट होती थी लेकिन अब यह जिओ के साथ मिल चुकी है

4. Gaana

Bollywood Song कैसे Download करे और Song Download करने की वेबसाइट

इस वेबसाइट से अगर गाना डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा हालाकि इस साईट में आप ऑनलाइन गाने सुन सकते है. इसमें आपको कुछ भी तरह से रूपये देने की जरुरत नहीं पड़ती है. यह एक अधिकारिक वेबसाइट है जिसमें आप किसी भी गाने को सर्च करके सुन सकते हैं.

5. Hungama

Bollywood Song कैसे Download करे और Song Download करने की वेबसाइट

इसमें आपको बॉलीवुड सोंग के अलावा और रीमिक्स गाने भी मिल जायेंगे. saavn और hungama की तरह यह वेबसाइट भी काफी पोपुलर और पुरानी है. इस वेबसाइट की खास बात यहाँ आपको वीडियो सोंग भी देखने मिल जाते हैं इसके अलावा आप यहाँ से बॉलीवुड, पंजाबी, इंग्लिश, रीमिक्स आदि गाने सुन सकते हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि bollywood song कैसे download करे और song download करने की वेबसाइट यहाँ हमने आपको फ्री और पैसे वाली दोनों वेबसाइट के बारे में बताया है. एक तरफ पागलवर्ल्ड और songmp3 बिल्कुल फ्री है वहीं दूसरी तरफ jiosaavn, gaana और hungama पेड साइट्स हैं हालाकि इन पेड साइट्स में अगर आप ऑनलाइन गाने सुनते हैं यह बिल्कुल फ्री हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह से रूपये देने की जरुरत नहीं है. गूगल प्लेस्टोर में आपको इन पेड वेबसाइट के एप भी मिल जायेंगे. इनके एप से भी bollywood song download कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleडीजल कार और पेट्रोल कार में कौन सी बेहतर है
Next articlePrepaid और Postpaid में क्या अंतर है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here