Bulk SMS क्या है Bulk SMS कैसे भेजे

Bulk SMS क्या है Bulk SMS कैसे भेजे आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक साथ कैसे 1000 लोगो को SMS भेजे जा सकते है. कई बड़ी कंपनियां होती है जो अपने कस्टमर को एक साथ मैसेज भेजती हैं जैसे टेलिकॉम कंपनी आईडिया, एयरटेल, जियो को ही ले लीजिये उनके पास करोड़ो मोबाइल नंबर है अब इन कंपनी के लिए एक एक करके SMS करना तो संभव नहीं इसलिए ये कंपनी अपने कस्टमर को ऑफर बगेरह की जानकारी देने के लिए Bulk SMS का इस्तेमाल करती हैं.

Bulk SMS कैसे करे
bulk sms kaise bheje

Table of Contents

Bulk SMS क्या है

आपको बता दे कि एक साथ मैसेज भेजने की प्रक्रिया को Bulk SMS कहते हैं अब सवाल ये उठता है कि Bulk SMS करने की कब जरुरत पड़ती है तो जैसे टेलिकॉम कंपनियों को अपने कस्टमर को किसी ऑफर की जानकारी देना हो. अगर आप अपने शॉप या फिर बिजनेस का मार्केटिंग प्रोमोशन करना चाहते हैं तो वहां आपको बल्क SMS की जरुरत पड़ती है इसके अलावा शादी फंक्शन में बहुत सारे लोगो को इनविटेशन देना चाहते हैं ऐसे में एक एक आदमी को मैसेज भेजने की बजाय एक मिनिट में एक साथ बहुत सारे लोगो को SMS करके आप अपना समय बचाने के साथ एक एक मैसेज भेजने की परेशानी से बच सकते हैं.

Bulk SMS कैसे भेजे

अगर आपको बल्क SMS करना है तो सबसे पहले आपको Google के प्लेस्टोर पर जाना है और वहां पर आपको Bulk SMS Sender नाम की एप डाउनलोड करना है आपको बता दे कि इस एप को एक भारतीय ने ही बनाया है जिनका नाम मनिंदर गिल है इस एप को अब तक 10 थाउजेंड से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके हैं.

जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपको इस एप का होमपेज नीचे दी गयी इमेज के जैसे दिखाई देगा तो खाली दिखाई दे रहे बॉक्स में आपको मैसेज टाइप करना है इसके बाद दाहिने तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करते हुए आपको आपके मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट नंबर है जिनको आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं उन सभी को ऐड कर लेना है. अब मोबाइल नंबर ऐड और मैसेज टाइप हो जाने के बाद आप जैसे ही आप नीचे दिए सेंड बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मैसेज सेंड हो जायेंगे.

Bulk SMS कैसे करे

अब आप जान गए होंगे कि Bulk SMS क्या है Bulk SMS कैसे भेजे यहां आपको एक बात को ध्यान रखना है जब आप इस एप से मैसेज सेंड करते है तो इससे आपके मोबाइल का मेन बैलेंस कटता है इसलिए जब भी आप इस एप का उपयोग करते हो तो अपने मोबाइल में Unlimited SMS Pack अवश्य डलवा ले. जिससे आपका मैन बैलेंस नहीं कटेगा. इस एप से आप एक साथ हजारों लोगो को Bulk SMS कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleबिना Mobile Number के SMS Send कैसे करे FREE में
Next articleखिलाड़ियों को जर्सी नंबर कैसे मिलते हैं क्लिक कर जाने
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

12 COMMENTS

  1. Comment:SIR
    अम्पायर बनने के लिए अनुभव कितना चाहिए
    PLEASE CALL 9610732968

  2. Sir …

    Mujhe ek aisi subidha ke bare m thodi jankari chahiye jisme ek msg ko kai logo tak (bulk sms) bheja jata ho bs ek click me hi.

    Ky aisi koi subidha ke bare me aap mujhe bta skte hn??

    -पूर्वाभार ।

  3. Hello,
    Nice to read your blog. It has some different features through I impresses a lot and after reading your blog. Thank you for this.

  4. Hello readers i m providing bulk sms service agar kisi ko bulk sms chahiye ho to wo phone kar sakta hai
    +91700791934 892481324

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here