Jio Phone Hard Reset कैसे करे F90m के साथ सभी मॉडल

क्या आप जानना चाहते है Jio Phone Hard Reset कैसे करे hindi में तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। जिओ मोबाइल देश का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन है। जिसमें आपको स्मार्टफोन के जैसे फीचर देखने को मिलते है। सस्ता होने की वजह से इसे भारत के करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आप भी Jio Phone Hard Reset कैसे मारे इसके बारे में जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको jio phone F90m, F61f, F10Q, F41t, F101k, F120b, F30c, F271i मॉडल की reset key बताने जा रहे हैं।

Jio Phone Hard Reset कैसे करे

कई बार ऐसा हो जाता है कि हम अपने Jio Phone में पासवर्ड सेट करके मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है ऐसी स्थिति में हमें अपने फोन को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए Hard Reset करना पड़ता है। जहाँ जिओ फोन की बात करे तो यह अलग मॉडल के साथ आता है और इसकी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि जिओ मोबाइल के मॉडल के साथ इनके हार्ड रिसेट करने के key भी अलग अलग होते है। इंटरनेट में भी जिओ फोन के मॉडल के अनुसार रिसेट key की जानकारी बहुत कम मिलती है ऐसे में इसे रिसेट करना भी थोड़ा मुस्किल हो जाता है।

Jio Phone Hard Reset कैसे करे

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मॉडल पता होना चाहिए और अपने जिओ फोन का मॉडल पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की बैटरी निकालना है। इसके बॉक्स में आपको मॉडल नाम लिखा हुआ मिल जायेगा बैटरी के बॉक्स में आपको F90m, F61f, F10Q, F41t, F101k, F120b, f30c या फिर F271i लिखा हुआ मिल सकता है।

मॉडल के अलावा दूसरी जरुरी चीज आपको अपने मोबाइल को हो सके तो फुल चार्ज कर लेना है। Hard Reset करने के लिए आपके फोन की बैटरी कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज होनी चाहिए। इसके अलावा रिसेट करने से आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा ऐसे में आप मेमोरी कार्ड में इसका बैकअप ले सकते है। इन सबके बाद आपको अपने मॉडल अनुसार नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है।

Jio Phone F90m

सबसे पहले जिओ फोन f90m की बैटरी निकालकर दोबारा लगाये इसे हार्ड रिसेट करने के लिए नीचे दी गयी बटन प्रेस करे।

  • वॉल्यूम बढ़ाने वाला बटन और पावर (लाल) बटन को एक साथ दबाये इससे स्क्रीन में सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा।
  • अब फ़ोन का Left key (जिसके ऊपर Jio लिखा होगा) को दबा कर रखे और Right key (जिसके ऊपर jio money का चिन्ह है) को एक बार दबा करके छोड़ दे।
  • अब आपके सामने कुछ लिखा आएगा, आपको आपने वॉल्यूम कम करने वाली बटन को use करके नीचे आना है जहा आपको एक Option मिलेगा wipe data/factory reset का, जिसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने दो Option होगा Yes/No करके, जिसमे से आपको yes सेलेक्ट करके OK दबा देना है।
  • OK दबाने के बाद आपको कुछ देर के लिए रुक जाना है, जिसके बाद आपके सामने Reboot System now लिखा आएगा जिसके ऊपर आपको click कर देना।
  • इसके बाद आपका फोन कुछ देर बाद आटोमेटिक ऑन हो जायेगा।

jio phone F10q

इसके लिए आपको पहले अपने फोन की बैटरी निकालकर उसे बंद कर देना अब दोबारा बैटरी लगाकर नीचे दिए बटन दबाना है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Up and Down दोनो वॉल्यूम बटन को एक साथ दबा करके रखिए और power (लाल) button को दबाके रखे।
  • जब Screen on हो जाए तो तब आप power (लाल) button को छोड़ दीजिए, लेकिन आप फ़ोन के up and down वॉल्यूम बटन को मत छोड़िए।
  • इसके बाद आपके सामने चीनी भाषा में बहोत सारा text आएगा तब आप UP and down वॉल्यूम बटन को छोड़ दीजिए।
  • अब आप अपने फ़ोन के Right navigation बटन को 5 बार tap करने के बाद OK दबाए।
  • OK दबाने के बाद आपके सामने 4 option आएगा जिसमे से आपको 4 Number option को select करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको आपने फ़ोन से right navigation button को 4 बार दबाना है। फिर ok दबाना है।
  • इसके बाद आप आपने फ़ोन के Left selection key (जिसके ऊपर Jio money का चिन्ह है) उसे एक बार दबाये।
  • थोड़ा देर रुकने के बाद मोबाइल फ़िर से एक बार switch off हो जाएगा।
  • अब आप अपने फ़ोन के power button को दबा करके नॉर्मली siwtch on कर लीजिए।

Jio phone F61f

इसमें में भी आपको अपने फोन की बैटरी निकालकर वापस लगानी है इसके बाद नीचे बताये गए बटन का प्रयोग करे।

  • सबसे पहले आपको अपने jio phone के call receiving button (Green Button) और अपने power (लाल) button को दबाके रखना है।
  • जब आपके फ़ोन के screen on हो जाए तब आप अपने power (लाल) button को छोड़ देना है लेकिन call receiving button (Green Button) को नही छोड़ना है, आप उसे दबाके रखे।
  • इसके बाद आपके सामने एक त्रिकोण logo आएगा, जो आने के बाद आपको call receiving button (Green Button) को छोड़ देना है।
  • इसके बाद आप अपने फ़ोन के power button को एक बार press करे।
  • अब आपके सामने कुछ लिखा आएगा जिसमे आपको एक option मिलेगा wipe data/factory reset करके जिसे आपको select करने के बाद आपने फ़ोन का power (लाल) button press करना है।
  • Power button को दबाने के बाद आपको दो option मिलेगा Yes/No करके, जिसमे से आपको Yes select करके power button फिर से एक बार दबाना है।
  • अब आपको थोड़ा समय रुकना है जब तक Formating चल रहा है, अब formating रुकने के बाद आपके सामने reboot system now लिखा एक option आएगा जिसे आपको select करने के बाद फिर से power button को एक बार दबाना होगा।
  • आपका फ़ोन अब successfully Hard reset हो जायेगा।

Jio phone F41t

यदि आपके पास F41t मॉडल का फोन है तो आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है पहले मोबाइल की बैटरी निकालकर वापस लगाये।

  • सबसे पहले फ़ोन के Ok बटन और power (लाल) बटन दोनो को एक साथ दबाके रखिए।
  • जब आपके फ़ोन का Screen on हो जाएगा तब आपको power button छोड़ देना है, लेकिन ok Button को नही छोड़ना है।
  • कुछ देर रुकने के बाद आपके सामने एक त्रिकोण चिंह आएगा, वह चिंह आने के बाद आपके फ़ोन से ok button को छोड़ दीजिए और power button को एक बार दबाये।
  • power button को एक बार दबाने के बाद आपको आपने screen के सामने बहोत सारा option आएगा, आपको आपने down navigation button को दबाते हुए नीचे Wipe data/factory reset option को select कर लेना है और power button को प्रेस करना है एक बार।
  • इसके बाद आपको दो option मिलेगा Yes/No, जिसमे से आपको yes select करना है और power button को एक बार press करना है।
  • अब आप कुछ second रुकना है, जिसके बाद आपको एक option मिलेगा Reboot system now, जिसे select करने के बाद power button एक बार दबाना है।
  • अब आपका फ़ोन कुछ समय लेगा ऑन होने में, और आपका फ़ोन successfully hard reset हो जाएगा।

Jio Phone F120b

तो मोबाइल को पूरी तरह से बंद करने के लिए बैटरी निकालकर वापस लगा लीजिये अब नीचे बताये गए बटन दबाये।

  • अब आपको अपने जिओ फ़ोन के * बटन और power (लाल) बटन को एक साथ दबा करके रखना है, जब आपके phone का screen on हो जाएगा तब power बटन छोड़ देेंना है, लेकिन आप * बटन को मत छोड़िये।
  • जब आपके सामने एक नया screen open होगा तब आप * बटन को छोड़ दे।
  • अब आपको नीचे एक option मिलेगा जिसपे लिखा होगा Wipe data/factory reset उस option को select करके आपको अपने फ़ोन का power button एक बार दबाना होगा।
  • power button को एक बार दबाने के बाद आपके सामने दो option आएगा Yes/No जिनमे से आपको Yes select करना है और अपने फ़ोन से power button एक बार press करना है।
  • power button press करने के बाद Formating सुरु हो जाएगा, जब तक Formating चल रहा है तब तक आपको कुछ भी प्रेस नहीं करना है, जब formating complete हो जाएगा तब आपको एक option मिलेगा Reboot system now जिसे आपको select करके फ़ोन का power button एक बार press करना है।
  • अब आपका फ़ोन चालू होने में कुछ समय लग सकता है तब तक आप wait कीजिए आपका फ़ोन hard reset complete हो जाएगा।

Jio Phone F101k

अपने जिओ मोबाइल के मॉडल F101k को हार्ड रिसेट करने के लिए पहले आपको बैटरी निकालकर वापस से लगाना है फिर नीचे बताये बटन प्रेस करे।

  • अपने फ़ोन के 1 नंबर के बटन and power (लाल) बटन को एक साथ दबा करके रखिए, जब आपके सामने आपका screen on हो जाएगा तब power key को छोड़ देना है, लेकिन याद रखे आपको 1 नंबर की बटन को नही छोड़ना।
  • कुछ देर रुकने के बाद आपको अपने screen पर एक त्रिकोण चिंह आएगा, तब आपको अपने फ़ोन के 1 नंबर की बटन को छोड़ देना है और power button को एक बार दबा देना है।
  • अब आपके सामने एक नया screen आएगा, जिसमे एक जगह आपको wipe data/factory reset लिखा होगा, जिसे आपको select करके power button को एक बार press करना है।
  • power button को दबाने के बाद आपको दो option मिलेगा Yes/No जिसमे से आप Yes select करके फ़िरसे एक बार power button को दबाना है।
  • इसके बाद आप थोड़ा समय इंतजार कीजिए जब तक आपके समने कोई नया screen नही आता, जब आपके सामने नया screen आएगा तब आपको एक option मिलेगा जिसमे लिखा होगा Reboot system now उसे आपको select करके power on key को एक बार दबा देना है।
  • अब आपका Jio phone hard reset successful गया, आप थोरे देर wait कीजिए इतने में आपका फ़ोन on हो जाएगा।

Jio phone F271i

इसमें भी आपको पहले पूरी तरह से मोबाइल बंद करना होगा इसके लिए बैटरी निकालकर वापस से लगाये फिर नीचे बताये गए स्टेप फॉलो करे।

  • अपने फ़ोन के power (लाल) button को और left option button (जिसके ऊपर jio money का चिन्ह है) दोनों को एक साथ दबाना है।
  • आपके सामने screen चालू हो जाने के बाद आपको दोनो button छोड़ देना होगा।
  • आपके सामने बहुत सारा option आएगा जिनमे से आप Wipe data factory reset को चुन लीजिये और power (लाल) button को एक बार दबा दीजिये।
  • Power button को दबाने के बाद आपको yes और no का दो option मिलेगा, आपको Yes select करके power key एक बार दबाना होगा।
  • अब आपको 5-6 sec के आसपास इन्तजार करना है, जिसके बाद आपको Reboot system nowका option मिलेगा जिसे आपको select करके red button को दबाना है।
  • ये सब complete हो जाने के बाद आपका फ़ोन open होने में थोड़ा टाइम लेगा तब तक आपको wait करना है।
  • कुछ देर बाद आपका मोबाइल हार्ड रिसेट होने के बाद आटोमेटिक ऑन हो जायेगा।

Jio phone F30c

बाकि मॉडल की तरह इसमें भी आपको पहले अपने फोन को पूरी तरह बंद करना जिसके लिए बैटरी को निकालकर फिर से लगा दे और नीचे बताये गए बटन का उपयोग करे।

  • अब आप अपने फ़ोन का Up वॉल्यूम बटन और power (लाल) बटन को एक साथ दबाये।
  • जब आपके फ़ोन का स्क्रीन on हो जाएगा तब आप power key को छोड़ दीजिए, लेकिन आपको ध्यान रखना है की आप up वॉल्यूम बटन को ना छोड़े।
  • अब आपके सामने KaiOS Recovery mode आएगा तब आप अपने फ़ोन का up वॉल्यूम बटन छोड़ दीजिए।
  • इसके बाद आपको अपने screen में एक option मिलेंगे जिसमे लिखा होगा Wipe data/factory reset जिसे आपको select करके power buttton को एक बार press करना है।
  • Power Button ko press करने के बाद आपके सामने एक और नया Screen आएगा, जहा आपको दो option मिलेगा Yes/No, जिसमे से आपको yes select करना है और power key को एक बार press करना है।
  • अब आपका फ़ोन Formating होने में थोड़ा time लेगा, formating पूरा होने के बाद आपको एक option मिलेगा Reboot system now जिसे आपको select करने के बाद power button को फिर से press करना है।
  • अब आपका Phone Successfully hard reset हो जायेगा थोड़ी देर wait करे कुछी देर में आपका phone चालू हो जायेगा इसमे थोड़ा time भी लग सकता है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone Hard Reset कैसे करे इस पोस्ट में आपको पता चल गया होगा कि जिओ मोबाइल अलग अलग मॉडल के साथ आता है और उनके हार्ड रिसेट करने के बटन भी अलग अलग होते हैं। यहाँ हमने आपको लगभग सभी पॉपुलर जिओ मॉडल के बारे में बता दिया है। अगर आपका फोन ऊपर बताये गए मॉडल से मिलता नहीं है और जिसे आप हार्ड रिसेट करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके मोबाइल के Hard Reset Key बताने की कोशिश करेंगे।

Article Credit – getknowledge99.online

ये भी पढ़े –

Previous articleWhatsApp पर Dark Mode कैसे करें नया तरीका
Next articleMobile Cover कैसे साफ करे घरेलू आसान तरीका
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here