खराब SD Card से Data को रिकवर कैसे करे जब आप मोबाइल का यूज़ करते है तो उसमे अपने कई पर्सनल फोटो या वीडियो सेव रहते है और ज्यादातर फाइल आपके SD Card में मौजूद रहती हैं लेकिन कई बार आपका एसडी कार्ड खराब हो जाता है. ऐसे में हम सोचते है कि उस कार्ड में मौजूद हमारा डेटा भी डिलीट हो गया होगा. अगर आप एसडी कार्ड से सम्बंधित कोई भी समस्या का सामना कर रहे है जैसे आपका कार्ड करप्ट हो गया है या फिर आपका कार्ड ख़राब हो गया है और उसमे आपका कोई इम्पोर्टेन्ट डाटा मौजूद है तो आज के पोस्ट में हम बताएँगे की आप किस तरह से एक ख़राब एसडी कार्ड से बहुत आसानी से अपने डेटा को रिकवर कर सकते हैं.
खराब SD Card से Data को रिकवर कैसे करे
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या PC में Wondershare Data Recovery का डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको अपनी खराब या ठीक एसडी कार्ड या पेन ड्राइव को लैपटॉप में इन्सर्ट करना है. आप जिस भी कार्ड से डाटा की रिकवरी करना चाहते है उसे अपने लैपटॉप ये pc में इन्सर्ट करना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कार्ड ख़राब है फिर ठीक ठाक है.
सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद आप देख सकते है कि आप किस तरह की फाइल को आप रिकवर करना चाहते हैं फोटो, वीडियो, ऑडियो, ईमेल, डॉक्यूमेंट और अन्य फाइल आप चाहे तो सभी को एक साथ रिकवर कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो एक एक करके रिकवर कर सकते हैं.
मान लीजिये आप पहले फोटो को रिकवर करना चाहते है तो सिंपल आपको फोटो पर क्लिक करना है इसके बाद वो ऑप्शन आयेंगे जिनसे आप फाइल या डेटा को रिकवर करना चाहते है इसमें आपके लैपटॉप की हार्डडिस्क और एक्सटर्नल कार्ड जैसे एसडी कार्ड या पेन ड्राइव भी शामिल होता है.
तो आप जिस भी चीज से डेटा को रिकवर करना चाहते है उस पर मार्क लगाकर स्टार्ट पर क्लिक करना है यहां सबसे पहले क्विक स्कैनिंग की प्रोसेस होती है अगर इस प्रोसेस में आपकी फोटो या जो भी डेटा है वो आ जाता है तो अच्छी बात है लेकिन क्विक स्कैन पर डेटा नहीं आ पा रहा है तो आपको डीप स्कैन करना पड़ेगा.
डीप स्कैन प्रोसेस में आपका काफी समय लग सकता है जब ये प्रोसेस पूरी हो जाती है तो आपके फोटो या जो भी आपका डेटा है वो सभी रिकवर हो जायेगा. एक बार ये प्रोसेस पूरी हो जाने पर आप सभी फाइल को एक साथ मार्क लगाकर रिकवर कर सकते एक फिर एक एक फोटो या फाइल पर मार्क लगाकर उसे रिकवर कर सकते हैं इसके बाद आपको डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करना है जिसमें आप अपनी फाइल को कहाँ सेव करना चाहते हैं.
तो इस तरह अब आप जान गए होंगे कि खराब SD Card से Data को रिकवर कैसे करे Wondershare Data Recovery सॉफ्टवेयर से आप बहुत आसानी से किसी भी ख़राब या ठीक एसडी कार्ड, पेन ड्राइव से अपने फोटो, वीडियो या ऑडियो जैसे डेटा को रिकवर कर सकते हैं. आपको बता दे कि Wondershare के कई सॉफ्टवेयर हैं जिनमें से एक वीडियो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर है जो इन्टरनेट पर काफी मशहूर है.
ये भी पढ़े –
- दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी
- Android Mobile को Fast कैसे करे सिर्फ एक सेटिंग चेंज करके
- किसी ने WhatsApp पर मैसेज सेंड करके डिलीट कर दिया है तो इस ट्रिक से पढ़े
Very good information about recovery .. keep sharing ~
Nice blog really very beautiful thank you share this article
Bahut achhi jankari di hai Bhai Aapne. ……achha laga….pad k ….
good information
Such a informative article. very helpful post for us. thanks for sharing. thanks a lots.
Sir mea sd card kharab ho gaya hai jisme se photos mere liye important hai sir recovery ho jayega….plz sir reply
Wah bhai ye toh mere liye kam ka article hai. keep it up buddy
Its working thank Really helpfull Keep it up
nice article about damage sd card
thank you for sharing this article
nice article bro , keep it buddy.