दुनिया की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी: आज हम आपको ऐसी ही हॉलीवुड फिल्मों की सूची बताने जा रहे है जिन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई की है। साल 2009 में आई फिल्म अवतार अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी है जिसके निर्माता जेम्स केमरन है।
आपको बता दे कि इस फिल्म का नाम अवतार हिंदी शब्द से लिए गया है जो काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 2.91 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,40,37,03,65,000 रुपये की कमाई की थीै।
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी
1. मूवी अवतार 2009, कमाई 2.91 बिलियन डॉलर (24 हजार करोड़ रुपये)
2. मूवी एवेंजर्स एंडगेम 2019, कमाई 2.79 बिलियन डॉलर (23 हजार करोड़ रुपये)
3. मूवी अवतार 2 द वे ऑफ वाटर 2022, कमाई 2.32 बिलियन डॉलर (19.23 हजार करोड़ रुपये)
4. मूवी टाइटेनिक 1997, कमाई 2.20 बिलियन डॉलर (18 हजार करोड़ रुपये)
5. मूवी स्टार वार्स 2015, कमाई 2.06 बिलियन डॉलर (17 हजार करोड़ रुपये)
6. मूवी अवेंजर्स इनफिनिटी वार 2018, कमाई 2.04 बिलियन डॉलर (17 हजार करोड़ रुपये)
7. मूवी स्पाइडर मेन नो वे होम 2021, कमाई 1.91 बिलियन डॉलर (15 हजार करोड़ रुपये)
8. मूवी जुरासिक वर्ल्ड 2015, कमाई 1.66 बिलियन डॉलर (13 हजार करोड़ रुपये)
9. मूवी द लायन किंग 2019, कमाई 1.64 बिलियन डॉलर (13 हजार करोड़ रुपये)
10. मूवी द अवेंजर्स 2012, कमाई 1.51 बिलियन डॉलर (12 हजार करोड़ रुपये)
पिछलों कुछ सालों में भारतीय दर्शकों के बीच हॉलीवुड मूवी के लिए दिवानगी काफी बड़ी है। अब हॉलीवुड फिल्म निर्माता अपनी मूवीज को इंग्लिंश से हिंदी में अनुवाद करवाते है ताकि भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों को अच्छे से समझ सके। भारत में फिल्म रिलीज़ करने से हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को एक बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक मिल जाते है जिससे इनकी कमाई में कई गुना इजाफा हो जाता है।
अपनी फिल्म में भारतीय दर्शक जोड़ने के लिए हॉलीवुड फिल्म निर्माता बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी अपनी मूवी का हिस्सा बना रहे है। हालही में आई फिल्मों में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियाँ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने काम किया है। हॉलीवुड फिल्मों का बजट बॉलीवुड की फिल्मों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है लेकिन हॉलीवुड फिल्में पूरी दुनिया में देखी जाती है इसलिए ये अच्छी खासी कमाई भी कर लेती है।
निष्कर्ष
तो यह है दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी इन सभी फिल्मों ने कमाई के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है इसलिए आप इन फिल्मों के नाम देश दुनिया में कहीं भी सुन सकते है। इस सूची की पहले नंबर की फिल्म यानी अवतार को काफी ज्यादा पसंद किया गया है लोग इसके दूसरे पार्ट तक का इन्तजार कर रहे थे जो रिलीज़ कर दिया गया है अब देखना दिलचस्प रहेगा यह Avatar 2 कितनी कमाई करती है।
ये भी पढ़े –
- दुनिया के सात अजूबे नाम और फोटो सहित देखिये
- भारत को इंडिया क्यों कहते हैं कारण जानिए
- 1 डॉलर बराबर 1 रुपया होने पर भारत को फायदा होगा या नुकसान यहाँ जानिये
- दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट में छपती है गणेश जी की फोटो लेकिन क्यों
बधाई हो आप सभी को।।। जय हो।।। जयश्रीराधेकृष्ण
thanks for this information
waise sari movie paise bharat se he kama rahi hai, yadi isse bharat pe release nhi kiya gaya to inka aakda kam ho jayega
Jankari acchi lagi ..thanks for this