LAVA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन आज के समय भारत में 4G स्मार्टफोन प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और ज्यादातर लोग सस्ते स्मार्टफोन को ही खरीद रहे है हालाकि देश में महंगे स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो की भी कमी नहीं है लेकिन एक बढ़ा वर्ग सस्ते मोबाइल फोन से ही काम चला रहा है. इसलिए हम आपको आये दिन सस्ते 4G मोबाइल फोन की जानकारी देते रहते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप सस्ता मोबाइल फोन खरीदकर अपनी 4G स्मार्टफोन की शौक को पूरा कर सकते हैं.
LAVA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
आज हम आपको LAVA कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको भी पता ही होगा कि LAVA मोबाइल कंपनी भारत की ही एक कंपनी है जो अपने बजट मोबाइल फोन के लिए जानी जाती है यानी ये कंपनी सस्ते, मीडियम और महंगे तीनो तरह के मोबाइल बनाती है. लावा कंपनी के मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी होती है. इस कंपनी के मोबाइल सालों साल चलते हैं. आज हम लावा के जिस सस्ते 4G मोबाइल फोन की बात कर रहे हैं उसका नाम LAVA Z50 है. ये मोबाइल ब्लैक और गोल्ड दो अलग अलग कलर में आता है फिलहाल इसकी कीमत 4,399 रूपये चल रही है. ऑफर के तहत ये स्मार्टफोन आपको 3,999 तक में मिल सकता है.
LAVA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन LAVA Z50 के फीचर
- इस मोबाइल में 4.5 इंच FWVGA की डिस्प्ले दी गयी है.
- इसमें 1 GB RAM के साथ 8 GB ROM दी गयी है जिसे SD कार्ड की सहायता से बढ़ाकर 64 GB तक किया जा सकता है.
- कैमरे की बात करे तो 5MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- इसमें 1.1 GHz quad-core का प्रोसेसर दिया गया है.
- अच्छे बैकअप के लिए 2000 mAh की बैटरी दी गयी है.
- यह मोबाइल फोन एंड्राइड के ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
- इसमें आपको 4G VoLTE, WCDMA, GSM आदि नेटवर्क का फुल सपोर्ट मिलता है.
- इस मोबाइल फोन के लिए 2 साल की वारंटी दी गयी है.
तो अब आप LAVA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन LAVA Z50 के बारे में जान गए होंगे. कंपनी के इससे भी सस्ते 4G फोन हैं लेकिन उनमें आपको टचस्क्रीन नहीं मिलती है वो एक कीपैड 4G मोबाइल फोन है. जिसमें आपको फुल फीचर नहीं मिलते हैं. अगर ये मोबाइल आपको ऑफलाइन स्टोर में नहीं मिल रहा है तो आप इस मोबाइल को ऑनलाइन शौपिंग साईट फ्लिप्कार्ट और अमेज़न से खरीद सकते हैं यहां आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल जायेगा.
ये भी पढ़े –
- मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है जानकर हैरान रह जायेंगे
- Trademark क्या है ट्रेडमार्क हेतु कैसे अप्लाई करे
- T20 इतिहास में सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले टॉप 20 खिलाड़ी
Nice article Bro aap ne bahut achi or Useful Information share ki hai
I’m liking
J67667979
9799