Jio की Internet Speed कैसे बढ़ाये एक तरफ जहां जियो 4G काफी सस्ते प्लान उपलब्ध करा रहा है वहीं कुछ लोग जियो फोन की स्लो Net Speed से परेशान है जियो के सस्ते प्लान का मजा तो सभी ले रहे हैं लेकिन जियो की जितनी Speed मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल रही है. आज हम आपको ऐसे ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप Jio की Net Speed बढ़ा सकते हैं. अगर आपको ठीक ठाक स्पीड मिल रही है तो आपको नेट स्पीड से छेडछाड करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर जियो की Speed स्लो भी हो सकती है. अगर आपको बहुत कम स्पीड मिल रही है तो आप इन ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए जानते है.
Jio की Internet Speed कैसे बढ़ाये
यहां हम आपको Jio Phone की Internet Speed बढ़ाने के दो तरीके बताने जा रहे है जिनका उपयोग करके आप स्पीड बढ़ा सकते है. ये ट्रिक बताने से पहले आपको बता दे कि ये ट्रिक हर बार काम नहीं करती है इसलिए इन ट्रिक को आपको समय समय पर चेक करके देखना चाहिए. इन ट्रिक को आजमाने से पहले आपको speed checker नाम के एप से अपनी नेट की स्पीड चेक कर लेना है. इसके बाद ही इन स्पीड बढ़ाने की ट्रिक को इस्तेमाल करना है.
APN सेटिंग चेंज करे
मौजूदा APN सेटिंग से Net Speed नहीं मिल रही है तो आप नीचे बताई गयी APN सेटिंग का प्रयोग कर सकते हैं तो इस सेटिंग को चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना है इसके बाद MORE पर और फिर Mobile Network पर जाना है यहां आपको APN यानी Access point names की सेटिंग मिल जाएगी. अब इस सेटिंग पर क्लिक करके Add New APN पर जाना है यहां आपको नीचे बताई गयी सेटिंग सेट करना है और इसी APN को सेलेक्ट करके नेट चलाना है.
- Name – jio speed
- APN – jio net
- Proxy – No change
- Port – No change
- Username – No change
- Password – No change
- Server – www.google.com
- MMSC – No change
- MCC – 405
- MNC – 857 OR 863 OR 874
- Authentication type – no change
- APN type – IPv4/IPv6
इन सभी सेटिंग को सेट करने के बाद सेव पर क्लिक करना है अब आपको अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करना है और मोबाइल ऑन होने के बाद उसमे नेट चलाना है आप चाहे तो speed checker एप से नेट स्पीड चेक कर सकते है अगर इससे स्पीड बढ़ जाती है तो बहुत बढ़िया है अगर इससे भी स्पीड नहीं बढ़ रही है तो आपको नीचे दी गयी ट्रिक को भी यूज़ करना है.
Bearer सेटिंग चेंज करे
यहां पर आपको Network Mode और Bearer सेटिंग चेंज करके देखना है इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना है इसके बाद Setting>>Mobile Networks>>Network Mode SIM1 यहां आपको नेटवर्क टाइप मिलेंगे जैसे LTE/3G/2G (auto connect) यहां पर आपको LTE Only सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको Bearer सेटिंग चेंज करना है इसके लिए Setting>>Mobile Networks>>Access Point Names पर जाना है. इस सेटिंग को ओपन करने के बाद सबसे नीचे Bearer का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको Unspecified को LTE कर देना है तो इस तरह आप Network Mode और Bearer सेटिंग चेंज कर सकते हैं.
इन सेटिंग को चेंज करने के बाद आपको फोन कि रिस्टार्ट करना है मोबाइल ऑन होने के बाद नेट चलाकर speed checker नाम के एप से नेट स्पीड चेक कर लेना है. तो इस तरह आप Jio की Net Speed बढ़ा सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि Jio की Internet Speed कैसे बढ़ाये जियो फोन नेटवर्क पूरी तरह से एक 4G नेटवर्क है इसलिए इसके सर्वर पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है और इस ट्रैफिक की वजह से ही जियो की नेट स्पीड स्लो हो जाती है हालाकि की ऊपर बताई गयी कुछ ट्रिक की मदद से जियो की स्लो स्पीड को बढ़ाया भी जा सकता है.
ये भी पढ़े –
- मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है जानकर हैरान रह जायेंगे
- ODI इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- मनचाहे पैसे छापकर देश अमीर क्यों नही हो सकता जानिए कारण
GOOD NEWS
Network badhane ke liye Sampark Kare
bahut achhi jankari hai
very nice your blog thanks for the information
Network nahi rahata h Jio ka
Very good network speed badhane ka trika batane ke liye thank you
Superb & useful post
jio ke jo speed badane ke jankari di hai ap ne kamal ki hai bro
realy very nice post sir
great artical sir
good
Nice information , very good website
nice post sir
Good info
Nice post
lovely post thanks
Nice
Thanks yaar i really need this type of solution
and yaar very imformative article
Hiii, mai bhi Hindi me blogging karta hu , jo tech and technology, facts aur fest par adharit hai. Mere is blog se aap kuch majedaar aur hairan kar dene wale facts aur tech related posts likhe hai … Ise jarur padhe aur apna point of views jarur den
veri nice articl
Hello brother 2020 Mein jio ka net speed badhane ka Tarika bataiye
Thanks for The Great Content Sir.I will also share with my friends & once again Thanks a lot.
great content, it helped a lot.
nice article bro