आज हम SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे है अगर आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो आपको इस काम को कर लेना चाहिए इससे आपके बहुत काम आसान हो जायेंगे. आपको बता दे कि भारत की सरकार AEPS यानी ‘आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम’ लॉन्च कर चुकी है. इसके बाद अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ कर किसी भी स्थान पर अपने बिना डेबिट कार्ड के भी फिंगर प्रिंट आधारित आधार कार्ड वेरिफिकेशन से पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
हालाकि भारत सरकार ने बहुत पहले ही बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने को जरुरी बता दिया था शायद आपने अब तक आधार कार्ड लिंक करवा भी लिया होगा लेकिन अगर नहीं करवाया है तो आप अपने मोबाइल से ही बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवा सकते है इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल से SMS करना होगा. SBI बैंक ग्राहक 567676 नंबर पर SMS करके आधार लिंक करवा सकते हैं. आज हम आपको SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करे इसकी पूरी प्रोसेस बताने जा रहे है.
SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करे
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स ओपन करना है मेसेज बॉक्स में आपको UID स्पेस देकर अपना आधार कार्ड नंबर फिर स्पेस देकर बैंक अकाउंट नंबर लिखना है उदाहरण के तौर पर UID 12345(आधार नंबर) 12345(अकाउंट नंबर) लिखना है.
जिस नंबर से आप मेसेज भेज रहे हैं वो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए अगर नहीं है तो मेसेज भेजने पर आपको मेसेज का रिप्लाई आयेगा. लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है तो आपको मोबाइल में एक कन्फर्मेशन मेसेज आयेगा.
इसके बाद बैंक आपके आधार नंबर की जाँच करेगा कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक हो जायेगा इस तरह आप एक SMS से भी आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें
- भारतीय रेल के डीजल इंजन कितना एवरेज देते हैं
- किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें USSD Code के जरिये
Mera passbook kho gaya hair account number mujhe chahiya
My account number kho Gaya hai mujhe account number Chahiye
Free State Bank account se Aadhar Card link
account se aadhar card link karna hai
thank you sir
Rajan addar link
Mera mobile number band ho Gaya hai
Dusra no link karana hai
आधार लिंक करवाना है
बैक खाता संख्या
Mera adhar lik krnaa h
Aadhar link karna hai
koi reply nahi aa raha h
Sir 11 Year Ke bachho Ka Khata Kaise Khulega
Mere pas koi sa bhi msg ni aaya
SBI Bank wale mera phone Nahin Utha par rahe hain aur mere bank account mein problem ho rahi hai kripya Karke Koi Meri madad Karen yah Mera personal hai aur mujhe kuchh Jankari chahie Apne account through