आज हम आपको मोबाइल में TV कैसे देखें या कैसे चलाये इसके बारे में बताने जा रहे है. हम सभी को पता है कि टीवी मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है और लगभग सभी लोग अपने फ्री टाइम में टीवी देखना पसंद करते है. लेकिन अगर आप घर से कही दूर है तो ऐसे में टीवी कैसे देखें. घर से बाहर होने पर TV की सबसे ज्यादा जरुरत लाइव क्रिकेट मैच के समय पड़ती है क्योंकि क्रिकेट मैच के इंडिया में करोड़ों दीवाने है और सभी लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है.
ऐसे में अगर आप घर से बाहर है तो आप अपने मोबाइल में भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है और इसका आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा हालाकि कुछ शो और मूवी के लिए थोड़े बहुत रूपए देने पड़ सकते है लेकिन आप इस ऑनलाइन TV पर देख सकते है.
मोबाइल में TV देखने के लिए क्या चाहिए होगा ?
सबसे पहले तो आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे टीवी चलाने वाले एंड्राइड एप चल सके इसके अलावा आपके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए 3G/2G कनेक्शन में भी काम चल जायेगा.
मोबाइल में TV कैसे देखें
मोबाइल में TV कैसे देखें तो ऑनलाइन लाइव टीवी देखने के लिए हम आपको कुछ फ्री एप बताने जा रहे है जिनसे आप फ्री में अपने मोबाइल में TV देख सकते है. इन्हें आप आसानी से अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
1. Hotstar
हॉटस्टार को हालही में लांच किया था लेकिन लांच होते ही इसने पूरे इंडिया में अपनी पहचान बना ली है इसमें आपको लाइव क्रिकेट देखने का मौका मिला है इसके अलावा आप इसमें अपने मनपसंद कार्यक्रम और फिल्मे भी देख सकते है. इसमें कुछ सर्विस फ्री है जबकि कुछ सर्विस के लिए आपको थोड़े बहुत पैसे देने पड़ेंगे.
2. nexGTv
ऑनलाइन टीवी देखने का दूसरा तरीका NEXGTV एप है जिसमे आप क्रिकेट के साथ मूवी, शो और बहुत कुछ देख सकते है. आपको बता दे कि इन सभी एप में अगर आपको बढ़िया क्वालिटी में टीवी देखना है तो आपके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
3. YuppTV
मोबाइल में टीवी देखने के लिए ये भी काफी बढ़िया एप है इसमें भी आप अपने मनपसंद शो के साथ मनपसंद फिल्मे भी देख सकते है इसे भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है हालांकि इसे चलाने के लिए आपके अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए लेकिन अगर वीडियो क्वालिटी कम कर लेते है तो 2G नेट पर भी TV देख सकते है लेकिन इसमें आपको बफरिंग की समस्या हो सकती है.
4. Jio TV
अगर आप जिओ के यूजर है तो आप जिओ टीवी का फ्री में आनंद ले सकते है जिओ टीवी में आपको 350 से ज्यादा चैनल मिलते है इसके अलावा आपको यहाँ 15 से ज्यादा भाषा भी मिलती है. जिओ की पॉपुलरटी को देखते हुए बहुत सारे लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके है.
5. ditto TV
ऑनलाइन टीवी देखने के लिए एक और कमाल का एप ditto tv है इसमें भी आप क्रिकेट मैच के अलावा मूवी शो देख सकते है इसका सब्सक्रिप्शन भी बहुत सस्ता है.
इन एप से आप ऑनलाइन मोबाइल में टीवी देख सकते है ये सभी एप प्लेस्टोर में फ्री में डाउनलोड हो जायेंगे इनमे से आप किसी को भी ट्राय करके देख सकते है. इन सबके अलावा और भी फ्री एप है जिनसे फ्री में TV देखा जा सकता है.
ये भी पढ़े –
- दुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल जिनकी कीमत करोड़ो में
- फोन के Volume बटन से कर सकते हैं ऐसे 28 काम, जो आपको पता नहीं होंगे
- सिर्फ 5 मिनिट में किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े
Nice
Ajmer
nice
Thank You Sir Apne Is Article me Phone me TV Dekhne ke Tariko ko Bahut Acchi tarh se Explain Kiya Hai. Mene Apke Pure Article ko Read Kiya Apke Bataye Sabhi Apps Sandaar aur Effective hai….
Wow badiya article g
Thanks
nice
Nice post
Jio tv free
Mujhe friend kaatna chalana hai to kaise chalayen
Chalane ke liye kaun sa code jawab counselling free internet chala par