AMBULANCE उल्टा क्यों लिखा जाता है – एम्बुलेंस गाड़ियों को सभी जानते है क्योंकि सभी को कभी न कभी इस गाड़ी की जरुरत पड़ी है. सभी एम्बुलेंस गाड़ियों की पहचान गाड़ी में लाल बत्ती या नीली बत्ती और सायरन बजने से ही हो जाती है लेकिन तेजी से बजता इसका सारयन और रंगों से सजा होना ही इसकी पहचान नहीं होती, बल्कि इस पर लिखा AMBULANCE भी इसकी खास पहचान होती है.
एम्बुलेंस गाड़ी को सभी गाड़ियों से अलग दिखाने के पीछे मकसत बिलकुल साफ होता है इस गाड़ी के अलग दिखने से लोग इसे जल्दी पहचान ले और इसे आगे जाने के लिए जगह दे सके. लेकिन आपने गौर किया होगा कि सभी एम्बुलेंस गाड़ियों में आगे की तरफ AMBULANCE उल्टा लिखा जाता है और जो सभी गाड़ियों से अलग होता है. बहुत कम लोगो को इसके पीछे की वजह पता है. अगर आप भी नहीं जानते है तो आज आप भी जान जायेंगे.
एम्बुलेंस गाड़ियों में उल्टा एम्बुलेंस लिखने की वजह भी इसकी पहचान है लेकिन ये सिर्फ आगे चल रहे वाहन के लिए लिखा जाता है. चुकीं जब आप किसी भी गाड़ी के कांच से पीछे चल रही गाड़ियों को देखते है तो उनपर लिखे शब्द आपको उल्टे दिखाई देते है लेकिन एम्बुलेंस में पहले से ही AMBULANCE उल्टा लिखा होता है जिसकी वजह से आगे चल रहे वाहन को ये शब्द सीधा दिखाई देता है जिसे आसानी से पढ़ा जा सकता है.
अब आप समझ गए होंगे की एम्बुलेंस गाड़ी में उल्टा AMBULANCE आगे चल रहे वाहन के ड्राईवर के लिए लिखा जाता है जिसे वो आसानी से पढ़ सके और एम्बुलेंस को आगे निकलने के लिए साइड दे सके.
धन्यवाद।।। जय हो।। जयश्रीराधेकृष्ण।।
thanks for your help
bahut achchhi jankai hai
Good infor…..
Thanks
Nice information sir