फेसबुक को ब्लू कलर में ही क्यों बनाया गया – हम सभी जानते है कि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है जहां लोग एक दूसरे से कनेक्ट रहते है और अपडेटेड रहते है. फेसबुक को लांच हुए 13 साल हो गए है और कितनी चीजे है जो बदल चुकी है पर एक चीज कभी नहीं बदली वो है फेसबुक के कलर ब्लू जी हां बहुत से लोगो को इसके पीछे का कारण भी नहीं पता है.
फेसबुक को ब्लू कलर में ही बनाने का कारण
तो क्या आपने कभी सोचा है की फेसबुक का कलर शुरू से ही ब्लू क्यों रहा है तो आपको बता दे कि इसका मुख्य कारण फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंड है. उन्हें ग्रीन और रेड कलर ब्लाइंडनेस है उनकी आँखे ग्रीन और रेड कलर को ठीक से देख नहीं पाती है ब्लू कलर उनकी आँखों के मुताबिक सबसे रिच कलर है जिसे वो आसानी से देख पाते है.
मार्क जकरबर्ग ने खुद न्यूयॉर्क की एक मैगजीन में इसे रिवील किया था कि उन्होंने एक दिन अपनी आँखों का टेस्ट लिया था जिससे उन्हें पता चला कि उन्हें रेड और ग्रीन को लेकर कलर एफिसियंसी है. इसका मतलब ये नहीं है कि वो पूरी तरह से दोनों कलर नहीं देख सकते है. बता दे कि कलर एफिसियंसी की बजह से कुछ कलर कम दिखते है तो कुछ कलर बिलकुल उलटे दिखते है. मार्क जुकरबर्ग को ये बात फेसबुक बनाने के कई साल बाद चली फिर उन्होंने रिलाइज किया की शायद इसलिए उन्होंने फेसबुक का कलर ब्लू सेलेक्ट किया था.
Very Good knowledgeable Article.
Thanks