बैंक में PO कैसे बने पूरी जानकारी

बैंक में PO कैसे बने पूरी जानकारी अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे कि बैंक में Probationary Officer कैसे बने इसे हिंदी में जाने तो इसे हिंदी में प्रमाणीकृत अधिकारी भी कहते हैं. जॉब का सबसे ज्यादा क्रेज Banking सेक्टर को लेकर रहता है पिछले साल की बात करे तो बैंक में नौकरी के लिए करीब 1.50 करोड़ युवाओं ने फॉर्म भरे थे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंक में नौकरी के लिए कितने लोग उत्साहित रहते हैं आज के इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि बैंक में PO बनने की क्या क्या क्वालिफिकेशन है इसमें कितनी परसेंट की जरुरत होती है और कितनी भी बार आप इसकी परीक्षा दे सकते हैं. तो अगर आप भी बैंक में PO कैसे बने इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल से काफी कुछ जान सकते हैं तो चलिए जानते हैं.

बैंक में PO कैसे बने पूरी जानकारी
bank me po kaise bane

बैंक में PO कैसे बने इसकी आयु सीमा

बात करे इसकी आयु सीमा की तो इसको लेकर ज्यादातर स्टूडेंट में कंफ्यूजन रहता है तो आपको बता दे जनरल के लिए 20 साल से 30 साल, OBC के लिए 20 साल से 33 साल और SC, ST के लिए 20 साल से 35 साल की समय सीमा होती है. अगर आप एक एक्स सर्विसमेन हैं या जम्मू कश्मीर से है तो इसकी अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. अगर आप में फिजिकली डिसएबलिटी तो इसकी अधिकतम आयु सीमा 40 साल है.

बैंक में PO बनने की योग्यता

अब बात करते हैं क्वालिफिकेशन की तो सबसे बेस्ट पार्ट है इसके लिए आवश्यक योग्यता, अगर आप ग्रेजुएट हैं तो बैंक में PO का एग्जाम दे सकते हैं चाहे आपने मेडिकल किया हो या फिर इंजीनियरिंग की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इसमें कोई भी परसेंट की जरुरत नहीं होती है बस आपको किसी डिग्री में पास होना चाहिए अगर आप में ये योग्यता हैं तो PO भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें ऐसा नहीं है कि टोपर ही इसके लिए अप्लाई कर सकता है इसमें कम मार्क्स वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.

बैंक में Probationary Officer कैसे बने इसकी भर्ती प्रक्रिया

इसकी भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होती है सबसे पहले इसमें प्री एग्जामिनेशन होते हैं इसके बाद मेन्स एग्जाम और फिर इसके बाद इन्टरव्यू होता है. प्री एग्जाम में तीन पेपर होते हैं पहला इंग्लिश भाषा, दूसरा Quantitative Aptitude और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी आप इनमे से Quantitative Aptitude और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी पेपर हिंदी या इंग्लिश भाषा में दे सकते हैं. ये तीन पेपर एक साथ एक घंटे में होते हैं यह केवल एक क्वालीफाई एग्जाम होता है इसके मार्क्स मेन्स परीक्षा में नहीं जुड़ते हैं.

अब बात करते मेन्स एग्जाम की इस दूसरे चरण में ही आपका फ्यूचर डिसाइड होगा क्योंकि इसके नंबर ही काउंट होते हैं मेन्स एग्जाम में टोटल पांच पेपर होते हैं पहला Reasoning और Computer Aptitude, दूसरा जनरल , इकनोमिक, बैंकिंग अवेयरनेस तीसरा इंग्लिश भाषा, चौथा Data Analysis और interpretation इन चारों पेपर के लिए 3 घंटे का समय होता है वहीं इनके बाद पांचवा पेपर इंग्लिश भाषा में होता है जिसमे आपको निबंध और लैटर लिखना होता है इसमें आपको 30 मिनिट का समय मिलता है.

एक बात आपको ध्यान रखना है हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कट जाते हैं मतलब अगर आप उत्तर को लेकर कांफिडेंट नहीं हैं तो आप उत्तर नहीं दे. जो स्टूडेंट मेन्स एग्जाम को पास कर लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है ये इंटरव्यू अलग अलग बैंकों द्वारा IBPS की मदद से ऑर्गेनाइज किया जाता है. इंटरव्यू के मार्क्स और मेन्स एग्जाम के मार्क्स पर तय होता है कि PO के लिए आपका सिलेक्शन हुआ है या नहीं.

बैंक में PO की सैलरी

अगर आप बैंक में एक PO बन जाते तो आप अपनी सैलरी भी जनना चाहते होंगे तो आपको बता दे कि इसमें पद के हिसाब से सैलरी मिलती है तो चलिए जानते हैं.

  1. PO (Probationary Officer) – 23000 से 42000 रूपये
  2. मैनेजर – 31000 से 45000 रूपये
  3. सीनियर मैनेजर – 42000 से 51000 रूपये
  4. चीफ मैनेजर – 50000 से 59000 रूपये
  5. असिस्टंट जनरल मैनेजर – 59000 से 66000 रूपये
  6. डिप्टी जनरल मैनेजर – 68000 से 76000 रूपये
  7. जनरल मैनेजर – 76000 से 85000 रूपये
  8. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) – 1.50 लाख रूपये से अधिक
  9. चेयरपरसन मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) – 2 लाख रूपये से अधिक

बैंक में PO बनने के बाद पदोन्नति

अब आप जानना चाहते होंगे PO का एग्जाम पास करने के बाद किस चीज की नौकरी मिलती है तो बैंक में जितने भी मैनेजर, डिप्टी मैनेजर होते हैं वह PO एग्जाम पास करने के बाद इन पदों पर आते हैं कुछ साल की नौकरी और प्रमोशन के बाद यहीं लोग बैंक के GM और चेयरमैन की नौकरी तक पहुँचते हैं.

ये भी पढ़े –

ऊपर बताई गयी विशेष बातो से आपको पता चल गया होगा कि बैंक में PO कैसे बने अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको काफी अच्छे से तैयारी करनी होती है अगर आपने SSC का एग्जाम दिया होगा तो पता होगा कि प्री पेपर के बाद काफी समय होता है लेकिन Bank में ऐसा नहीं होता है इसमें प्री पेपर के एक हफ्ते बाद ही मेन्स एग्जाम की डेट आ जाती है तो इसमें तैयारी करने का कम समय मिलता है.

Previous articleGmail से Contact Number कैसे निकाले 2 मिनिट में
Next articleMobile की Location कैसे पता करे मिनटों में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

9 COMMENTS

  1. बैंक पीओ एक बहुत ही अच्छा जॉब है।सैलरी के साथ – साथ और भी विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जाती है।लेकिन सर,इसके लिए हमलोग का तैयारी के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए?

  2. आमतौर पर मैं कभी भी ब्लॉग पर टिप्पणी नहीं करता लेकिन आपका लेख इतना आश्वस्त करता है कि मैं खुद को इसके बारे में कुछ कहने के लिए कभी नहीं रोकता। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं यार, इसे बनाए रखो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here