आज हम आपको एक ऐसा एप बताने जा रहे हैं जिससे आप जान सकते है कि कहां कितनी वोटिंग हुई है इस समय भारत में चुनाव का दौर चालू है ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते कि आखिर किस जगह कितना मतदान हुआ है. अगर आप भी कुछ इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने वाले है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. बहुत पहले के समय से न्यूज़ अख़बार से पता चलता है कि किस जगह कितना मतदान हुआ है. ऐसे में वोटिंग का प्रतिशत जानने के लिए आपको न्यूज़ अख़बार की जरुरत पड़ती है लेकिन अब भारतीय चुनाव आयोग ने एक ऐसा एप लांच कर दिया है जिससे आप वोटिंग की काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कहां कितनी वोटिंग हुई
चुनाव आयोग ने जिस एप को लांच किया है उसका नाम Voter Turnout है. यह आपको बहुत आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा. फिलहाल इस एप का बीटा वर्जन उपलब्ध कराया गया है आने वाले दिनों में इसे अपडेट कर दिया जायेगा. इस एप के जरिये आप जान सकते है कि रियल टाइम मतदाताओं की संख्या कितनी है और कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.
इस एप को लेकर चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने कहा- यह ऐप जनता में मतदाता की उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र स्तर पर डेटा को एक अन्य ऐप के जरिए लगातार अपडेट किया जाएगा ताकि ऐप रियलटाइम में जानकारी दे सके. मतदान खत्म होने और पोलिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद डेटा को वेरिफाई किया जाएगा. इसके बाद अंतिम आंकड़ों को ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा. ऐप पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या भी अलग-अलग दिखाई जाएगी.
जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो इसके होमपेज में आपको सभी राज्यों में संभावित मतदाताओं की उपस्थिति दिखाई देगी. सबसे ऊपर चुनावी चरण में पूरे देश का मतदान प्रतिशत दिखाई देगा. इस एप के होमपेज के नीचे दो बटन है जिसमे बाई तरफ की बटन से राज्य के अनुसार या संसदीय एरिया के अनुसार मतदाताओं की उपस्थिति देख सकते हैं.
दाई तरफ की बटन से आप किसी भी विधानसभा छेत्र, राज्य या फिर संसदीय छेत्र को फिल्टर करके मतदाता की उपस्थिति देख सकते हैं. फिल्टर करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य चुनना है इसके बाद उस राज्य का संसदीय छेत्र सेलेक्ट करना है. इस तरह इस एप का इस्तेमाल करके आप अपने एरिया या फिर किसी दूसरे एरिया के मतदान का प्रतिशत जान सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- भारत के सात अजूबे इमेज सहित देखिये
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सैलरी कितनी है जानकर हैरान रह जायेंगे
- मोबाइल टावर कैसे लगवाये पूरी जानकारी
कहां कितनी वोटिंग हुई है अब आप Voter Turnout App के जरिये जान सकते हैं. अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर के सर्च बॉक्स में Voter Turnout लिखकर सर्च करना होगा. अभी यह एप ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ है इस वजह से इसके डाउनलोड भी बहुत कम है लेकिन आने वाले समय में यह एप पॉपुलर हो सकता है.