आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

आइये आज जानते हैं आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें अगर आप अपने दोस्त के साथ प्रैंक करना चाहते हैं और उसे अपनी बदली हुई Voice से चौकाना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी हेल्पफुल साबित होने वाला है। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको आवाज बदलकर कॉल कैसे करें के बारे में बताने जा रहे हैं नीचे बताये गए ऐप आपकी कालिंग के समय वॉयस चेंज कर देंगे। इनमें आपको वॉयस चेंजर का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने मन मुताबिक आवाज को बदल सकते हैं। जैसे अगर आप लड़के हैं तो सामने वाले व्यक्ति को आपकी आवाज लड़की की सुनाई देगी वहीं अगर आप लड़की हैं तो आपकी वॉयस लड़के की सुनाई देगी।

आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले के चायनीज मोबाइल में Voice Changer का ऑप्शन आता था। जिसकी वजह से उस समय में भी चायनीज मोबाइल काफी लोकप्रिय हुए थे क्योंकि काफी लोग इन मोबाइल से आवाज बदलकर सामने वाले व्यक्ति को बेबकूफ बनाया करते थे। वहीं कुछ लोग इसका उपयोग इललीगल एक्टिविटी में भी करते थे जिसकी वजह से यह फीचर सभी मोबाइल से हटा दिया गया है। आज के मोबाइल में भी आपको ऐसा कोई भी इनबिल्ट फीचर नहीं मिलेगा लेकिन यह फीचर आपको मोबाइल ऐप्स में मिल जाता है।

आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स

चूँकि मोबाइल में Voice बदलने वाला फीचर नहीं दिया जाता है लेकिन इस फीचर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई डेवलपर ने आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स बना दिए हैं और काफी लोग इनका उपयोग कर रहे हैं। अगर आपको भी इस तरह के ऐप चाहिए तो नीचे कुछ ऐसे ही एप्लीकेशन की लिस्ट दी गयी है जिनमें कुछ फ्री है तो कुछ डेमो देने के बाद चार्ज करते हैं।

1. Magic Call Voice Changer App

आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड

रियलटाइम कालिंग में आवाज बदलने के मामले में मैजिक कॉल ऐप काफी लोकप्रिय है। इससे आप लड़की, लड़का, कार्टून, रोबोट बच्चे आदि में अपनी कॉल को बदल सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में अब तक इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं वहीं इसके यूजर द्वारा इसे 3.9 की रेटिंग मिली हुई है। शुरुआत में आपको इस ऐप में डेमो मिलेगा अगर इसकी सर्विस आपको पसंद आती है तो आप इसके प्लान खरीद सकते हैं।

2. Call Voice Changer Allogag – Prank calls

आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड

आवाज बदलने के लिए यह भी काफी अच्छा ऐप है हालाकि इसमें आपको रियलटाइम कालिंग का फीचर नहीं दिया गया है। लेकिन आप इसमें अपनी Voice को अपलोड करके उसे अपने हिसाब से बदल सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 1 मिलियन से ज्यादा यूजर इंस्टाल कर चुके हैं आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Best Voice Changer

आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड

इसमें भी आपको रियलटाइम कालिंग में आवाज बदलने का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन इससे आप अपनी आवाज को अपने हिसाब से बदलकर उसे इम्पोर्ट कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में इसके भी 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं महज 6.8 MB के इस ऐप को 3.7 की रेटिंग मिली हुई है आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Magic Call Voice Changer App
  • Call Voice Changer Allogag – Prank calls
  • Best Voice Changer
  • Funcalls – Voice Changer & Call Recording
  • Real Time Voice Changer
  • Voice Changer With Effects

ऊपर बताई गयी लिस्ट में कुछ ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेंगे जो ऐप प्ले स्टोर में न मिले उन्हें आपको गूगल के क्रोम ब्राउजर में सर्च करना है रिजल्ट में आई वेबसाइट से आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। चुकीं यह फेक कॉल के ऐप है ऐसे में जरुरी नहीं है यह सभी काम करें आपको एक एक करके सभी को ट्राय करना है।

तो अब आप जान गए होंगे कि आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें ऊपर बताये गए एप्लीकेशन में मैजिक कॉल अप्प काफी उपयोगी है क्योंकि इसमें आप कॉल के दौरान अपनी आवाज बदल सकते हैं। जब आप इसे पहली बार इंस्टाल करते हैं तो इसमें आपको डेमो दिया जाता है इसके बाद आपको इसमें सब्सक्रिप्शन लेना होता है। अगर आपको यह पसंद नहीं आता है तो आप दूसरे एप्लीकेशन भी यूज करके देख सकते हैं कुछ आपको प्ले स्टोर में मिल जाते हैं जबकि कुछ ऐप को आप क्रोम ब्राउजर में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleभारत से कितने देश अलग हुए हैं उनके नाम और इतिहास
Next article3D फोटो कैसे बनाएं मोबाइल फोन से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here