भारत के सबसे अच्छे कॉलेज 2023 साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, मेडिकल और इंजीनियरिंग

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज 2023: जब बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा पास कर लेते हैं तब वे आगे की पढ़ाई के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश में लग जाते हैं, हर माता पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चे को एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिले ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त मिल सके और बाद में आगे चलकर उनका बेटा या बेटी नाम रोशन करे।

इसके साथ साथ हम और भी बहुत कुछ जानेंगे जैसे कि भारत के सबसे बेहतरीन साइंस कॉलेज कौन से हैं भारत के सबसे बेहतरीन आर्ट्स कॉलेज कौन से हैं भारत के सबसे बेहतरीन कॉमर्स कॉलेज कौन से हैं इसलिए आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़िएगा उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा और इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगेगी।

12वीं का exam देने के साथ ही सभी पेरेंट्स और उनके बच्चों के मन में एक बड़ा प्रश्न उत्पन्न हो जाता है कि अब हमें क्या करना चाहिए कौन सा कॉलेज चुनना चाहिए वे इसके बारे में बहुत सोचते हैं कि simple graduation में admission लें इंजीनियरिंग करें या मेडिकल करें या कोई अन्य प्रोफेशनल कोर्स करें जैसे कि BCA, BBA आदि।

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

हमारे हमारे देश में ऐसे बहुत से अच्छे अच्छे कॉलेज हैं, जहां विदेशों से भी students पढ़ाई करने के लिए आते हैं। भारत में अलग अलग विषयों पर पढ़ाई करने के लिए अलग अलग कॉलेज बनाए गए हैं इन कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के बाद हम किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए योग्य बन जाते हैं। तो चलिए जानते हैं Bharat Ke Sabse Acche College Kahan Hai उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आएगा

Table of Contents

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

भारत में आपको ऐसे बहुत से कॉलेज देखने को मिल जाएंगे जो अपने Placements और शिक्षा की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं देश के बहुत से छात्र इन कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं और आपको बता दें कि इन कॉलेजों में एडमिशन लेना आसान नहीं होता है ऐसे बहुत से लोग है जो इन्हीं कॉलेजों की बदौलत बड़े बड़े पदों पर बैठे हुए है।

आपको बता दें कि आज हम आपको भारत के जिन 10 सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी ranking कॉलेज के performance पर आधारित है हमने आपको नीचे जिन 10 कॉलेज के बारे में बताया है वह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन पाठ्यक्रम और शिक्षा के चलते बहुत लोकप्रिय है। भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज की सूची इस प्रकार है –

क्रमांककॉलेज का नामशहरराज्य
1.मिरांडा हाउसदिल्लीदिल्ली
2.लोयोला कॉलेजचेन्नईतमिलनाडु
3.सेंट स्टीफेंस कॉलेजदिल्लीदिल्ली
4.हिंदू कॉलेजदिल्लीदिल्ली
5.श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सदिल्लीदिल्ली
6.सेंट जेवियर्स कॉलेजकोलकातापश्चिम बंगाल
7.रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिरहावड़ापश्चिम बंगाल
8.प्रेसिडेंट विश्वविद्यालयचेन्नईतमिल नाडु
9.काशी हिंदू विश्वविद्यालयवाराणसीउत्तर प्रदेश
10.लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर)दिल्लीदिल्ली

1. मिरांडा हाउस, दिल्ली

मिरांडा हाउस विश्वविद्यालय को भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में से एक माना जाता है, मिरांडा हाउस कॉलेज की स्थापना सन 1948 में हुई थी और यह कॉलेज तब से लेकर आज तक छात्रों को अपनी सबसे बेहतरीन और शानदार शिक्षा देते करते आ रहा है।

NIRF अर्थात National Institute Ranking Framework ने मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय को भारत का सबसे बेहतरीन कॉलेज माना है। यह कॉलेज अपने बेहतरीन अध्यापकों के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इस कॉलेज के सिस्टम और अध्यापकों की मेहनत के चलते ही, आज मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय को भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में से एक माना जाता है।

इस कॉलेज में भारत के 2500 से भी अधिक छात्रों को विज्ञान और कला से जोड़ी बेहतरीन शिक्षा दी जाती है और इस कॉलेज से निकलने वाले लगभग सभी छात्र देश और विदेश में बहुत ही अच्छे पदों पर काम करते हैं।

2. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

लोयोला कॉलेज को भी भारत का सबसे बेहतरीन कॉलेज माना जाता है, इस कॉलेज की स्थापना सन 1925 में की गई थी यह कॉलेज समय के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध होता चला गया इसमें आज बहुत से छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं इस कॉलेज में मुख्य तौर पर इकोनॉमिक्स और कॉमर्स से संबंधित विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

3. सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली

सेंट स्टीफेंस कॉलेज सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1 फरवरी 1881 को की गई थी, इस विश्वविद्यालय में छात्रों को आर्ट्स और साइंस से संबंधित विषयों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है, इस कॉलेज में बहुत से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं और अच्छी पढ़ाई करके सफलता के मार्ग पर चल पड़ते हैं।

4. हिंदू कॉलेज, दिल्ली

इस विश्वविद्यालय की स्थापना कृष्ण जी के द्वारा सन 1899 में की गई थी यह विश्वविद्यालय भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है, इस विश्वविद्यालय को भारत का दूसरा सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता है इस विश्वविद्यालय में भी हर साल बहुत से छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करके छात्रों को निश्चित तौर पर सफलता मिल जाती है।

5. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली

इस कॉलेज की स्थापना लाला श्री राम के द्वारा सन 1926 में की गई थी, यह कॉलेज मुख्य रूप से कॉमर्स के छात्रों के लिए ही बनाया गया है।

कॉमर्स से संबंधित शिक्षा लेने के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय माना जाता है, जिन छात्रों ने अपनी 12वीं की शिक्षा कॉमर्स के विषय से पूरी की है और आगे की पढ़ाई कॉमर्स के विषय से ही करना चाहते हैं तो उन छात्रों के लिए यह विश्वविद्यालय एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

6. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

सेंट जेवियर्स कॉलेज की स्थापना सेंट फ्रांसिस जेवियर के द्वारा सन 1860 में की गई थी यह कोलकाता का बहुत ही प्रसिद्ध कॉलेज है इस कॉलेज का नाम सेंट फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया है वह एक जेसुइट संत थे, जिन्होंने 16वीं शताब्दी में भारत का दौरा किया था सेंट जेवियर्स कॉलेज भारत का दूसरा सबसे पुराना कॉलेज है।

वर्तमान समय में यह कॉलेज कोलकाता विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है, अभी इस कॉलेज में 8000 से भी अधिक छात्र नामांकित है।

7. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर की स्थापना रामकृष्ण द्वारा सन 1941 में की गई थी यह कॉलेज भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में से एक है, इस विश्वविद्यालय में छात्रों को बहुत से विषयों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी।

8. प्रेसिडेंट विश्वविद्यालय, चेन्नई

इस विश्वविद्यालय की स्थापना थिरू कपूर द्वारा सन 1840 में की गई थी इस विश्वविद्यालय में छात्रों को मद्रास यूनिवर्सिटी के द्वारा बनाए गए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान की जाती है, यह विश्वविद्यालय भी भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में आता है और इस विश्वविद्यालय में आपको स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी और कैंटीन की सुविधा देखने को मिलती है।

9. काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में से एक है इस विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय के द्वारा सन 1916 में हुई थी, इस विश्वविद्यालय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू/BHU) के नाम से भी जाना जाता है।

इस विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में 30000 से भी अधिक छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है और इस कॉलेज से निकलने के बाद लगभग सभी छात्र ऊंचे पदों पर काम करते हैं।

10. लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली

लेडी श्रीराम कॉलेज की भी सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में गिनती की जाती है, इस कॉलेज की स्थापना सर श्री राम ने 1956 में अपनी पत्नी फूलन देवी (लेडी श्रीराम) की याद में की थी, यह विश्वविद्यालय बहुत ही विशाल है जो कि लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है वर्तमान समय में इस विश्वविद्यालय में 2000 से भी अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस विश्वविद्यालय में छात्रों को 15 से भी अधिक course पढ़ने को मिलते हैं, इसमें 200 से भी अधिक मेंबर काम करते हैं।

भारत के सबसे अच्छे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज

1. भारत के सबसे अच्छे साइंस कॉलेज

अगर आपने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा science stream से की है तो हम आपको भारत के सबसे अच्छे साइंस कॉलेज की सूची बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए एक अच्छा science college ढूंढने में आसानी होगी साइंस कैटेगरी के लिए भारत के बेहतरीन कॉलेज कुछ इस प्रकार हैं।

कॉलेज का नाम शहर का नाम 
लेडी इरविन कॉलेजदिल्ली
पीएसजी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंसकोयंबटूर
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिरहावड़ा
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेनदिल्ली
प्रेसीडेंसी कॉलेजचेन्नई
वूमेंस क्रिश्चियन कॉलेजचेन्नई
स्टेला मारिस कॉलेजचेन्नई
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस, क्राइस्टबेंगलुरु
हंसराज कॉलेजदिल्ली
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेजचेन्नई
लोयोला कॉलेजचेन्नई
किरोड़ीमल कॉलेजदिल्ली
सेंट स्टीफेंस कॉलेजदिल्ली
हिंदू कॉलेजदिल्ली
मिरंडा हाउसदिल्ली

2. भारत के सबसे अच्छे कॉमर्स कॉलेज

अगर आपने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा commerce stream से की है तो हम आपको भारत के सबसे अच्छे कॉमर्स कॉलेज की सूची बताएंगे जिससे आपको अपने लिए एक अच्छा commerce college ढूंढने में आसानी होगी कॉमर्स कैटेगरी के लिए भारत के बेहतरीन कॉलेज कुछ इस प्रकार हैं।

कॉलेज का नामशहर का नाम
हंसराज कॉलेजदिल्ली
सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्सबेंगलुरु
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेजचेन्नई
क्राइस्ट यूनिवर्सिटीबेंगलुरु
नर्सी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्समुंबई
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेनदिल्ली
सिंबायोसिस कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्सपुणे
लोयोला कॉलेजचेन्नई
सेंट जेवियर्स कॉलेजमुंबई
लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सदिल्ली

3. भारत के सबसे अच्छे आर्ट्स कॉलेज

अगर आपने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा arts stream से की है, तो हम आपको भारत के सबसे अच्छे आर्ट्स कॉलेज की सूची बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए एक अच्छा arts college ढूंढने में आसानी होगी, आर्ट्स कैटेगरी के लिए भारत के बेहतरीन कॉलेज कुछ इस प्रकार हैं –

कॉलेज का नाम शहर का नाम
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेजचेन्नई
हिंदू कॉलेजदिल्ली
रामजस कॉलेजदिल्ली
श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्सदिल्ली
हंसराज कॉलेजदिल्ली
मिरांडा हाउसदिल्ली
लोयोला कॉलेजचेन्नई
क्राइस्ट यूनिवर्सिटीबेंगलुरु
लेडी श्रीराम कॉलेजदिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेजमुंबई

4. भारत के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज

कॉलेज का नामशहर का नाम
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS)दिल्ली
आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज (AFMC)पुणे
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)दिल्ली
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMC)वेल्लोर
किंग जॉर्ज्ड मेडिकल यूनिवर्सिटीलखनऊ
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)पुडुचेरी

ये भी पढ़े

5. भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज

दोस्तों आज के समय में भारत में लगभग 4200 इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई चलती है और इनमें से ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज हैं, जबकि लगभग 450 गवर्नमेंट कॉलेज हैं हम आपको देश के 10 बेहतरीन कॉलेज की सूची बताएंगे जो कि NIRF की रैंकिंग के अनुसार प्राइवेट और सरकारी दोनों ही श्रेणियों में बेस्ट है सूची कुछ इस प्रकार है

  1. आईआईटी, मुंबई
  2. दिल्ली
  3. खड़गपुर
  4. मद्रास
  5. कानपुर
  6. गुहाटी
  7. रुड़की
  8. इंदौर
  9. हैदराबाद
  10. तिरुचिरापल्ली

FAQs सबसे अच्छे कॉलेज से संबंधित

भारत का सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है?

NIRF की 2021 की रैंकिंग के अनुसार भारत का नंबर 1 कॉलेज मिरांडी हाउस, दिल्ली है यह कॉलेज भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की list में सबसे ऊपर आता है।

भारत में कुल कितने कॉलेज हैं?

जनवरी 2022 के मुताबिक भारत में कुल 1003 यूनिवर्सिटी है और यह भारत के लगभग सभी राज्यों में मौजूद हैं आने वाले समय में इनकी संख्या और भी बढ़ जाएगी क्योंकि काफी सारी नई यूनिवर्सिटीज का काम चल रहा है

भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है, जिसके 1300 और 2700 एकड़ के दो बड़े कैंपस हैं।

विश्व का सबसे प्राचीन विश्विद्यालय कौन सा है?

विश्व का सबसे प्राचीन विश्विद्यालय तक्षिला है। इससे पता चलता है भारत के इतिहास में ज्ञान पर काफी फोकस किया जाता था

विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौन सी है?

विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी है, जो कि United Kingdom में स्थित है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने भारत के सबसे अच्छे कॉलेज टॉप 10 लिस्ट के बारे में जाना इसके साथ साथ हमने यह भी जाना भारत के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के बेहतरीन कॉलेज कौन से हैं उम्मीद है एक अच्छे कॉलेज के चयन की प्रक्रिया में हमारा यह आर्टिकल आपकी सहायता करेगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है और हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।

Previous articleMutual Fund से पैसे कैसे कमाए 2023 में लाखों रुपये कमाने के तरीके
Next articleATM कार्ड कैसे ट्रैक करें किसी भी बैंक का एटीएम कहाँ है तुरंत जाने
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here