भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन 2024 आईफोन के बाद

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल 2024: इससे आपको पता चल जायेगा कि इस साल इंडिया में किस कंपनी के स्मार्टफोन का बोलबाला रहा है। भारत किसी भी छेत्र में काफी बड़ा बाजार है। जिसमें दुनिया की कोई भी कंपनी व्यापार करना चाहेगी।

जहां तक बात करे मोबाइल फोन की तो यहाँ स्मार्टफोन को लेकर इतना क्रेज है कि कोई नया फोन लांच होते ही वह आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है। बीते कुछ सालों में भारत में स्मार्टफोन के मामले में ज्यादातर विदेशी कंपनियों का बोलबाला रहा है इसमें सबसे ज्यादा पड़ोसी देश चीन की कंपनियां शामिल हैं।

जब से चीन की कंपनियों ने इंडिया में एंट्री की है तब से कई भारतीय मोबाइल कंपनियों को बंद होना पड़ा है। और इसकी मुख्य वजह कम कीमत में अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराना रहा है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल

हम सभी जानते है कि कम कीमत में अच्छे फीचर मिलना हर किसी को पसंद होता है और इसी चीज का फायदा चाइना की कंपनियों ने उठाया है। चीन वैसे भी सस्ते सामान उपलब्ध कराने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

Top 10 Most Selling Mobile in India 2024

No.Mobile NamePrice
1Vivo Y56 5G (8, 128GB)Rs. 19,999
2OPPO A78 5G (8, 128GB)Rs. 18,999
3Vivo V27 5G (8, 128GB)Rs. 32,999
4OPPO A17 (4, 128GB)Rs. 12,499
5OPPO A57 (4, 64GB)Rs. 13,999
6Samsung Galaxy F23 5G (6, 128GB)Rs. 24,999
7Vivo Y16 (4, 128GB)Rs. 12,999
8OPPO Reno 8T 5G (8, 128GB)Rs. 29,999
9Vivo Y22 (4, 128GB)Rs. 14,499
10Vivo Y35 (8, 128GB)Rs. 16,999

यह लिस्ट इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट से ली गयी है। जिसमे बताया गया है कि साल की पहली तिमाही में बेस्ट सेलिंग फोन कौन से है। हालाकि यह आकड़े शुरूआती साल के है पूरे साल में कौन से स्मार्टफोन टॉप में रहते हैं यह कहना मुस्किल है।

हालही में भारत में भी एप्पल का ऑफिसियल स्टोर भी ओपन हो गया है और एप्पल को भारत से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है हालाकि Top 10 Most Selling Mobile in India 2024 में एप्पल के iPhone तो नहीं है क्योंकि भारत में अभी भी ज्यादा लोग बजट मोबाइल ही खरीद रहे हैं।

एप्पल के iPhone मोबाइल को हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता लेकिन पिछले समय की तुलना में एप्पल के मोबाइल की सेल कर गुना बढ़ गयी है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला चीन का मोबाइल कौन सा है

भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली टॉप कंपनी चीन से ही हैं OPPO और Vivo इन कंपनियों का दबदवा आपको भारत के मोबाइल मार्केट में देखने को मिल जायेगा चीन का मोबाइल Vivo Y56 5G भारत में काफी ज्यादा बिक रहा है।

वर्तमान में शओमी स्मार्टफोन रियलमी, विवो और सैमसंग को कड़ी चुनौती दे रहा है। अब मार्केट में फुल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन दस्तक दे चुके है हालाकि इनकी प्राइस औसतन थोड़ी ज्यादा है। लेकिन आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा के कारण इनकी प्राइस भी कम हो जाएगी।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन कौन सा है। वैसे देखा जाए तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बजट स्मार्टफोन है। और इंडिया में बजट स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इनमे कम प्राइस में अच्छे फीचर वाले मोबाइल फोन मिल जाते हैं।

शओमी कंपनी अपने बजट फोन के लिए ही जानी जाती है। शओमी कंपनी कम प्राइस में अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन पेश कर रही है यही वजह है कि शओमी टॉप पर है।

ये भी पढ़े

Previous articleअमेरिका में हिंदू जनसंख्या कितनी है 2023 में America Me Kitne Hindu Hai
Next articleरूस की जनसंख्या कितनी है 2024 में यूक्रेन युद्ध के बाद कितनी कम हुई
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

  1. अच्छी पोस्ट लिखते हो भाई मेरा भी इस टॉपिक पर पोस्ट है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here