अमेरिका में हिंदू जनसंख्या कितनी है 2023 में America Me Kitne Hindu Hai

अमेरिका में हिंदू जनसंख्या कितनी है 2023: अमेरिका एक विकसित और शक्तिशाली देश है जहां पढ़ने, रहने और काम करने का सपना हर व्यक्ति का होता है जहाँ तक बात करे हमारे देश भारत की तो इस देश हर साल लाखों लोग अमेरिका जाते हैं और वहां अपने सपनो को पूरा करने की कोशिश करते है।

वैसे बहुत से लोग जानना चाहते है कि आखिर अमेरिका में कितने हिंदू रहते हैं यदि आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इस सवाल का जवाब मिल जायेगा। भारत के अलावा और भी देश है जहां हिंदुओं की काफी अच्छी आबादी है जैसे नेपाल, श्री लंका, बांग्लादेश और मालदीव आदि।

तो चलिए जानते हैं अमेरिका में हिंदू आबादी कितनी है USA में हिंदू एक अल्पसंख्यक धर्म है। मतलब इस देश में हिंदुओं की जनसंख्या काफी कम है। अमेरिका में ज्यादातर हिंदू भारत से आकर बसे हैं।

अमेरिका में हिंदू की जनसंख्या कितनी है

इसके अलावा नेपाल, श्री लंका, बांग्लादेश, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार और इण्डोनेशियाई हिंदू भी यहाँ आकर बस गए हैं। इन देशों के मुकाबले अमेरिका में सबसे ज्यादा आबादी भारतीय हिंदुओं की देखी जा सकती है।

अमेरिका में हिंदू जनसंख्या कितनी है

वर्तमान समय यानी 2023 में अमेरिका में 33 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं और यह आबादी बढ़ती जा रही है कुछ आकड़े बताते है कि साल 2050 तक अमेरिका में हिंदुओं की आबादी देश की कुल आबादी के 1.2 परसेंट हो जायेंगे मतलब आने वाले कुछ सालों में यह आबादी बढ़कर 50 लाख के करीब हो जाएगी।

आपको बता दे कि संयुक्त राज्य अमेरिका की वर्तमान जनसंख्या 33 करोड़ से ज्यादा है यह दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी के मामले में चीन और भारत के बाद तीसरे स्थान पर आता है।

अमेरिका में कितने प्रतिशत हिंदू हैं

अब आप जानना चाहते होंगे कि करोड़ो की आबादी वाले अमेरिका में कितने हिंदू रहते हैं तो एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में अमेरिका में 0.7 परसेंट हिंदू थे अब यह बढ़कर 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गए हैं चूँकि अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ को पार कर चुकी हैं ऐसे में अमेरिका में हिंदुओं की आबादी 33 लाख से ज्यादा हो गयी है।

अमेरिका में हिंदुओं की स्थिति कैसी है

जहाँ तक बात करे अमेरिका में हिंदू की स्थिति की तो ज्यादातर हिंदू ज्यादा पढ़े लिखे हैं लगभग 47 प्रतिशत अमेरिकी हिंदुओं के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है। इसके अलावा यहां पर रहने वाले हिंदुओं की आमदनी बाकि वर्गों को लोगो से कही ज्यादा है। यदि अमेरिका में अपराधिक आकड़ों को देखा जाए तो किसी अपराधिक गतिविधियों में हिन्दू धर्म के लोगो का नाम न के बराबर है।

अमेरिका में कौन से धर्म के कितने लोग हैं

अधिकतर अमेरिकन ईसाई धर्म का पालन करते हैं लेकिन अमेरिका में भी बाकि धर्म के लोग रहते हैं लेकिन सभी अल्पसंख्यक की सूची में आते हैं विकीपीडिया के मुताबिक अमेरिका में करीब 64 फीसदी लोग ईसाई धर्म से जुड़े हैं जबकि 29 फीसदी लोग नास्तिक भी हैं जो काफी बड़ी संख्या है।

अमेरिका में धर्मजनसंख्याप्रतिशत
ईसाई धर्म 21.51 करोड़64%
नास्तिक9.74 करोड़29%
यहूदी67.22 लाख 2%
हिंदू33.61 लाख1%
इस्लाम33.61 लाख1%
बौद्ध33.61 लाख1%
खुलासा नहीं किया1 करोड़3%

FAQs – America Me Hindu Abadi Kitni Hai

विश्व में हिंदुओं के कितने देश हैं?

भारत, नेपाल और मॉरीशस में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं दुनिया में 52 से भी अधिक देशों में हिंदुओं की आबादी है जिनमें ज्यादातर देश यूरोप और अमेरिका से हैं।

अमेरिका में मुसलमानों की आबादी कितनी है?

अमेरिका का जनगणना विभाग धर्म के आकड़े की जानकारी एकत्रित नहीं करता है ऐसे में इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं होती हैं लेकिन थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में करीब 33 लाख मुस्लिम हैं।

विश्व का एकमात्र हिंदू देश कौन सा है?

अधिकारिक तौर पर दुनिया में एक भी हिंदू देश नहीं है हालाकि नेपाल को हिंदू देश बनाने की मांग उठी थी लेकिन इसे भी उनकी सरकार द्वारा खारिज कर दिया गया था।

हिंदू धर्म के संस्थापक कौन है?

हिंदू धर्म का कोई संस्थापक नहीं है बल्कि यह विभिन्न मान्यताओं का मिश्रण है दुनिया के दूसरे धर्म जैसे ईसाई, इस्लाम, यहूदी में इनके संस्थापक के बारे में बताया गया है।

क्या भारत एक हिंदू राष्ट्र है?

भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है जिसका मतलब भारत में सभी धर्मों को बराबर की आजादी है यहाँ कोई भी धर्म अपना प्रचार प्रसार कर सकता है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि अमेरिका में हिंदू जनसंख्या कितनी है मुख्य तौर पर हिंदू धर्म के ज्यादातर लोग भारत के निवासी हैं लेकिन अच्छे सुविधाओं को देखते हुए पढ़ने, रहने या काम करने के लिए अमेरिका जैसे विकसित देशों में जाते हैं।

भारत में जहां हिंदू धर्म के लोगो की जनसंख्या सबसे ज्यादा है वहीं अमेरिका में इस धर्म की आबादी चौथे स्थान पर आती है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

ये भी पढ़े

Previous articleपेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में पेट्रोल पंप खोलने का खर्च और प्रॉफिट जानिये
Next articleभारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन 2024 आईफोन के बाद
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here