Photo का Size कैसे कम करें 2023: अगर आपको भी अपने फोटो के साइज को Compress करना है तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी फोटो को Resize कर पाएंगे।
इमेज की Size कम करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आपको किसी पोर्टल पर पिक्चर अपलोड करना है। तो वहां ज्यादा KB या MB की इमेज एक्सेप्ट नहीं की जाती है। और आपको भी पता होगा कि मोबाइल से कैप्चर की गयी Photo की साइज MB में होती है।
तो चलिए जानते हैं Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online मोबाइल के कैमरे में ऐसा कोई टूल भी नहीं होता जिससे आप पहले से कम आकार की इमेज कैप्चर कर पाए। ऐसे में आपके पास दो ऑप्शन बचते हैं पहला आप किसी कंप्यूटर और ऑनलाइन वर्क करने वाले की दुकान में जा सकते हैं। जहां आपका पैसा और समय दोनों लगेगा।
दूसरा तरीका आपका अपना Phone है क्योंकि आज के समय स्मार्टफोन के लिए ऐसे कई सारे ऐप और टूल आ गए हैं जिनकी मदद से आप कुछ सेकंड के अंदर Photo को Compress कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं।
Photo का Size कैसे कम करें
आपको बता दे कि फोटो का साइज कम करने से उसकी क्वालिटी पर भी असर पड़ता है। इसलिए आपको उतना ही कॉम्प्रेस करना है जितना आपको जरुरत हो और इमेज भी अच्छे से दिखाई दे। जब भी आप किसी Photo की Size कम करे तो उसकी क्वालिटी पर भी अवश्य ध्यान दे। क्योंकि अगर इमेज अच्छे से दिखाई नहीं देगी तो आपका Resize करना बेकार हो जायेगा।
वैसे कंप्यूटर में इसके लिए ज्यादातर लोग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कंप्यूटर हर किसी के पास नहीं होता है। ऐसे में मोबाइल यूजर ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Online इंटरनेट में इस तरह की कई वेबसाइट हैं जो महज कुछ सेकंड के अंदर इमेज को कॉम्प्रेस कर देती हैं। एक ऐसी ही वेबसाइट का नाम fixpicture.org है चलिए जानते हैं इसे Use कैसे करते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करके fixpicture.org वेबसाइट ओपन करें।
2. इस वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
3. आपको अपने Photo का Size कम करने के लिए इसमें अपना इमेज अपलोड करना होगा इसके लिए Browse पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आउटपुट में आप इमेज टाइप सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे JPEG, PNG या GIF।
5. अब क्वालिटी को Good पर सेलेक्ट करने के बाद Convert पर क्लिक करें।
6. इससे कुछ सेकंड बाद आपकी फोटो की साइज कम हो जाएगी जिसे डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।
Photo की Size कम करने का तरीका
अगर आपको इस तरह के टूल की जरुरत पड़ती रहती है तो आप इसके लिए App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ हम जिस ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम QReduce Lite Compress image size in kb & mb है। अगर आप इसे अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें इसे इस्तेमाल कैसे करना है। उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
1. फोटो की साइज कम करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से QReduce Lite ऐप इंस्टाल करें।
2. इसे ओपन करने पर यह कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow कर देना है।
3. अब आपको इसके होमपेज में आपको Choose Photo का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. जिसपर क्लिक करके आपको अपनी मोबाइल गैलरी में जाकर उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप कॉम्प्रेस करना चाहते हैं।
5. इसके बाद आप जितनी भी KB में फोटो चाहते हैं उतना एंटर करके Start पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपकी Photo की Size Reduce हो जाएगी और वह आटोमेटिक आपकी गैलरी के QReduce फोल्डर में सेव हो जाएगी। तो देखा आपने यह कितना आसान है। इस App की सहायता से आप बिना क्वालिटी खोये किसी फोटो को Compress कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
- 5 सेकंड में फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये
- दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
- गैलरी के फोटो वीडियो कैसे छुपाये 10 सेकंड में
- अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय कौन था
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि Photo का Size कैसे कम करें इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन वेबसाइट और App का तरीका बताया है और दोनों की प्रक्रिया लगभग एक समान है। दोनों में आपको Photo अपलोड करना होता है इसके बाद कन्वर्ट पर क्लिक करते ही आपके इमेज की Size कम हो जाती है।
अब आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे App का तरीका सबसे आसान है क्योंकि इसमें आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती है तो उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।
Good
shandar post likhi
veri nice post