Youtube से mp3 song कैसे download करे

Youtube से mp3 song कैसे download करे यदि आप दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन youtube चलाते हैं तो आपने कभी न कभी इसके video और mp3 download करने के बारे में जरुर सोचा होगा क्योंकि आज के समय जितने भी लेटेस्ट गाने आते हैं वो सबसे पहले youtube पर ही रिलीज़ होते हैं. हालाकि यूट्यूब एप में गाने सेव करने का ऑप्शन होता है जिसमे आप बिना इन्टरनेट के उस सेव किये गए वीडियो के देख सकते हैं लेकिन इसमें एक समस्या है ये वीडियो फोन के एसडी कार्ड में सेव नहीं होता है. जिस वजह से उस ऑफलाइन वीडियो को हम अपने दोस्तों के शेयर नहीं कर पाते हैं. अगर हमें youtube का कोई वीडियो शेयर करना करना है तो इसके लिए डाटा कनेक्शन को ऑन करना होता है.

Youtube से mp3 song कैसे download करे

अगर youtube की बात करे तो यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने साल 2007 में खरीद लिया था इसके बाद यूट्यूब और भी अच्छा बनाने की जिम्मेदारी गूगल के पास आ गयी थी और इसमें गूगल काफी हद तक सफल भी हुआ है. गूगल ने youtube को दुनिया का नंबर 1 वीडियो सर्च इंजन बना दिया है. जिसमें हर दिन लाखों वीडियो अपलोड होते हैं. आज के समय यह साईट एक बिजनेस के रूप में भी उभर रही है क्योंकि इसमें वीडियो उपलोड करने के पैसे भी मिलते हैं इस वजह से देश के बहुत से बेरोजगार युवा इस साईट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

Youtube से mp3 song कैसे download करे

अगर आप youtube से लेटेस्ट गाने mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा. अगर आप गाने डाउनलोड करने के लिए एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा उसमे mp3 song डाउनलोड नहीं होते है. एप में आप सिर्फ वीडियो फॉर्मेट में गाने डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ हम आपको mp3 फॉर्मेट में गाना डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं इस तरीके की मदद से आप किसी भी वीडियो का mp3 वर्जन अपने एसडी कार्ड में डाउनलोड कर सकते हैं. तो तरीका क्या है चलिए जानते है.

वेबसाइट में youtube से mp3 song कैसे download करे

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाना है इसके बाद ब्राउज़र में youtube की वेबसाइट को सर्च करके इसे प्ले करना है. अब आप जिस भी song को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे यूट्यूब पर सर्च करे. जब आपका पसंदीदा गाना प्ले हो जाये तो आपको सबसे ऊपर आपको गाने का URL दिखाई देगा इस यूआरएल को आपको कॉपी कर लेना है.

Youtube से mp3 song कैसे download करे

अब अपने ब्राउज़र में एक नया टैब ओपन करिए इस टैब में आपको https://www.onlinevideoconverter.com/mp3-converter नाम की वेबसाइट में जाना है इस वेबसाइट को आप यहाँ से भी ओपन कर सकते हैं अगर आप इस वेबसाइट को गूगल पर सर्च करते हैं तो आपके सामने कई वेबसाइट आ जाएँगी जिसमें आप कंफ्यूज हो सकते है इसलिए इस वेबसाइट के नाम को ध्यान में रखे.

Youtube से mp3 song कैसे download करे

इस वेबसाइट के पेज में आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिस पर आपको youtube से कॉपी किये लिंक या यूआरएल को पेस्ट करना है आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं लिंक पेस्ट करने के बाद start पर क्लिक करे. वीडियो को mp3 में कन्वर्ट होने में कुछ सेकेंड का समय लगेगा.

जब वीडियो mp3 में कन्वर्ट हो जायेगा तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको वीडियो की इमेज के साथ mp3 फाइल को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. यहाँ आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है आपका mp3 गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

दूसरी वेबसाइट में Youtube से mp3 song कैसे download करे

इन्टरनेट में कई वेबसाइट हैं जो वीडियो को mp3 में कन्वर्ट करके उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन देती हैं. इन्ही में से पहली वेबसाइट का नाम www.onlinevideoconverter.com है जबकि दूसरी वेबसाइट का नाम www.bigconverter.com है. इस वेबसाइट में भी आप यूआरएल को पेस्ट करके अपना गाना डाउनलोड कर सकते हैं.

Youtube से mp3 song कैसे download करे

इसके लिए आपको इस वेबसाइट के https://www.bigconverter.com/index.php पेज पर जाना है इसके बाद अपने गाने के यूआरएल को इसके बॉक्स में पेस्ट करना है. यूआरएल पेस्ट करने के बाद convert it पर क्लिक करे. अब आपका वीडियो mp3 फाइल में कन्वर्ट होना शुरू हो जायेगा. जब वीडियो गाने में कन्वर्ट हो जायेगा तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने गाने को डाउनलोड कर सकते हैं. आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि youtube से mp3 song कैसे download करे यहाँ हमने आपको दो वेबसाइट के बारे में बताया है इनमे से आप किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं. mp3 गाना डाउनलोड करके का बहुत सिंपल सा तरीका है सबसे पहले आपको गाने का लिंक कॉपी करना होता है इसके बाद कॉपी किये लिंक को अन्य वेबसाइट में पेस्ट करना होता है यह वेबसाइट उस वीडियो को mp3 song में कन्वर्ट कर देती हैं साथ ही एक डाउनलोड करने का लिंक भी प्रोवाइड करती है जिससे आप उस कन्वर्ट किये गाने को डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleVivo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
Next articleSamsung का सस्ता 4G मोबाइल फोन सिर्फ 3999 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

16 COMMENTS

  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts.thanks for sharing this helpful article with us

  2. हेलो आपका ब्लॉग पोस्ट बहुत अच्छा लिखा गया है। मेरे पास यूट्यूब कनवर्टर वेबसाइट है। अगर कोई भी ऑडियो डाउनलोड करना चाहता है तो वह वेबसाइट का उपयोग कर सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here