सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है जानिए कारण

Sim Card Ka Ek Kona Kata Hua Kyon Hota Hai आज देश दुनिया में मोबाइल यूज़ करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वैसे आज के समय जहां एक तरफ मोबाइल से पूरी दुनिया कनेक्ट हो गयी है वहीं दूसरी तरफ इन्ही मोबाइल से पर्यावरण को काफी नुकसान भी पहुँच रहा है.

हर चीज के दो पहलु होते हैं जिसमें एक अच्छा तो दूसरा बुरा होता है. मोबाइल में सिम लगाते वक्त आपके मन में सवाल जरुर आता होगा जी हां आपने कई बार जानने की कोशिश की होगी कि सिम का एक कोना क्यों कटा होता है इसके पीछे क्या वजह होती है.

सिम कार्ड का एक कोना क्यों कटा होता है जानिए कारण

Table of Contents

सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है

जब शुरुआत में मोबाइल का आविष्कार हुआ तो उस समय सिम का प्रयोग एक चिप तरह होता था. यानी सिम को मोबाइल से नहीं निकाला जा सकता था. साल 1991 में जब यूरोपियन टेलीकॉम कम्युनिकेशन ने अपना पहला फोन पेश किया तब उसमें सिम कार्ड एक चिप के रूप में प्रयोग होता था.

आपको पता ही होगा कि भारतीय रिलायंस कंपनी ने भी अपने शुरूआती दिनों में रिम वाले मोबाइल पेश किये थे जिनमें सिम को नहीं निकाला जा सकता था रिलायंस के ये रिम वाले मोबाइल उस समय काफी लोकप्रिय हुए थे लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हुआ उसके साथ मोबाइल और सिम में भी कई जरुरत के हिसाब से कई परिवर्तन किये गए.

शुरुआत में हम रिम वाले मोबाइल यूज़ करते थे लेकिन अब हम टचस्क्रीन मोबाइल का यूज़ करते है जिनमें में हम सिम को निकाल और लगा भी सकते हैं. जब शुरूआती समय में जरुरत को देखते हुए मोबाइल से सिम को अलग किया तो उस समय सिम का आकार चारों तरफ से एक जैसा हुआ करता था.

सिम के इस एक सामान आकार की वजह से कई परेशानी भी सामने आयी थी जैसे सामान आकार की सिम में ये पता नहीं लग पा रहा था कि सिम सही स्थिति में लगी है या नहीं इसके अलावा कई बार सिम के उल्टे लग जाने की भी समस्या सामने आ रही थी.

तो इन्ही सब समस्या को देखते हुए सिम कंपनियों ने सिम के नए डिजाइन तैयार किये जिनमें आज का सिम भी शामिल था तो आज हम जिस सिम को यूज़ करते है उसमे सिम का एक कौना कटा हुआ होता है इसके डिजाइन ने कई समस्या का हल कर दिया था.

सिम के एक कौने के कटे होने से हम सिम को सही स्थति पर कम समय में लगा पाते है. सिम के उल्टे लगने की समस्या को ख़त्म करने के लिय ही टेलिकॉम इंडस्ट्रीज ने सिम के एक कौने को काट दिया था जो आज तक जारी है.

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है हालाकि पहले की तुलना में अब सिम का साइज़ काफी छोटा हो गया है जिन्हें हम माइक्रो सिम भी कहते हैं आज के ज्यादातर 4G मोबाइल में माइक्रो सिम का ही प्रयोग होता है.

ये भी पढ़े –

Previous articleट्रैडमार्क क्या होता है ऑनलाइन ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Next articleफोटो से वीडियो कैसे बनाएं Photo Se Video Banane Wala App
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

6 COMMENTS

  1. जय जय हो।।। जयश्रीराधेकृष्ण।।। धन्यवाद।।

  2. It is very very good website, actually I am fall in love with this website first time. Since 1 hour I got too much information about little little things surrounding us. Very much creation of developer. Thank You Soooooo Much.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here