Online movie कैसे देखे free में क्या आप इन्टरनेट पर online movie देखना चाहते हैं. तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि new release film कैसे देखे आज के समय ज्यादातर लोग इन्टरनेट पर फिल्म देखना पसंद करते हैं. ऐसे में कई वेबसाइट और एप सामने निकलकर आये हैं जिनमे आप Bollywood से लेकर Hollywood Hindi Dubbed full Movie देख सकते हैं. जब भी कोई फिल्म रिलीज़ होती है तो लोग थिएटर में मूवी देखने की बजाय इन्टरनेट पर देखना पसंद करते हैं क्योंकि इन्टरनेट पर फ्री में फिल्में देखने मिल जाती हैं. टीवी की बात करे किसी फिल्म को टीवी पर आने में काफी समय लग जाता है इससे अच्छा तो इन्टरनेट है जिसमे आप फिल्म रिलीज़ होने 4 से 5 दिन बाद देख सकते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 वेबसाइट बताने जा रहे हैं जिनपर आप फ्री में या फिर कुछ पैसे देकर ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं.
Online movie कैसे देखे
अगर आप इन्टरनेट से free में online movie देखना चाहते हैं तो आपके पास दो चीज होना जरुरी है पहला आपके पास एक अच्छा 4G स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आपके PC या लैपटॉप तो ऑनलाइन हिंदी फिल्म देखने में और भी मजा आएगा. दूसरी चीज आपके पास अच्छा 4G इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए जिससे मूवी के वीडियो को स्ट्रीम में कोई दिक्कत न आये. अगर आपके पास ये दोनों चीज है तो आप बड़े आसानी से new release film देख सकते हैं.
1. Youtube
आपको बता दे youtube ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने वाला सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जिसमें हर सेकेंड नए वीडियो अपलोड होते हैं. इस प्लेटफार्म पर आप न सिर्फ वीडियो देख सकते हैं बल्कि online movie भी देख सकते हैं. youtube पर बहुत से चैनल है जो बॉलीवुड और हिंदी डब्ड हॉलीवुड फिल्म अपलोड करते हैं. अगर आप youtube पर फिल्म देखना चाहते हैं सिंपल आपको इसके सर्च बॉक्स पर फिल्म का नाम सर्च करना है अगर आपके द्वारा सर्च की गयी मूवी इस प्लेटफार्म में है तो वह सर्च रिजल्ट में आ जाएगी. हालाकि youtube पर न्यू मूवी आने में काफी समय लगता है लेकिन आने वाले दिनों में इस प्लेटफार्म में न्यू मूवी बहुत जल्दी देखने को मिल सकती हैं. इसमें आप कुछ साल पहले रिलीज़ हुई मूवी को भी कुछ पैसे देकर देख सकते हैं.
2. Hotstar
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने के मामले में यह एक नई वेबसाइट है जिसमें आप टीवी शो, हिंदी फिल्म देखने के साथ लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते है. चुकीं इसमें लाइव क्रिकेट भी देख सकते हैं जिस वजह से यह वेबसाइट दिन प्रतिदिन पोपुलर हो रहा है. हालाकि हॉट्सस्टार फ्री नहीं है लेकिन अगर आप इसमें कुछ पैसे देकर इसका सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट कर लेते हैं तो इसमें मौजूद सभी चीजें फ्री में देख सकते हैं. सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट कर लेने के बाद आपको इसमें टीवी शो, क्रिकेट या हिंदी हॉलीवुड फिल्म देखने के अलग से पैसे नहीं देने होते हैं. सब कुछ फ्री में देखने के लिए इसमें सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी है. इसका सब्सक्रिप्शन चार्ज 199 रूपये प्रति महीने से शुरू होता है.
3. PopcornFlix
अगर आपको हॉलीवुड फ़िल्में देखने का शौक हैं तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि इस वेबसाइट में कई तरह की मूवी जैसे एक्शन, कॉमेडी, होरर ड्रामा आदि देखने को मिलती हैं. इन सबके अलावा आप इसमें ऑनलाइन फ्री टीवी शो भी देख सकते है. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इसकी एंड्राइड एप डाउनलोड कर सकते हैं जो एप्पल यूजर के लिए भी उपलब्ध है. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मूवी देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं पड़ती है. इसमें आप बिना अकाउंट बनाये फ्री हॉलीवुड मूवी देख सकते हैं. इस वेबसाइट को मार्च 2011 में लांच किया गया था तब से यह वेबसाइट online movie के लिए धीरे धीरे पोपुलर हो रही है.
4. Dailymotion
इस वेबसाइट को साल 2005 में लांच किया गया था आपको बता दे कि यह एक फ्रेंच वेबसाइट है जिसमे आपको भारतीय टीवी शो, विदेशी टीवी शो और फिल्मे देखने को मिलती हैं यह youtube की तरह वीडियो उपलोड करने के लिए भी जानी जाती है. अगर आप इस पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. जो आप वीडियो अपलोड करेंगे उसकी साइज 2GB और समय सीमा 60 मिनिट से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस वेबसाइट में आपको बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों तरह की मूवी मिल जाएँगी इसके लिए आपको इसमें किसी भी मूवी को नाम से सर्च करना होगा.
5. NetFlix
इस वेबसाइट में भी आपको बाकि वेबसाइट की तरह बॉलीवुड मूवी और हॉलीवुड मूवी देखने को मिलेंगी. यहाँ आपको हिंदी, इंग्लिश, रीजनल लैंग्वेज के साथ फ्री उर्दू मूवी भी देखने को मिल जाएँगी. इस साईट में आपको मूवी देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसमें आपको netflix ओरिजिनल मूवी देखने को मिलेंगी मतलब अब netflix खुद मूवी बनाने लगा है इसकी मूवी आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेंगी. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पहले महीने के लिए आपको कुछ रूपये देने की जरुरत नहीं है. इसमें अकाउंट बनाने के बाद आप एक महीने तक फ्री में मूवी देख सकते हों.
वेबसाइट और एप से online movie कैसे देखे
ऊपर हमने टॉप 5 वेबसाइट के बारे में बताया है जिनपर आप फ्री और पैसे देकर फिल्म देख सकते हैं अगर आपके पास PC या लैपटॉप है तो यह वेबसाइट ऑनलाइन फिल्म देखने में आपकी काफी मदद करेंगी लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप नहीं तो आप अपने एंड्राइड फोन में भी free online movie देख सकते हैं इसके लिए आपको प्लेस्टोर से नीचे दिए गए एप्स को डाउनलोड करना होगा. अगर आप बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने है तो आपको इन सभी एप को एक बार ट्राय करके जरुर देखना चाहिए. इनमें आपको जो भी एप अच्छा लगे उसे इनस्टॉल कर सकते हैं.
- Youtube
- Netflix
- Boxtv
- Popcornflix
- Flippstv
- Crackle app
- Showbox app
- Viewster app
- Hoopla digital
- Justwatch
तो अब आप जान गए होंगे कि free online movie कैसे देखे यहां हमने लगभग सभी मूवी दिखाने वाली वेबसाइट और एप को साझा किया है. आपको एक बार इन सभी एप और वेबसाइट को ट्राय करके देखना चाहिए. जिससे आपको पता चले कि इन सब मे कौन सी वेबसाइट या एप सबसे अच्छा है. जो भी एप आपको अच्छा लगे उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. अगर आप मूवी देखने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करे क्योंकि यह सबसे अच्छा ब्राउज़र है इसमें आपको डाटा सेव करने का ऑप्शन भी मिलता है. इससे आप कम डाटा में भी online movie देख सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहर 2018
- Android Mobile से Virus कैसे हटाये आसान तरीका
- ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
Sir aapka post kaafi acha hai. Maine bhi ek post likha hai Online movies ke upar. Ashaa karta hun aapke viewers ko pasand ayega
Online movie
sir aapka post kafi aacha or unique hai mere ko bhi sikhae sair blogging plz
Nice info about online movie
Movie pagal panti
Aapne bahut achche jankari provide kiya hai.
Bahut achha article he great post kari hai very very nice article thanks bhai
inmashe Netflix sobse best hai…
Nice
Hamen movie mein kaam karne ka shauk hai