डॉक्टर सफेद कोट क्यों पहनते है जब भी आप हॉस्पिटल जाते हैं तो आपने अक्सर डॉक्टर्स और नर्स को वाइट कोट में अवश्य देखा होगा. हालाकि हॉस्पिटल एक ऐसी जगह है जहां कोई भी नहीं जाना चाहेगा फिर भी आपको आपकी लाइफ में हॉस्पिटल जाना ही पड़ता है. मनुष्य अपने जीवन में कभी न कभी बीमार हो ही जाता है और अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए हॉस्पिटल जाना ही पड़ता है. बिना हॉस्पिटल में भर्ती हुए किसी बीमारी का इलाज करना काफी मुस्किल काम होता है. हर नौकरी पेशा लोगो की अपनी एक अलग पहचान होती है जैसे वकील ब्लैक कोट पहनते है जबकि डॉक्टर वाइट कोट पहनते हैं लेकिन यहाँ सवाल उठता है कि आखिर डॉक्टर सफेद रंग के कोट पहने हुए क्यों दिखते हैं. डॉक्टर हॉस्पिटल में किसी और कलर के कोट को क्यों नहीं पहनते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है.
डॉक्टर सफेद कोट क्यों पहनते है
आज के समय वाइट कोट का कोट डॉक्टर की पहचान बन गया है और यह परंपरा आज की नहीं है बल्कि कई सालों से डॉक्टर वाइट कोट ही पहनते आ रहे हैं. आपको बता दे कि इस सफेद कोट को एप्रन (apron) कहा जाता है जो कि घुटनों तक लम्बा होता है यह सफेद या हल्के रंग का सूती, लिनन या सूती पॉलिएस्टर के मिश्रण का बना होता है. इस उच्च तापमान पर यानी गर्म पानी से धोया जा सकता है. यह साफ हुआ है या नहीं, इसका रंग सफेद होने के कारण आसानी से पता चल जाता है.
चूँकि चिकित्सा में साफ सफाई को काफी महत्वपूर्ण दिया जाता है क्योंकि बिना साफ सफाई के इलाज करना काफी मुस्किल काम होता है इसलिए भी डॉक्टर्स वाइट रंग का कोट पहनते हैं. जिससे अगर उनका कोट हल्का सा भी गन्दा हो जाए तो इसका पता आसानी से चल जाए. इसके अलावा और भी कारण है जो निम्नलिखित है.
डॉक्टर्स और नर्स सफेद कोट इसलिए पहनते है ताकि रोगियों और अन्य व्यक्तियों के बीच उनकी पहचान आसानी से हो जाए.
सफेद रंग शांति, पवित्रता और ईमानदारी का प्रतीक माना जाता है.
डॉक्टर परिवेश और मरीजों के संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए भी सफेद कोट का इस्तेमाल करते हैं.
सफेद रंग शरीर के तापमान को सामान्य बनाये रखने में मदद करता है.
सफेद कोट में बड़े बड़े जेब भी होते है जिनमें डॉक्टर अपनी जरुरत का सामान आसानी से रख सकते हैं.
स्वच्छता की छाप छोड़ने के लिए भी डॉक्टर सफेद रंग का इस्तेमाल करते हैं.
डॉक्टरों के सफेद कोट का पहनना एक चलन भी है जो कई सालों से चलता आ रहा है.
रोगियों को दूषितकरण से बचाने का उद्देश्य भी डॉक्टरों को सफेद कोट पहनने के लिए प्रेरित करता है.
ऊपर बताई गयी कुछ विशेष बातों को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि अधिकतर डॉक्टर सफेद कोट क्यों पहनते है चुकीं सफेद रंग ईश्वर का प्रतीक भी है इसलिए डॉक्टर को धरती पर मौजूद भगवान का दर्जा दिया गया है. ईश्वर के बाद डॉक्टर ही ऐसे लोग होते हैं जो किसी को मृत्यु से उसकी रक्षा करके उसे नया जीवन देते हैं. उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े –
- वकील काला कोट क्यों पहनते है 5 कारण
- LCD और LED में क्या अंतर है टॉप 10 अंतर जाने
- नकली नोट की पहचान कैसे करे
Jhakaas post Bhai