जानिए अपने साधारण लैपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप कैसे बनाते है

अपने साधारण लैपटॉप को touch screen laptop कैसे बनाये – माइक्रोसॉफ्ट के window 8 और window 10 ये दोनों ही OS टचस्क्रीन को सपोर्ट करते है लेकिन इसके लिए आपका लैपटॉप भी टचस्क्रीन सपोर्ट होना चाहिए l यदि आपके पास टचस्क्रीन का लैपटॉप या डेस्कटॉप नहीं है तो आप इसका टचस्क्रीन feature का मजा नहीं ले सकते है l लेकिन अब साधारण लैपटॉप को भी टचस्क्रीन लैपटॉप में बदल सकते है l अब ऐसी तकनीक आ गयी है जिसमे आप नॉन टचस्क्रीन लैपटॉप का टचस्क्रीन लैपटॉप में बदल सकते है l

How To Make Touch Screen Laptop

इस काम के लिए आपको किसी टेक्निकल जानकारी कि जरुरत नहीं है ये बहुत ही आसन है l आप दो तरीके से अपने नॉन touch लैपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप में बदल सकते है l हमारे तकनीको लोगो ने ऐसे दो device तैयार किये है इन device की कीमत मार्केट में लगभग 3000 – 4450 के बीच है l

Table of Contents

Airbar

Airbar की मदद से आप किसी भी नॉन touch लैपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप में बदल सकते है l इसके लिए आपको इस device को खरीदना होगा वैसे ये device इंडिया में उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इसे amozon से खरीद सकते है l इसकी कीमत लगभग 4500 रूपए है l इसको सेट करना काफी आसान है इसमें एक स्टीकर होता है जिसे लैपटॉप की स्क्रीन के ठीक नीचे चिपकाना है l इसके साथ एक USB होती है जिसे आपको अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर देना है l इसके बाद आपका लैपटॉप touch के लिए तैयार हो जाता है l

E Touch Pen

दूसरा device e touch pen है इस device को हमारे देश में ही तैयार किया गया है l इसलिए ये आपको आसानी से ऑनलाइन शौपिंग साईट में मिल जायेगा इसे भी आप अमेज़न से खरीद सकते है l इसकी कीमत 2999 रूपए है l ये device window 7 , 8 , और window 10 तीनो में काम करता है l इससे आप pc को भी टचस्क्रीन में बदल सकते है l इसके लिए आपको इस device को स्क्रीन की side में लगाना होता है इसके साथ एक pen होता है जिससे आप लैपटॉप की स्क्रीन को touch कर सकते है l

ये दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है लेकिन आपको इसके लिए कुछ पैसे खर्च  करने पड़ेगे l तो आप भी इसे यूज़ करके Touch Screen Laptop का मजा ले सकते है l

Previous articleअपने मोबाइल से डबल रोल वीडियो कैसे बनाये
Next article*99# क्या है बिना इन्टरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here