आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन घर बैठे इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के क्या फायदे हैं एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके साथ साथ हम और भी बहुत सी चीजों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत ही आनंद आएगा इसलिए आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से देखना।
तो चलिए दोस्तों ज्यादा वक्त न लेते हुए आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और देख लेते हैं कि एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा। State Bank Of India भारत का एक विश्वसनीय बैंक है, इस बैंक की शाखा आपको भारत में लगभग हर जगह देखने को मिल जाती है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना बैंक है इस बैंक की स्थापना बैंक ऑफ कलकत्ता के रूप में 2 जून 1806 को हुई थी।
State Bank Of India का टोल फ्री नंबर 1800-425-3800 (ग्राहक सेवा) है, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया हुआ है, जिससे वे अपने खाते में बैलेंस संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आपको सिर्फ इस नंबर पर मिस कॉल करनी है।
एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
एसबीआई (SBI) में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के दो तरीके हैं, हम आपको दोनों तरीके अच्छे से समझाएंगे, आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे हम एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं पहला Yono app के जरिए और दूसरा ब्रांच जाकर।
1. Yono एप इंस्टॉल कीजिए
SBI में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Yono SBI मोबाइल एप को इंस्टॉल कर लेना है।
2. New To SBI को चुनिए
अब आपके सामने yono sbi एप्लीकेशन का इंटरफेस खुल जाएगा, जहां आपको ‘New To SBI’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. Open Savings Account पर क्लिक करें
New To SBI पर क्लिक करने के बाद आपको Open Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको without branch visit पर क्लिक करना है।
4. Insta Savings Account पर क्लिक करिए
अब Insta Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करें इस अकाउंट में आपको बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
5. Start a New Application को सिलेक्ट करें
अब आप Start a New Application के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने बहुत सारी टर्म्स एंड कंडीशन से आ जाएंगी जिन्हें आप को सेलेक्ट करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
6. मोबाइल नंबर दर्ज करें
अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, आप जिस भी मोबाइल नंबर को अपने खाते से लिंक करना चाहते हैं उसे दर्ज कर दें, अब आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी (otp) भेजा जाएगा जिसे आप को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
7. पासवर्ड क्रिएट करें
अब आपको एक पासवर्ड क्रिएट कर लेना है, जो की मजबूत होना होना चाहिए, इसके बाद आपको एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपको बताया जाता है कि पासवर्ड क्रिएट करने के 30 दिन के अंदर अंदर आपको अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा लेना है, वरना आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
8. आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें
अब आपको अपना आधर नंबर या वोटर आईडी नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद आपके आधार से linked मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, जिसे भरकर आपको ok के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने अपनी सारी जानकारी आ जाएगी जैसे कि नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, इन डिटेल्स को वेरीफाई करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
9. पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी बतानी है जैसे कि शहर का नाम, गांव का नाम आदि।
10. Pan Card का नंबर भरें
पैन कार्ड नंबर दर्ज करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने अपनी फोटो आ जाएगी, अब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे कि आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है आप मैरिड हैं या अनमैरिड सारी डिटेल्स दर्ज करने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें।
11. इनकम डिटेल्स भरें
अब आपकी जितनी भी वार्षिक आय है उसे भरकर next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
12. Nominee के बारे में बताएं
अब आपको अपनी नॉमिनी की डिटेल भरनी होगी अगर आप चाहे तो डायरेक्ट आधार कार्ड के जरिए इनफॉर्मेशन को सिंक कर सकते हैं, आपका नॉमिनी से क्या रिश्ता है उसका डेट ऑफ बर्थ क्या है इसके अलावा अन्य जानकारी को भी ध्यान से भरें और बाद में नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
13. होम ब्रांच को सिलेक्ट करें
अब आप अपने होम ब्रांच को सिलेक्ट कर लें, उसके बाद आपके पास नंबर पर OTP आएगा उसे भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें।
14. Debit Card या ATM डिटेल्स दर्ज करें
अब आप अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड में जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे दर्ज करें अब आपका ATM Card 15 दिन के भीतर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।
15. टोकन नंबर याद रखिये
अब आपको एक टोकन में मिलेगा, जिसे आपको KYC Verification के लिए इस्तेमाल करना है।
16. KYC वेरिफिकेशन करें
उसके बाद आपको KYC Verification करनी है, जिसके लिए आपको start/schedule video call के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आप एसबीआई अधिकारी से कनेक्ट हो जाएंगे अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि करेगा आपकी live photo और pan card को कैप्चर किया जाएगा। आपसे लाइव वीडियो कॉल के दौरान ही आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको बैंक के अधिकारी को बताना होगा और इस समय आपको जारी किया गया टोकन नंबर भी आपकी KYC Verification में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कीजिए
इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर क्लिक करें पर्सनल बैंकिंग के सेक्शन में जाकर लॉगिन (login) करें। अब आपके सामने एक लॉगिन पेज new user Register here या activate डिस्प्ले होगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है username सिलेक्ट करके CIF नंबर भरें उसके बाद जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरके सबमिट कर दें।
इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना जानिए
Yono एप्लीकेशन के अंदर आ जाएं और existing user के ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब लॉगइन इंटरनेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको पहले बनाए गए username और password से लॉगिन करना है अब आपको 6 digits का pin क्रिएट कर लेना है। अब आप Yono application के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं
सबसे पहले आपको जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा कर लेना है जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, ऐड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी व ओरिजिनल कॉपी आदि। बैंक में जाकर कर्मचारी से जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म मांगना है और आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से भर देना है।
फोटो और KYC दस्तावेजों (पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ) की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है और फिर उसे बैंक अधिकारी के पास जमा कराना है। बैंक अधिकारी आपके फॉर्म को सत्यापित (verify) करके आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खोल देंगे। Bank Branch की तरह ही आप SBI के बैंक मित्र की सहायता से भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं।
एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
हर भारतीय नागरिक जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष है, वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता है इस खाते को खुलवाने के लिए निमानलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
आपका मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए। Zero Balance Account को एक single account के रूप में ही खोला जा सकता है।
जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे
Banking की भाषा में zero balance account को Basic Savings Bank Deposit Account lagte हैं, संक्षेप से इसे BSBDA कहा जाता है, इस अकाउंट के फायदे कुछ इस प्रकार हैं
- यदि आपके जीरो बैलेंस अकाउंट में कुछ भी राशि नहीं है, फिर भी ना तो कोई पेनल्टी लगती है और ना ही खाता बंद होता है।
- आपको जीरो बैलेंस अकाउंट में जमा पैसों पर उतनी ही ब्याज दर मिलती है, जितनी की सामान्य बचत खाते पर मिलती है, जिन लोगों की आमदनी कम है या कामकाजी महिलाओं के zero balance account (जीरो बैलेंस खाता) बहुत ही उपयोगी है।
जीरो बैलेंस अकाउंट की पाबंदियां
- आप एसबीआई जीरो बैलेंस खाता से महीने में ज्यादा से ज्यादा 4 बार ही पैसों को निकाल सकते हैं।
- एक महीने में कुल ₹10000 से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं।
- किसी एक समय पर अपने जीरो बैलेंस खाते में ₹50000 से ज्यादा नहीं रख सकते हैं।
- आप 1 साल में 2 लाख रुपए से ज्यादा का लेन-देन नहीं कर सकते।
- दूसरे बैंक के ATM की तरह ही एसबीआई बैंक के ATM में भी 4 से ज्यादा बार पैसे निकालने की अनुमति नहीं है
- Clearing/transfer/internet debits/RTGS/NEFT/branch cash withdrawal/standing instructions/EMI transaction पर भी ये नियम लागू होंगे।
- एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ दूसरा सामान्य saving account नहीं खुलवा सकते, अगर आपका एसबीआई में पहले से ही सामान्य बचत खाता (savings account) है, तो जीरो बैलेंस अकाउंट खुलने के 30 दिन के अंदर अंदर उसे बंद करना होगा।
इस आर्टिकल में हमने जाना कि एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन घर बैठे इस विषय पर हमने आर्टिकल में विस्तार से चर्चा की है। अगर आपको अभी भी कुछ समझ नहीं आया है या आप एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में कुछ और जानकारी जानना चाहते हैं तो आप आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़े –
एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें
जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन
गूगल का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है