हमारे देश में क्रिकेट बहुत पोपुलर गेम है और सबसे जादा खेलने वाला गेम भी छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को क्रिकेट बहुत पसंद करते है l वैसे हमे क्रिकेट के ज्यादातर रुल पता है लेकिन क्रिकेट में भी ऐसे Interesting Rules है जो बहुत ही कम लोगो को पता है इसकी बजह ये है कि काफी कभार ही इन रुल्स को फॉलो करने का समय आता है l
वर्तमान में 42 कानून हैं जो क्रिकेट खेल को खेलने के विषय में जानकारी देते हैं, जिनमें किसी टीम के जीतने तथा बल्लेबाज के आउट होने के तरीकों से लेकर पिच को तैयार करने तथा उसके रख-रखाव तक के सभी जानकारी शामिल है।
एमसीसी इंग्लैंड के लन्दन में स्थित एक निजी क्लब है लेकिन अब इस खेल का अधिकार इसके पास नहीं है हालांकि एमसीसी इस खेल के नियमों का कॉपीराइट अपने पास बरकरार रखे हुए है और केवल एमसीसी ही इन नियमों को बदल सकता है l
लेकिन आज के समय में क्रिकेट के नियमो में बदलाव ICC की सहमति से कर लिया जाता है l तो चलिए जानते है ऐसे कौन से नियम है जो बहुत कम लोगो को पता है.
Top 10 Interesting Rules In Cricket
1. Lost boll – यदि मैच के दौरान बॉल कही खो जाये तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है l ऐसे में बॉल को डेड माना जायेगा लेकिन बैट्समैन ने उस बॉल पर जितने रन लिए थे वो उसे मिलेंगे l .
2. Timeout– मैच के दौरान यदि एक खिलाड़ी का विकेट गिर जाता है लेकिन अगर दूसरा खिलाडी 3 मिनिट के अन्दर उसकी क्रीज़ पर नहीं पहुँचता तो फ़ील्डिंग टीम की अपील पर उसे आउट दिया जा सकता है l
3. Helmet connection – कैच पकड़ते वक्त यदि बॉल फील्डर के किसी भी प्रोटेक्टिव चीज जैसे हेलमेट , पेड से टकरा जाती है तो बैट्समैन को आउट नहीं दिया जा सकता है l
4. No appeal no out– आपने कई बार देखा होगा कि जब कोई बैट्समैन विकेट के पीछे कैच आउट या LPW आउट हो जाता है तो फ़ील्डिंग टीम अपील करती है l ये भी नियम अगर फील्डिंग टीम अपील नहीं करती तो अंपायर आउट नहीं दे सकते है l
5. Spider cam– यदि बैट्समैन के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर केम से टकरा जाती है तो उस बॉल को डेड बॉल माना जायेगा और बैट्समैन को कोई रन नहीं मिलेगा l
6. Out time -no bating no fielding– जब कोई खिलाड़ी इंजरी के कारण जितने समय ग्राउंड के बाहर रहता है उतने समय तक वह बैटिंग या बोलिंग नहीं कर सकता है l
7. Retired out– जब कोई बैट्समैन अंपायर की परमिशन के बिना रिटायर आउट होता है तो उसे रिटायर आउट माना जाता है l
8. Run from wicket keeper helmet– बैट्समैन के शॉट से निकली बॉल यदि विकेट के पीछे रखे विकेटकीपर के हेलमेट से टकरा जाती है तो बैट्समैन को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते है l
9. Handling Boll – जब कोई बैट्समैन जानबूझकर आउट होने से बचने के लिए बॉल को हाथ से दूर करता है तो उसे हैंडलिंग द बॉल नियम के कारण आउट दे दिया जाता है l
10. Umpires permission– यदि कोई खिलाडी अंपायर की परमिशन के बिना चोटिल या किसी दूसरे कारण से ग्राउंड के बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को 5 रन एक्स्ट्रा मिलते है l
Great Information for cricket lovers.
thanks
आजकल क्रिकेट ,पूरी दुनिया भर में काफी संख्या में लोग देखते है । काफी नियम तो आजकल छोटे छोटे बच्चे भी जानते है।लाईव्ह टेलेकास्ट और ब्राॅडकास्ट की वजह से क्रिकेट घर घर तक पहुँच गया है ।तकनीकी सहायता से सबकुछ सही जानकारी मिलना आम बात हो गई है।
सर् 1 बात बताइये की जब ओवर पूरा होता है उसके बाद बॉलर दूसरे छोर से गेंद बाजी करता हैं या बैट्समेन दूसरे छोर पर जाता है
Rajesh ji batsman ki creej change ho jati hai
Me bhi preshan hu is question se confusion
क्रिकेट में विकेट के सामने सर्किल से बाहर फील्डर राह
सकता है या नही
Nice info sir
क्रिकेट में रनर को ले सकते है
यदि विकेट को बॉल लगे और led लाइट जल जाए but गीली यदि ना गिरे तो आउट होता हैं या नही।
Very nice information about cricket
आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस जानकारी के लिए
कैच पकड़ने से पहले ही खिलाड़ी बाउंड्री को छू जाए उसके बाद अंदर आकर कैच पकड़ ले तो क्या वह आउट माना जाएगा?
नहीं