क्या आपको पता है क्रिकेट के 10 दिलचस्प नियम

हमारे देश में क्रिकेट बहुत पोपुलर गेम है और सबसे जादा खेलने वाला गेम भी छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को क्रिकेट बहुत पसंद करते है l वैसे हमे क्रिकेट के ज्यादातर रुल पता है लेकिन क्रिकेट में भी ऐसे Interesting Rules है जो बहुत ही कम लोगो को पता है इसकी बजह ये है कि काफी कभार ही इन रुल्स को फॉलो करने का समय आता है l

वर्तमान में 42 कानून हैं जो क्रिकेट खेल को खेलने के विषय में जानकारी देते हैं, जिनमें किसी टीम के जीतने तथा बल्लेबाज के आउट होने के तरीकों से लेकर पिच को तैयार करने तथा उसके रख-रखाव तक के सभी जानकारी शामिल है।

एमसीसी इंग्लैंड के लन्दन में स्थित एक निजी क्लब है लेकिन अब इस खेल का अधिकार इसके पास नहीं है हालांकि एमसीसी इस खेल के नियमों का कॉपीराइट अपने पास बरकरार रखे हुए है और केवल एमसीसी ही इन नियमों को बदल सकता है l

लेकिन आज के समय में क्रिकेट के नियमो में बदलाव ICC की सहमति से कर लिया जाता है l तो चलिए जानते है ऐसे कौन से नियम है जो बहुत कम लोगो को पता है.

Top 10 Interesting Rules In Cricket

1. Lost boll   यदि मैच के दौरान बॉल कही खो जाये तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है l ऐसे में बॉल को डेड माना जायेगा लेकिन बैट्समैन ने उस बॉल पर जितने रन लिए थे वो उसे मिलेंगे l  .

2. Timeout मैच के दौरान यदि एक खिलाड़ी का विकेट गिर जाता है लेकिन अगर दूसरा खिलाडी 3 मिनिट के अन्दर उसकी क्रीज़ पर नहीं पहुँचता तो फ़ील्डिंग टीम की अपील पर उसे आउट दिया जा सकता है l              

3. Helmet connection कैच पकड़ते वक्त यदि बॉल फील्डर के किसी भी प्रोटेक्टिव चीज जैसे हेलमेट , पेड से टकरा जाती है तो बैट्समैन को आउट नहीं दिया जा सकता है l

4. No appeal no out आपने कई बार देखा होगा कि जब कोई बैट्समैन विकेट के पीछे कैच आउट या LPW आउट हो जाता है तो फ़ील्डिंग टीम अपील करती है l ये भी नियम अगर फील्डिंग टीम अपील नहीं करती तो अंपायर आउट नहीं दे सकते है l 

5. Spider cam– यदि बैट्समैन के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर केम से टकरा जाती है तो उस बॉल को डेड बॉल माना जायेगा और बैट्समैन को कोई रन नहीं मिलेगा l 

6. Out time -no bating no fielding जब कोई खिलाड़ी इंजरी के कारण जितने समय ग्राउंड के बाहर रहता है उतने समय तक वह बैटिंग या बोलिंग नहीं कर सकता है l 

7. Retired out– जब कोई बैट्समैन अंपायर की परमिशन के बिना रिटायर आउट होता है तो उसे रिटायर आउट माना जाता है l 

8. Run from wicket keeper helmetबैट्समैन के शॉट से निकली बॉल यदि विकेट के पीछे रखे विकेटकीपर के हेलमेट से टकरा जाती है तो बैट्समैन को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते है l 

9. Handling Boll – जब कोई बैट्समैन जानबूझकर आउट होने से बचने के लिए बॉल को हाथ से दूर करता है तो उसे हैंडलिंग द बॉल नियम के कारण आउट दे दिया जाता है l

10. Umpires permission– यदि कोई खिलाडी अंपायर की परमिशन के बिना चोटिल या किसी दूसरे कारण से ग्राउंड के बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को 5 रन एक्स्ट्रा मिलते है l  

Previous articlePaypal Account कैसे बनाये और वेरीफाई कैसे करे पूरी जानकारी
Next articleकिसी भी वेबसाइट की Income Traffic और Alexa Rank कैसे पता करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

14 COMMENTS

  1. आजकल क्रिकेट ,पूरी दुनिया भर में काफी संख्या में लोग देखते है । काफी नियम तो आजकल छोटे छोटे बच्चे भी जानते है।लाईव्ह टेलेकास्ट और ब्राॅडकास्ट की वजह से क्रिकेट घर घर तक पहुँच गया है ।तकनीकी सहायता से सबकुछ सही जानकारी मिलना आम बात हो गई है।

  2. सर् 1 बात बताइये की जब ओवर पूरा होता है उसके बाद बॉलर दूसरे छोर से गेंद बाजी करता हैं या बैट्समेन दूसरे छोर पर जाता है

  3. क्रिकेट में विकेट के सामने सर्किल से बाहर फील्डर राह
    सकता है या नही

  4. यदि विकेट को बॉल लगे और led लाइट जल जाए but गीली यदि ना गिरे तो आउट होता हैं या नही।

  5. कैच पकड़ने से पहले ही खिलाड़ी बाउंड्री को छू जाए उसके बाद अंदर आकर कैच पकड़ ले तो क्या वह आउट माना जाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here