Adsense Auto Ads क्या है तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Google Adsense के एक छोटे से अपडेट के बारे में जिसे गूगल ने हालही में अपडेट किया है अगर आप एक ब्लॉगर हैं या कोई सेल्फ होस्टेड वेबसाइट चलाते है तो आप इस अपडेट से अपनी इनकम को और भी बढ़ा सकते हैं. तो ये आखिर Adsense Auto Ads क्या होता है और इसे क्यों प्रयोग करना चाहिए या नहीं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
अगर आपने अपनी वेबसाइट को Google Adsense से मोनेटाइज किया हुआ है तो आप भी वो हर तरीका अपनाते होंगे जिससे आपको आपकी वेबसाइट से ज्यादा इनकम जेनरेट हो सके. इसके लिए लोग बहुत से प्रयोग करते हैं जैसे बेनर Ads लगाना, ऊपर नीचे, टॉप में या बॉटम में ऐसी कौन सी जगह लगाये जिससे ब्लॉगर को ज्यादा से रेवेन्यू मिल सके तो ब्लॉगर के मन में यही सब चलता रहता है लेकिन गूगल का हालही का अपडेट ऐसे ब्लॉगर की काफी मदद कर सकता है जो अपने ब्लॉग से ज्यादा इनकम अर्न करना चाहते हैं.
Adsense Auto Ads क्या है
आपको बता दे कि करीब 1 डेढ़ साल पहले यह नियम था कि आप एक पेज पर Google Adsense के तीन से ज्यादा Ads Units नहीं लगा सकते हैं हालाकि अब इस नियम को बदल दिया गया है अब आप एक पेज में तीन से ज्यादा Ads Units लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पेज में पर्याप्त कंटेंट होना चाहिए. अगर आपका कंटेंट कम है और Google Adsense के Ads ज्यादा है तो आपके अकाउंट पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता था या फिर अकाउंट को डिसएबल कर सकते थे. लेकिन अब इस समस्या का समाधान गूगल ने कर दिया है.
गूगल ने अपने Adsense प्रोडक्ट में अपडेट किया है जो Adsense Auto Ads के नाम से जाना जा रहा है वैसे तो गूगल ने इसके बारे में सभी एडसेंस अकाउंट में अपडेट कर दिया है लेकिन बहुत से ब्लॉगर अभी भी इसके बारे में नहीं जान पा रहे है तो आपको बता दे कि यह एक स्वचालित विज्ञापन होगा जो आपकी वेबसाइट आपके कंटेंट के हिसाब गूगल खुद Ads को प्लेस करेगा तो ये Adsense Auto Ads कैसे काम करेगा चलिए जानते हैं.
Adsense Auto Ads कैसे काम करेगा
अब तक आप जान गए होंगे कि Adsense Auto Ads क्या है अब जानते है ये कैसे काम करेगा तो पेज या पोस्ट पर Ads लगाने की समस्यायों का समाधान गूगल ने Adsense Auto Ads लांच करके खुद ही कर दिया है. यह एक Auto Ads सिस्टम है जिसकी Ads Units को आपको मात्र जनरेट करना है इसमें आपको कोई भी अलग अलग Ads Units जनरेट करने की जरुरत नहीं है.
इसमें आपको एक कोड मिलेगा जिसे आपको अपने वेबसाइट के हैडर या फूटर कहीं पर भी एक बार पेस्ट कर देना है इसके बाद बाकि का काम आपको Google पर छोड़ देना है Google आपके वेबसाइट को एनालाइज करेगा कि आपकी वेबसाइट पर किस तरह का कंटेंट है और आपकी वेबसाइट पर किस तरह से Auto Ads को दिखाना बेहतर रहेगा और एक पोस्ट पर कितने एड्स यूनिट लगाना है ये भी Google खुद करेगा एक बार एनालाइज करने के बाद Google आपके पोस्ट या पेज पर जगह जगह Auto Ads प्लेस कर देगा.
Adsense Auto Ads कैसे सेट करे
अगर आप एक ब्लॉगर है तो Adsense में Ads Unit बनाकर Ads कैसे प्लेस करते हैं यह आप अच्छी तरह से जानते होंगे. आपको बता दे कि Adsense Auto Ads सेट करना भी बहुत आसान काम है अगर आपको इसे प्लेस करने में दिक्कत आ रही है हम आपको इमेज के साथ स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश करेंगे जिससे आपको जल्दी समझ में आ जाए तो चलिए जानते हैं.
सबसे पहले आपको Adsense अकाउंट के My Ads ऑप्शन पर जाना है इसके बाद आपको नीचे Auto Ads का ऑप्शन दिखाई देगा सिंपल आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहे Get Started पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको Ads के फॉर्मेट सेलेक्ट करने के लिए कहाँ जायेगा तो आप जिस तरह के Ads लगवाना चाहते है उन सभी को इनेबल कर दे. इनेबल करने के बाद लेफ्ट साइड में राईट क्लिक करने के बाद सेव कर लेना है.
अब आपको एक कोड दिया जायेगा जिसे आपको अपने वेबसाइट के हैडर या फूटर कहीं पर भी एक जगह पेस्ट कर देना है तो कोड पेस्ट करने का काम आपने पहले भी किया होगा इसलिए ये काम आप आसानी से कर सकते हैं.
जैसे ही आप इस कोड को वेबसाइट के हैडर या फूटर कहीं पर भी एक जगह पेस्ट कर देंगे तो ads को दिखने में 15 से 20 मिनिट का समय लगेगा इसलिए कोड पेस्ट करने के बाद आपको थोड़ा सा इन्तजार करना पड़ेगा. तो इस तरह से आप Auto Ads को सेट कर सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि Adsense Auto Ads क्या है या Adsense Auto Ads क्या होता है और कैसे सेट करे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Auto Ads के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल गयी होगी. वैसे इस ads सिस्टम को लेकर कहा जा रहा है कि इसे प्लेस करने से पहले से 20% तक इनकम बढ़ सकती है लेकिन अभी इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि ये सिस्टम अभी नया है लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीत जायेंगे आपको इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़े –
- दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी
- किसी भी फोन की छिपी हुई डिटेल कैसे निकाले इस ट्रिक से
- खराब SD Card से Data को रिकवर कैसे करे
Bahut achhaa article hai sir. Explained information dene ke liye Thanks. Maine bhi isi Topic par English Blog par Post likha hai ek baar awashya padhe
nice post
बहुत ही अछि jankari share की है सर आपने धन्यवाद
Nice article excellent post par sir auto ads ko perfect konsi jagh hai
Great Post Aap ne bahut achche se smjhaya thank you for sharing
Very Nice Information
👌👌👌👌👌👌👌
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Thank You
auto ads lga liye hai lekin kisi bhi post me ads show nhi ho rhe hai..kya karu
adsense auto ads show होने में थोड़ा समय लगता है आप इन्तजार कीजिये
Google Auto Ads हमारे कुछ पोस्ट में नहीं शो हो रहा है कृपया कोई सुझाव दिजिए।
sir me aapko pichale 6 mahine se follow kar rha hun
mene aapse bahut knowledge hasil kiya hai.
useful jankari dene thanks sir.
sir please meri yah post check kare or bataye kya improve karu.
thank you so much sir😊
I love this site Bhai, every post is perfect to help beginners for Blogging
Yes It is Best Website….
Thank`s
Very nice very informative
nice
Badiya jaankari di hai sir aapne